रोजगार दिवस पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं द्वारा साढे पांच हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित किए गए
मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया
रतलाम / रोजगार दिवस के अवसर पर रतलाम जिले में राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत 5 हज़ार 575 हितग्राही लाभान्वित किए गए। शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का उज्जैन से सीधा प्रसारण देखा सुना, गया। रतलाम के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री द्वारा 4 हजार 243 लाख रुपए के ऋण तथा अनुदान लाभ प्रदान किए गए। रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, महा प्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, उपसंचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद वास्कले, एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्री जे.पी. चौहान तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों को उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से अवगत कराया गया जिनमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना शामिल है।
रोजगार दिवस के अवसर पर जिन योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया उनमें जिला उद्योग केंद्र की प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में 76 हितग्राहियों को 78 लाख रुपए के ऋण लाभ प्रदान किए गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 13 हितग्राहियों को 269 लाख रुपए प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 261 हितग्राहियों को 1507 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए।
अन्त्यावसायी विभाग की सावित्रीबाई फुले स्वयं सहायता समूह योजना में चार समूहों को 10 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 26 विद्यालयों को 12-12 लाख तथा संत रविदास स्वरोजगार योजना में 14 हितग्राहियों को 58.260 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 10 हजार रुपए ऋण लाभ वाली योजना में 1006 हितग्राही, 20 हजार रूपए ऋण लाभ योजना में 911 हितग्राही तथा 50 हजार रूपए ऋण लाभ वाली योजना में 161 हितग्राही लाभान्वित किए गए।
इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के 109 सदस्यों को 297.67 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए। ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 185 हितग्राहियों को 18.50 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए। जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 9 हितग्राहियों को 4.96 लाख रुपए तथा भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 5 हितग्राहियों को 32 लाख रुपए के ऋण लाभ प्रदान किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा 1983 पशुपालक को 1030 लाख रुपए के केसीसी प्रदान किए गए। इसी प्रकार मत्स्य विभाग द्वारा 560 मत्स्य किसानों को 68.56 लाख रुपए के केसीसी प्रदान किए गए।
खुशियों की दास्ताँ –
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
जिले के 13 हजार से अधिक युवाओं ने कराया अपना पंजीयन
रतलाम 22 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री सीखो कमाई योजना अंतर्गत रतलाम जिले के 13 हजार से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन पोर्टल पर करवाया है। योजना को लेकर युवाओं में अपूर्व उत्साह है। अब तक 281 कॉन्ट्रैक्ट जनरेट हो चुके हैं, 261 कॉन्ट्रैक्ट अनुमोदित भी कर दिए गए हैं। योजना अंतर्गत अब तक जिले में 173 युवाओं ने अपने विभिन्न रोजगार प्रदाताओं के यहां पर ज्वाइन कर लिया है उनके प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
विद्युत वितरण कंपनी में जॉब मिल गया है अंकुश चौहान को
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की बदौलत रतलाम में विद्युत वितरण कंपनी में जॉब वर्क पर लगे अंकुश चौहान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं कि उनकी इस अभिनव योजना के बदौलत न सिर्फ उनको रोजगार मिल गया है बल्कि सीखने को भी मिला है, उनका करियर उज्जवल हो गया है।
रतलाम के प्रताप नगर के रहने वाले अंकुश चौहान ने मैकेनिकल में डिप्लोमा किया है। इसके अलावा ग्रेजुएट भी है। अंकुश ने विगत अगस्त माह में पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया था, उनकी योग्यता को देखकर विद्युत वितरण कंपनी ने पोर्टल से उनका चयन कंपनी में ट्रांसफार्मर सुधार हेतु कर लिया, वे कंपनी में प्रतिमाह साढ़े 8 हजार रुपए प्राप्त कर रहे हैं। अंकुश का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बनाई गई सीखो कमाओ योजना युवाओं के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है जिसकी बदौलत मुझ जैसे युवा सुनहरे कल की ओर चल पडे हैं। इस योजना के माध्यम से हम युवाओं को जॉब मिल रहा है, सीखने को भी मिल रहा है और पैसे भी मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद।
जिले के 13 हजार से अधिक युवाओं ने कराया अपना पंजीयन
मुख्यमंत्री सीखो कमाई योजना अंतर्गत रतलाम जिले के 13 हजार से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन पोर्टल पर करवाया है। योजना को लेकर युवाओं में अपूर्व उत्साह है। अब तक 281 कॉन्ट्रैक्ट जनरेट हो चुके ह,ैं 261 कॉन्ट्रैक्ट अनुमोदित भी कर दिए गए हैं। योजना अंतर्गत अब तक जिले में 173 युवाओं ने अपने विभिन्न रोजगार प्रदाताओं के यहां ज्वाइन कर लिया है, उनके प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुके हैं।
स्वीप गतिविधियों में अपेक्षित वृद्धि की जाए
सीईओ श्री वैष्णव ने मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में फोकस करने के निर्देश बैठक में दिए
