Connect with us

झाबुआ

अन्तरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न

Published

on




                      झाबुआ 23 सितंबर, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 23 सितम्बर 2023 के अवसर पर एक दिवसीय आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में किया गया। जिसमें दिव्यांग व श्रवण बाधित बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिताए, एवं सामर्थ्य प्रतियोगिताए आयोजित की गई ।
उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 23 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ के परिसर में सांस्कृतिक, खेल एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं नींबू दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताओ में मुक बधिर, बालक-बालिकाओं ने बड़ी संख्याॅं में भाग लिया । कार्यक्रम में बड़ी संख्याॅ में मूक-बधिर बालक-बालिकाओं ने सांकेतिक भाषा में संदेषात्क व मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उपस्थित अतिथियों ने इसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए सराहना की ।
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा, सहायक संचालक पंकज सांवले, पेरेन्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला प्रबन्धन समिति के सदस्य यशवंत भण्डारी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. पाटीदार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। इसी के साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप सभी दिव्यांग बालक-बालिकाओं को पुरूस्कार प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वशिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक आय ई डी राजेश शरनागत, दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रवीण भाबोर, शहनाज़ खान, दलसिंह ढाॅंक, प्राथमिक शाला रंगपुरा केन्द्र की हिना सक्सैना सी डब्ल्यूु एस एन छात्रावास के आकाष लोहार, एलिजाबेथ रावत, संगीता परमार, शंकर भूरा, राजेष परमार, दीपक डामोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम का संचालन विकलांग पुनर्वास केन्द्र के मैनेजर शैलेन्द्र सिंह राठौर ने किया । कार्यक्रम के अन्त में सहायक संचालक श्री पंकज सांवले ने आभार प्रदर्शन किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा7 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद9 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ10 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ11 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!