Connect with us

RATLAM

स्वीप प्लान अंतर्गत जिले में संचालित हो रही है विभिन्न गतिविधियां~~घुमंतू  समुदायों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 15 सितंबर से~~खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही

Published

on

स्वीप प्लान अंतर्गत जिले में संचालित हो रही है विभिन्न गतिविधियां

रतलाम 14 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में रतलाम जिला अंतर्गत स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है जिनका मतदान प्रतिशत राज्य स्तर के औसत मतदान के प्रतिशत से कम रहा है।

ऐसे मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक कर मतदान अपील करने हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से बूथ चौपाल, यूथ चला बूथ, महा हस्ताक्षर अभियान व एक पौधा लोकतंत्र के नाम जैसी गतिविधि नियमित आयोजित हो रही है। शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब बनाए जाकर चुनाव पाठशाला के द्वारा शिक्षकों व विधार्थियों द्वारा मतदान अपील की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन में महिलाओं की सहभागिता अधिकतम किए जाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जायका लोकतंत्र का, दादी-नानी सम्मेलन, मतदान शपथ व अन्य आयोजन संचालित किए जा रहे है।

घुमंतू  समुदायों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 15 सितंबर से

रतलाम 14 सितंबर 2023/ जिले में घुमंतु अर्द्ध घुमंतु समुदायों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 15 सितंबर से किया जा रहा है विमुक्त घुमंतु  अर्द्ध घुमंतु समुदाय की योजनाओ के निराकरण एवम जाति प्रमाण पत्र, फेरी प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री आवास,स्वरोजगार योजनाएं, कौशल विकास योजना, पात्रता पर्ची,सीमांकन,नामांतरण/बटवारा प्रकरण, स्वास्थ्य,शिक्षा,आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन इत्यादि के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे है।

शिविर में विमुक्त घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु समुदाय को विभाग की शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना, आईटीआई के माध्यम से कौशल कला एवं रोजगार सुदृढ़ीकरण योजना आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उक्त समुदाय के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, राशनकार्ड तथा समग्र आईडी बनवाने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जैसे विषय हेतु जानकारी प्रदाय की जाना है।

उक्त शिविर का आयोजन 15 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय आलोट, 20 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय जावरा, 21 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय सैलाना, 22 सितंबर को जनपद पंचायत कार्यालय पिपलौदा एवम  26 सितम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय रतलाम में किया जाना है।


खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही

रतलाम 14 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में  खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध लागातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आम जन को अच्छे से अच्छा एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। आज भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवम् ज्योति बघेल द्वारा कार्यवाही करते हुए कसेरा बाज़ार रतलाम स्थित मंगलम फूड एंटरप्राइजेस से गोपीश्री घी और वातुला गाय के घी के नमूने लिए गए।इसके बाद जावरा में लक्ष्मीबाई रोड़ स्थित नफीस बेकरी और महावीर कालोनी स्थित फाइन बेकरी का निरीक्षण कर दोनों संस्थानो से टोस्ट के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।  जहा से जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।साथ ही दोनों संस्थानों में  नियमानुसार स्वच्छता नहीं पाए जाने पर  स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए  एवम् सुधार पत्र जारी किए गए यदि अगले चौदह दिनों में सुधार कर जवाब प्रस्तुत नहीं करते ही हैं तो खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।

गेनी तालाब से होगी 180 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता निर्मित

रतलाम 14 सितंबर 2023/ जिले में जल संसाधन विभाग अर्न्तगत  सैलाना में नवनिर्मित गैनी सिंचाई तालाब योजना की प्रशासकीय स्वीकृति  जल संसाधन विभाग ‘व्दारा राशि रूपये 325.11 लाख एवं रूपांकित सिंचाई क्षमता 180 हैक्टर की प्राप्त हुई। योजना का निर्माण कार्य जून 2023 में पूर्ण किया गया। गैनी सिंचाई तालाब योजना में प्रथम बार वर्ष 2023-24 में पूर्ण जलस्तर तक जलभराव हो गया है जिससे इस वर्ष क्षैत्र के कृषकों को रबी सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

गैनी तालाब योजना से क्षैत्र के चार ग्राम तालाबबोर्डी, भिलान, राठेला बोर्डी, गैनी, तालाब बोर्डी की 180 हैक्टर क्षैत्र की भूमि सिंचित हो सकेगी।  योजना से 118 कृषक परिवारो को आगामी रबी सीजन में सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा जिससे क्षैत्र के कृषक जो पूर्व में परम्परागत खेती करते थे, उसके स्थान पर कृषक  उद्यानिकी फसलो का भी लाभ उठा सकेगें। उक्त नवीन सिंचाई तालाब योजना से स्थानीय डूब क्षैत्र के कृषक परिवारो को मछली पालन का भी लाभ मिलेगा।  साथ ही आस-पास के क्षैत्रो में भू-जल का स्तर भी सुधरेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा11 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद12 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ14 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ15 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!