Connect with us

RATLAM

विकास रथों के माध्यम से लोगों को मिल रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी~~हितग्राहियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं रुके अभियान संचालित कर किया जा रहा ई-केवाईसी कार्य~~खुशियों की दास्‍तां गांव में 66 लाख 15 हजार रूपये की लागत से उच्च स्तरीय टंकी एवं जल वितरण नेटवर्क का किया निर्माण गोठड़ा के बाशिंदों को मिली जल समस्या से निजात ग्रामीणजन प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद~~

Published

on

विकास रथों के माध्यम से लोगों को मिल रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी

रतलाम 20 सितम्बर 2023/ गुरुवार को रतलाम के शहरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 32 दो बत्ती चौराहा, फ्रीगंज रोड, दिलबहार चौराहा, महाराजा सज्जनसिंह प्रतिमा, वार्ड क्र 34 के फव्वारा चौक से कान्वेंट स्कूल, लाडली लक्ष्मी पथ, टीआईटी रोड से गीता मंदिर रोड तथा वार्ड क्र. 36 के रतलाम विकास प्राधिकरण से गुलाब चक्कर, राम बाग, वकील कालोनी, कालिका माता, गुलमोहर कालोनी, कोर्ट तिराहा, जावरा क्षेत्र के ग्राम ललियाना, बडावदी, गढगढिया, राजाखेडी, रेवास, भूतेडा, लालाखेडा आदि क्षेत्रों तथा सैलाना विकासखण्ड के ग्राम कचारी, कदमाला, पाटडी, पूना पडाव, भडकिया, अडुपाडा, कुआंझागर, परनाला, बांकी, पडावपीला, रामपुरिया गुजरान, रामपुरिया भिलान आदि क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बुधवार को शहरी क्षेत्र रतलाम के वार्ड क्रमांक 45 के बजाज खाना, तोपखाना, लोहार रोड, गौशाला रोड एवं वार्ड क्रमांक 49 के शहीद चौक से रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, डालुमोदी बाजार, रंगरेज रोड, श्री गणेश देवरी, नीमचौक, लोहार रोड, ब्राहम्णों का वास क्षेत्र में विकास रथ के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम दोलतपुरा, नयाखेडा, निनामा का टापरा, जाम्बुकुडी, बखतपुराकला, बरडा, डुंगरपुंजा, घोडापल्ला, जुनीसुनारी, खाखरापाडा, नई सुनारी, केलदा, महुडीपाडा, जामदा भीलान, गुंजा, कचारी आदि क्षेत्रों में विकास रथ द्वारा जानकारी दी गई। जावरा ब्लॉक के ग्राम नीमन, सादाखेडी,पाताखेडी, सरसी, डोडियाना, केरवासा, उपलई आदि क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से वीडियो दिखाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

हितग्राहियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं रुके

अभियान संचालित कर किया जा रहा ई-केवाईसी कार्य

रतलाम 20 सितम्बर 2023/ सामाजिक सुरक्षा पेंशन किसी की रुके नहीं इसके लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में अब तक 65632 हितग्राहियों की पेंशन ई केवाईसी पूर्ण की जा चुकी है। जिले में 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है। शीघ्र ही शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

शासन द्वारा निर्धन वर्गों के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में कई बार बैंक में ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर पेंशन राशि हितग्राही के खाते में नहीं आ पाती है। इसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हितग्राहियों की ई केवाईसी का कार्य व्यापक स्तर पर अभियान संचालित करके पूर्ण किया जाए।

अब तक के जिले के जनपद पंचायत आलोट में 10 हजार 443 हितग्राहियों की ईकेवाईसी पूर्ण की जा चुकी है। इसी प्रकार बाजना के 5 हजार 387, जावरा के 8 हजार 273, पिपलोदा के 6 हजार 758, रतलाम के  13 हजार 112, जनपद पंचायत सैलाना के 6 हजार 770, नगर निगम रतलाम के 7 हजार 125, नगर पालिका जावरा के 2 हजार 775, नगर परिषद आलोट के 1 हजार 546, नगर परिषद बड़ौदा के 504, नगर परिषद नामली के 508, नगर परिषद पिपलोदा के 661, नगर परिषद सैलाना के 552, नगर परिषद ताल के 726 तथा नगर परिषद धामनोद के 492 हितग्राहियों की ई केवाईसी की जा चुकी है।

