Connect with us

RATLAM

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार कोे मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत करेंगे मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Published

on

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार कोे
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत करेंगे मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
रतलाम, ।
 चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह 24 सितंबर, रविवार को विधायक सभागृह पर आयोजित होगा। फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गुमान सिंह डामोर करेंगे। इस मौके पर विशेष अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा एवं महापौर प्रहलाद पटेल रहेंगे।
श्री काश्यप ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरूआत की गई थी। तब से लेकर अब तक निरंतर प्रतिभाओं का सम्मानित किए जाने का यह कार्य फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। समारोह में 10वीं एवं 12वीं की सीबीएसई एवं एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले करीब दो हजार मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा। प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को फाउंडेशन द्वारा सम्मान स्वरूप टाईटन रिस्ट वॉच एवं शील्ड प्रदान की जाएगी।
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति के सलाहकार, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल लुनिया, सदस्य महेंद्र नाहर, मनोज शर्मा, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, आनंद जैन ने बताया कि समारोह की सूचना समस्त स्कूलों को दी गई हैै। समारोह के कूपन स्कूलों के माध्यम से बच्चों तक भिजवाए गए है। कूपन के आधार पर ही मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में करीब दो हजार मेधावी विद्यार्थी सम्मानित – महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत ने कहा ईश्वरीय सेवा का कार्य कर रहे चेतन्य काश्यप – काश्यप जैसे सेवा के संकल्प और प्रकल्प हर कोई नहीं कर सकता – प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी जीतू जिराती – युवाओं का भविष्य होगा मेगा इंडस्ट्रियल पार्क – विधायक चेतन्य काश्यप

Don't Miss

मुख्यमंत्री  के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया~~हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन किया गया~~साधारण विवाह एवं दहेज प्रथा प्रतिशेष सह बाल विवाह रोकथाम कार्यशाला का आयोजन~~अन्तर्राष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!