Connect with us

झाबुआ

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के लिए पूर्व कलेक्टरों को भेजा आमंत्रण’ ’जिले के 250 प्रतिनिधि होंगे शामिल’ होगा सम्मान समारोह’

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के लिए पूर्व कलेक्टरों को भेजा आमंत्रण’
’जिले के 250 प्रतिनिधि होंगे शामिल’
होगा सम्मान समारोह’

झाबुआ – सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन, पेंशनर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, सामाजिक न्याय विभाग एवं नगर पालिका के सहयोग से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा इसकी कार्य योजना बनाने के लिए  बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होकर सभी शहर के वरिष्ठजनों ने अपने-अपने सुझाव रखें जिले के पूर्व कलेक्टर जो सेवानिवृत हो गए हैं उन्हें इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया है साथ ही जिले के लगभग 250 प्रतिनिधि इसमें भाग लेने झाबुआ आ रहे हैं 75 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वास्थ्य ,शिक्षा ,पर्यावरण एवं जागरूकता का कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का इस आयोजन के माध्यम से सम्मान किया जाएगा ।

उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों ने अपने-अपने विचार रखकर कार्यक्रम को आकर्षित बनाने का निर्णय लिया है इस आयोजन में झाबुआ रामा ,मेघनगर ,थांदला ,पेटलावद,राणापुर के वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है झाबुआ शहर के 25 समाजो से संपर्क कर उनके भी वरिष्ठ जनों को इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित होने वाले इस आयोजन में 75 वर्ष से ऊपर के लगभग 50 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा साथ ही अनेक विषयों पर विशिष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ जनों को इसमें सम्मानित करने की योजना बना ली गई है इस आयोजन के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है जो यह पूरा कार्य संपादित करेगी

विशेष कलाकार करेंगे मनोरंजन
कार्यक्रम के समन्वयक जयंत बैरागी एवम शरत चंद्र शास्त्री ने बताया कि 1अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे वरिष्ठ नागरिकों के लिए चाय नाश्ता एवं दोपहर 2.00 बजे उनके लिए भोजन का विशेष आयोजन किया जा रहा है साथी कार्यक्रम के दौरान इन सभी के लिए मनोरंजन के लिए बाहर से कलाकारों को भी बुलाया जा रहा है कोशिश की जा रही ही की जिले का भगोरिया नृत्य को भी शामिल किया जा सके।जिले के पूर्व कलेक्टर आशीष सक्सेना ,जयश्री कियावत,राजकुमार पाठक, वीजी धर्माधिकारी, रायपुर कमिश्नर बृजेश मिश्रा से संपर्क किया जा रहा है अनेक पूर्व कलेक्टरों ने इस आयोजन में आने का आश्वासन भी दिया है साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की है

कलेक्टर एसपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल’
सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एवं अजय रामावत ने बताया कि 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस की पूरी रूपरेखा बनाने के बाद सामाजिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक आगम जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़ से भेंट करके इस आयोजन में आने का निमंत्रण देने के साथ-साथ उन्हें इस आयोजन संबंधी पुरी बातों को से अवगत कराएगा साथी उनसे भी

महत्वपूर्ण सुझाव लेकर इस आयोजन में शामिल करेंगे की योजना बनायेगे
इस बैठक के दौरान डॉ के के त्रिवेदी ,एम फुल फुलपगारो ,कोमल सिंह कुशवाहा ,विनोद जायसवाल, गोपाल सिंह चौहान, जगदीश टेलर, राजेंद्र ट्रेलर ,पुरुषोत्तम ताम्रकार, सुभाष दुबे ,नाथूलाल पाटीदार, हरि पटेल, रतन सिंह राठौड़ ,राजकुमार पाटीदार , जयवीर सिंह भदोरिया ,श्याम जोशी ,गजेंद्र चंद्रावत,पी डी रायपुरिया, कुलदीप पवार, मधुसूदन शर्मा, सुनील चैहान, पूर्व प्राचार्य एम,एस खुराना, हरीश लाल शाह आम्रपाली, भेरू सिंह चौहान तरंग, शरद शास्त्री उपस्थित थे इन सभी ने अपने-अपने सुझाव इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रखें  संचालन कार्यक्रम के संयोजक जयंत बैरागी जी ने किया अंत में आभार प्रदर्शन हरीश लालशाह आम्रपाली ने व्यक्त किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा5 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद6 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ7 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ9 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!