Connect with us

झाबुआ

खेलो एमपी यूथ योजना में जिला स्तरीय स्पर्धाओं का आयोजन

Published

on


मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न खेलों का आयोजन खेलो एमपी यूथ योजना के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें ब्लॉक स्तरों पर चयन स्पर्धा की गई और चयनित प्रतिभावान बच्चों को जिले स्तर की खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागिता करने का अवसर मिला। इसी कड़ी में झाबुआ में जिले स्तर की विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें योग और शतरंज खेल का आयोजन पुलिस सामुदायिक भवन डीआरपी लाइन में ‌किया गया। योग एवं शतरंज खेल की प्रभारी डॉ. अर्चना राठौर ने दोनों खेलों का यहां खेलों का आयोजन करवाया। शतरंज के चीफ ऑर्बिटर गौरव चतुर्वेदी तथा निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नरेंद्र चतुर्वेदी ने निभाई तथा योग में निर्णायक की भूमिका डॉ. अर्चना राठौर एवं तलावली हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य मानसिंह बामनिया ने निभाई। जिले स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को पुलिस विभाग के आरआई अखिलेश राय ने मेडल पहनाकर सम्मानित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शतरंज में प्रथम स्थान आयुष्मान दवे झाबुआ,द्वितीय स्थान प्रणव विश्वास थांदला, सक्षम अग्रवाल पेटलावद, तथा चतुर्थ स्थान यशपाल रामा से थे।शतरंज में बालिकाओं में प्रथम स्थान अविका चौहान, द्वितीय स्थान हितेषी मेहता तृतीय स्थान जेनिशा, शर्मा तथा चतुर्थ स्थान शिवांगी खपेड़ ने प्राप्त किया ।इसी प्रकार योग में बालिका वर्ग में ‌प्रथम स्थान कसा मेड़ा, द्वितीय स्थान हिया उपाध्याय संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला, तृतीय स्थान संगीता भूरिया एवं मोनिका भाबर ने हासिल किया तथा चतुर्थ स्थान भूमिका डामोर और रुणिता भूरिया ने प्राप्त किया।बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुरेश मेड़ा, द्वितीय स्थान दिलीप निनामा, तृतीय स्थान गौर सिंह निनामा ने प्राप्त किया। 12ता. ब्लॉक स्तर की चयन स्पर्धाओं में चयनित खिलाड़ियों को ही जिला स्तर की स्पर्धाओं में खेलने का अवसर मिला। जिले से चयनित बच्चों को संभाग स्तर पर खेलने के लिए खेल विभाग के द्वारा संभाग स्तरीय चयन स्परधाओं में 25 ता. को इंदौर ले जाया जाएगा। उदय खपेड़ और खेमचंद भूरिया का इस आयोजन में पूर्ण सहयोग मिला।कार्यक्रम का संचालन जिगर नायक,थांदला ने किया तथा खेल विभाग की कर्मचारी देवश्री नाय ने आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!