खुशियों की दास्‍तां

गांव में 66 लाख 15 हजार रूपये की लागत से उच्च स्तरीय

टंकी एवं जल वितरण नेटवर्क का किया निर्माण

गोठड़ा के बाशिंदों को मिली जल समस्या से निजात

ग्रामीणजन प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद

रतलाम 20 सितम्बर 2023/ रतलाम जिला अब ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ रहा है। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा हर घर को मिले जल, इसके लिए “जल जीवन मिशन” चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से अब ग्रामीणों क्षेत्रों में जहां पहले कभी पानी लाने के लिए कई कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था, लेकिन “जल जीवन मिशन” के माध्यम से अब घरों नल के माध्यम से पानी आ रहा है। जल जीवन मिशन की योजना से बहुत खुश है। ग्राम की कस्तूरीबाई ने बताया पहले हमारा  दो-तीन घटे से अधिक समय पानी लाने में निकल जाता था। हमें बहुत तकलीफ होती थी। पानी भरने के लिए सुबह जल्दी जागना पड़ता था किंतु जल जीवन मिशन की योजना हमारे लिए बहुत बड़ा सहारा बनी।

जल जीवन मिशन के माध्यम से इसी कड़ी में जावरा विकासखण्ड के ग्राम गोठड़ा जिसकी दूरी जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर है। आत्मनिर्भरता की श्रृंखला में शामिल हो चुका है। ग्राम में एक समय ऐसा था, जब प्राकृतिक संसाधनो की कमी के कारण ग्राम में पेयजल का अभाव रहता था। ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का कियान्वयन लो. स्वा. यां. विभाग के माध्यम से ग्राम में किया गया। वर्तमान में ग्राम के सभी परिवारों को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल मिल रहा है।

ग्राम संरपच श्रीमती रमाकुंवर पति रणजीत सिंग राठौड़ ने बताया कि सभी परिवारों को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल मिलने से ग्राम में सभी ग्रामवासी बहुत खुश है। योजना के आने के पूर्व खेतो से, निजी नलकुप एवं हेडपंप से पानी भरना पड़ता था। इस काम  के लिये बहुत समय व्यर्थ चला जाता था। बच्चे भी पानी भरने में लग जाते थे, इस वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते थे एवं शारीरिक परिश्रम करना पडता था। अब नल के माध्यम से ग्राम के प्रत्येक घर मे पानी मिल रहा है।

उपयंत्री श्री इरफान अली खान ने  बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत  66 लाख  15 हजार  रूपये की लागत की योजना तैयार की गई। ग्राम में 75 हजार लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी, 20 हजार लीटर क्षमता के सम्पवेल का निर्माण किया गया। लगभग 2600  मीटर के विभिन्न व्यास की पाईप लाईन बिछाई गई है। ग्राम के सभी 258  घरों  में कनेक्शन लगाए गए हैं, जिससे ग्राम के सभी घरो तक शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होना प्रारंभ हो गया है। ग्राम में स्त्रौतो में पर्याप्त पेयजल की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुये ग्राम मे निर्मित कुए के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जा रही  है।

जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं  पेयजल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से हस्तांतरित हर घर नल से जल योजना संचालित की जा रही है समय- पर जलकर वसूली हेतु प्रेरित करते ताकि योजना का का संचालन संधारण आसानी से किया जा सके। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर तकनीकी मार्गदर्शन किया जा रहा है। साथ ही जल सरंक्षण, संर्वधन एवं पानी बचाव के तरीको तथा पेयजल समितियों के सशक्तिकरण के उद्देश्‍य से समय समय पर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम किये जाते है। नल जल योजना से हर घर में पानी पहुंचाने का काम नल चालाक श्री सत्यनारायणजी सुबह 4:30 बजे उठकर टंकी भरते हैं अलग-अलग मोहल्ले को पानी पहुंचाने के लिए योजना में लगे 13 वाल को ऑपरेट करते हुए प्रतिदिन हर घर को एक घंटा जल प्रदाय करते हैं।

घुमंतु एवम अर्द्ध घुमंतु समुदाय के लिए जावार में शिविर आयोजित

रतलाम 20 सितम्बर 2023/  जनपद पंचायत कार्यालय जावरा में 20 सितम्बर को विमुक्त घुमंतु एवम अर्द्ध घुमंतु समुदाय की योजनाओ के निराकरण, जाति प्रमाण पत्र, फेरी प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास,स्वरोजगार योजनाएं, कौशल विकास योजना, पात्रता पर्ची, सीमांकन, नामांतरण] बटवारा प्रकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन इत्यादि के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।

