Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने निर्वाचन सम्बंधित नोडल अधिकारीयों की ली बैठक , निर्वाचन कार्यों मे लापरवाही कतई न करने के शख्त निर्देश ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री सिंह निर्वाचन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता दें, आयोग के दिशा निर्देश अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी कार्रवाई समय-सीमा पूर्ण करें,यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह मंगलवार को कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु कैलेंडर बनाकर निर्वाचन कार्यो में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर निर्वाचन की बारीकियों से अवगत करवाए  बैठक में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सत्येंद्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर किरण बरवडे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे , कलेक्टर ने निर्देश दिए की बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ है, उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सुविधा मुहैया करवाने हेतु सूचीबद्ध कर जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करवाएं, निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु शासकीय सेवकों के पूर्व में तैयार किए डेटाबेस में यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी का स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति या नवीन पदस्थापना हुई हो या किसी प्रकार की त्रुटी हो तो आगामी तीन दिवस में डेटाबेस अद्यतन कर जानकारी एनआईसी को भेजें , कलेक्टर ने विभागवार लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तीव्र गति से निराकरण किया जाए, किसी भी विभाग की शिकायत अनावश्यक बिना कार्यवाही के लंबित नहीं रहे। उन्होंने समय-सीमा के लंबित पत्रों की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पत्रों का निराकरण करते हुए जवाब उत्तरा पोर्टल पर दर्ज करने तथा जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!