रतलाम/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर जिले में आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों में अब और अधिक इजाफा किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर स्वीप अभियान में लगे अधिकारी, कर्मचारी मतदाताओं को जागरूक करेंगे। जिले में स्वीप गतिविधियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सुश्री अंकिता पंड्या, उद्योग महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा, उद्योगपति श्री वरुण पोरवाल आदि बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में सीईओ श्री वैष्णव ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान अधिकाधिक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया जाए, इसके लिए आवश्यक है कि मतदाताओं को सघन रूप से जागरूक किया जाए। उन्हें बताया जाए कि लोकतंत्र की मजबूती के आपके द्वारा मतदान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र के प्रत्येक पात्र मतदाता से विधानसभा निर्वाचन में मतदान कराए जाने हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिए। इस संबंध में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में ईवीएम, वीवीपेट, डेमोंसट्रेशन गतिविधि आयोजित की जाएगी। श्री वैष्णव ने लोगों के माइग्रेशन पर भी फोकस करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समस्त ट्रांसजेंडर मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया ताकि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
बैठक में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए गए। बताया गया कि जहां भी आवश्यकता होगी, वहां मतदाता जागरूकता का प्रसार किया जाएगा। स्वीप गतिविधि के तहत आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित की जाना है इसमें प्रत्येक विभाग अपने स्तर पर सहभागी बनेगा।
जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य बनाएं : श्री करमचंदानी
युवा ही देश की शक्ति : प्राचार्य श्री मिश्र
जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
रतलाम 22 सितम्बर 2023/ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसके अन्तर्गत वक्तव्य कला, वाद विवाद, मिमिक्री, एकांकी, मूक अभिनय एवं लघु नाटिका आदि स्पर्धाएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। छात्रा तालेबा खान द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी एवं प्राचार्य श्री व्हाय.के. मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रारम्भ में स्वागत भाषण देते हुए युवा उत्सव की संयोजिका डा. इंदु कटारिया ने कहा कि युवा अवस्था जोश, बदलाव के साथ कुछ कर गुजरने का माद्दा रखती है। युवा मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता करता है। आज का युवा कल का भविष्य है। मुख्य अतिथि श्री करमचंदानी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हार-जीत के अन्तर को यहीं छोड जीवन में आगे बढें। जीवन में आप जो भी कार्य करे उसे लक्ष्य बनाकर आगे बढे। अगर आपमें दृढ विश्वास है तो आप उस कार्य को पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को एलन मस्क का उदाहरण दिया।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य श्री मिश्र ने कहा कि युवा आगे आएगा तभी राष्ट्र आगे बढेगा। युवा ही देश की शक्ति है। हमारे युवा हमारे जिले का नाम रोशन करेंगे तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगामी भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के विधिवत् उद्घाटन की घोषणा की।
कार्यक्रम में निर्णायक के रुप में से.नि. प्राध्यापक डा. मनोज जैन, श्री हरिकृष्ण बडोदिया एवं व्याख्याता कविता रेगवानी, रंगकर्मी श्री प्रकाश गोलानी, रश्मि उपाध्याय एवं ओ.पी. मिश्रा उपस्थित रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय – तकनीक अभिशाप है या वरदान एवं भाषण प्रतियोगिता का विषय – घटती नैतिकता एवं बढता अहंकार रहा, जिस पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
भाषण प्रतियोगिता में छात्रा यशासिंह राठौड प्रथम, प्रिशा एवं चेताली लालन द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान पर यश राठौर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष में प्रथम हार्दिक अग्रवाल, द्वितीय आनन्द जैन, तृतीय स्थान पर यशा राठौर रही। पक्ष में प्रथम अश्विनी पापटवाल, द्वितीय मोहित राठौर एवं स्नेह मूणत, तृतीय मोनिका मेहरा रही। संचालन प्राध्यापक श्री रविकांत मालवीय ने किया तथा आभार प्राध्यापिका ड़ा. अर्चना भट्ट ने माना। कार्यक्रम में बडी संख्या में प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
खुशियों की दास्ताँ –
जल जीवन मिशन ने हल किया ग्राम लसूडिया नाथी का जल संकट
पानी आने से गांव में आई खुशहाली
रतलाम 22 सितम्बर 2023/ शासन के जल जीवन मिशन ने जिले के पिपलौदा विकासखण्ड के ग्राम लसुडिया नाथी का जल संकट समाप्त कर दिया है। गांव में पानी आया है तो गांव वालों के चेहरे पर खुशहाली आई है। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दुरस्थ चिकलाना पंचायत के ग्राम लसूडियानाथी में जल जीवन मिशन से 42 लाख रुपए लागत की नल जल योजना से गांव के 121 घरों में पानी पहुंच रहा है।
योजना से पूर्व गांव में पानी की बहुत बड़ी समस्या थी। महिलाओं को पानी लाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। घर से दूर लगे हैंडपंप से पानी लाती थीं। ग्राम की श्रीमती कारीबाई पति बद्रीलाल हरि ने बताया कि गर्मी में जल स्तर नीचे हो जाने की वजह से आसपास के हैंडपंप बंद हो जाते थे। ऐसे में कलालिया फन्टे से साइकिल पर रख के पानी लाना पड़ता था।
12वीं कक्षा के छात्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले हमारा पूरा परिवार पानी लाने में लगा रहता था। हम भाई-बहन भी पानी लाने के काम में लगे रहते थे इस कारण ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते थे। स्कूल जाने में लेट हो जाते थे किंतु जल जीवन मिशन की इस योजना से प्रतिदिन घर पर पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगा है। अब हमें पानी लाने की चिंता नहीं रहती और हम भाई बहन ठीक से पढाई कर रहे हैं। जल जीवन मिशन की योजना से ग्राम की श्रीमती श्यामूबाई, तुलसी प्रजापत, श्री गुड्डू सिंह, श्री भागीरथ, श्री घनश्याम सिंह आदि सभी लोग बहुत प्रसन्न है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।