पिछडा वर्ग विभाग निरीक्षक श्रीमती रश्मि तिवारी ने बताया कि शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विमुक्त घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु समुदाय को विभाग की शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना, आईटीआई के माध्यम से कौशल कला एवं रोजगार सुदृढ़ीकरण योजना आदि के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त शिविर अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र हेतु 1, स्वरोजगार 6, सीमांकन 1, पट्टे हेतु 21, बीपीएल कार्ड हेतु 3, फेरी प्रमाण पत्र हेतु 3, उज्जवला योजना हेतु 2, प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 3, एवम सर्पदंश आर्थिक सहायता हेतु 1 आवेदन प्राप्त हुए है।

एमपी टास्क पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन के संबंध मे प्रक्रिया संशोधित

रतलाम 20 सितम्बर 2023/ जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत एमपी टास्क पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति महाविद्यालय के आवेदन एवं भुगतान की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। अब नवीन प्रक्रिया में आवेदनों की स्वीकृति हेतु आधार आधारित ओटीपी अनिवार्य किया गया है।

सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि एमपी टास्क पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 से आवेदनों के सत्यापन एवं स्वीकृत की प्रक्रिया संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी या शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किए जाने की सुविधा उपलब्ध है। नवीन प्रक्रिया में आवेदनों की स्वीकृति हेतु आधार आधारित ओटीपी अनिवार्य किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से एमपी टास्क पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति महाविद्यालय के लिए नोडल एवं समस्त शासकीय महाविद्यालय से प्राइवेट महाविद्यालय को मैप किया जाना है। पोर्टल पर नोडल शैक्षणिक संस्थानों से प्राइवेट संस्थानों की मैपिंग की सुविधा उपलब्ध है।

विधानसभा निर्वाचन की दृष्टिगत सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में संशोधन

रतलाम 20 सितम्बर 2023/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पूर्व में नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों के आदेश में संशोधन किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी किए गए संशोधित आदेश के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के सेक्टर क्रमांक 9 के लिए प्राचार्य श्री जितेंद्र जोशी, सेक्टर क्रमांक 15 के लिए प्राचार्य श्री हीरालाल डामर, सेक्टर क्रमांक 24 के लिए प्राचार्य श्री गोपाल चौहान, सेक्टर क्रमांक 25 के लिए प्राचार्य श्री कमलेश कड़ेला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के सेक्टर क्रमांक 14 के लिए प्राचार्य श्री मनोज कुमार खत्री, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के सेक्टर क्रमांक 3 के लिए सहायक यंत्री श्री शुभम सोनी, सेक्टर क्रमांक 12 के लिए उपयंत्री श्री लोकेश कुमार विजय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के सेक्टर क्रमांक 2 के लिए उपयंत्री श्री संजीव सोनी, सेक्टर क्रमांक 8 के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुंदरलाल सरोज, सेक्टर क्रमांक 14 के लिए प्राचार्य श्री गिरधारीलाल आर्य, सेक्टर क्रमांक 15 के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री गोविंद भूरिया, सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इसके अलावा रिजर्व में उपयंत्री श्री सुमित सिसोदिया, प्राचार्य श्री श्रवण कुमार भावसार, प्राचार्य श्री संजय निर्मल प्रसाद, उपयंत्री जल संसाधन श्री महेंद्र प्रजापत, प्राचार्य श्री रमेशचंद्र सांसरी, प्राचार्य श्री राजेंद्र कुमार बोस, उद्यानिकी विकास अधिकारी श्री श्यामलाल सोलंकी रखे गए हैं।

मतगणना स्थल पर भोजन व्यवस्था के लिए 25 सितंबर तक निविदाएं आमंत्रित

रतलाम 20 सितम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न लगभग 900 अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को चाय, नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिष्ठित होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसाईयों से दरे आमंत्रित की गई है। आगामी 25 सितंबर की दोपहर 3:00 बजे तक निविदाएं कलेक्टर कार्यालय खाद्य रतलाम के कक्ष क्रमांक 116 में आमंत्रित की गई है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!