Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – जोबट जन आशीर्वाद यात्रा का जगह – जगह हुआ स्वागत , केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिले के ग्राम आम्बुआ में आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री जी सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि वे प्रदेश की बहनो के भाई, बेटा-बेटियांे के मामा तथा जनता के सेवक है। उन्होने प्रदेश की जनता के हर वर्ग के लिये अनेक जनकल्याणकारी योजनाए चलाई है, और उन योजनाओं से प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव नजर आ रहा है यह बात केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को अलीराजपुर जिले के आम्बुआ में आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा केन्द्र व राज्य सरकार के नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है। देश व प्रदेश की सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता के जीवन स्तर को उॅचा उठाना और इसी के लिये ही बहनों, भाईयों, माता-पिता, बेटा-बेटियों के लिये अनेक योजनाऐं संचालित की जा रही है , उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की भारत में विशेष पहचान है, आदिवासी समाज का सृष्टि विकास से लेकर आज तक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आदिवासी समाज के पूर्वजों ने सृष्टि के प्रत्येक मानव मात्र को प्रकृति विकास का रास्ता दिखाने का काम किया है। जनजातीय समाज के विकास हेतु केन्द्र और प्रदेश सरकार ने विकास के लिए अनेक कदम बढाए है। केन्द्र सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाने का निर्णय लेकर आदिवासी समाज के जननायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। भगवान बिरसा मुंडा 140 करोड भारतीयों के भगवान है। रानी दुर्गावती सहित आदिवासी समाज के जननायकों का बलिदान सदैव याद रहेगा। उन्होंने कहा प्रदेष सरकार ने क्षेत्र के विकास हेतु बिजली, सडक, पानी, शिक्षा के लिए गांव-गांव विद्यालय से क्षेत्र के सर्वागीण विकास हेतु विशेष प्रयास किये है। पेसा कानून के माध्यम से जनजातीय समाज को अधिकार संपन्न बनाया गया। केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के विकास हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, लाडली बहना योजना से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल क्षेत्र के विकास में नया अलख जगाएंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया का पुष्पमाला, तीर धनुष, आदिवासी जेकेट, आदिवासी गुडिया का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया , कार्यक्रम में म.प्र. के जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, इन्दौर सांसद श्री शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोंलकी, इन्दौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री कैलाश चावला, श्री नागरसिंह चौहान, श्री विशाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, श्री किशोर शाह सहित अन्य गणमान्यजन जनप्रतिनिधिनिगण एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!