Connect with us

झाबुआ

बप्पा की महाआरती करने से इंसान को हर तरह का सुख मिलता है और उसकी बुद्धि में इजाफा होता है- पण्डित आचार्य जैमिनी शुक्ला । सार्वजनिक गणेशोत्सव में धुमधाम से श्रा भक्ति के साथ हुई मंगलमूर्ति की महा आरती ।

Published

on

बप्पा की महाआरती करने से इंसान को हर तरह का सुख मिलता है और उसकी बुद्धि में इजाफा होता है- पण्डित आचार्य जैमिनी शुक्ला ।

सार्वजनिक गणेशोत्सव में धुमधाम से श्रा भक्ति के साथ हुई मंगलमूर्ति की महा आरती ।

झाबुआ । नगर के अति प्राचिन श्री सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर पिछले 89 वर्ष से गणेशोत्सव पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जारहा है।  सोमवार को देव झुलनी एकादशी के पावन अवसर पर सार्वजनिक गणेश मंडल झाबुआ द्वारा परम्परागत रूप  से  भगवान श्रीगणेशजी की महामंगल आरती का आयोजन किया गया । जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजनों से भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया । सार्वजनिक गणेश मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र अग्निहौत्री एवं महासचिव रविराजसिंह राठौर ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में अलौकिक आध्यात्म एवं भक्ति का रंग दिखार्द दिया ।
पण्डित आचार्य  जैमिनी शुक्ला ने महामंगल आरती के महत्व के बारे में बताया कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता कहलाते हैं और वो ही प्रथम पूज्य देव हैं। वो बेहद मोहक और शक्तिशाली हैं। वो अपने हर भक्त से बहुत स्नेह रखते हैं। बप्पा की महाआरती करने से इंसान को हर तरह का सुख मिलता है और उसकी बुद्धि में इजाफा होता है। इनकी पूजा एवं विशेष आरती के साथ रोज करनी चाहिए। इससे इंसान के घर में सुख, शांति का वास होता है और वो बहुत खुश रहता है उसे कभी भी कोई भी काम करने में कोई भय नही होता है, वो निडर और साहसी बनता है और समाज में उसे मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। देव उठनी एकादशी को महाआरती करने से हजार गुना फल अर्जित होता है ।
देव झुलनी एकादशी के अवसर पर स्थानीय सत्यनारायण मंदिर राजवाड़ा चैक झाबुआ पर आयोजित महामंगल आरती  में एडवोकेट,राजेंद्र अग्निहोत्री ,बबलू अग्निहोत्री,बालमुकुंद सिंह चैहान, डा. के के त्रिवेदी ,जितेंद्र शाह, निरंजन सिंह चैहान, लाल सिंह चैहान ,योगेश सोनी ,लक्ष्मीकांत सोनी ,मनोहर सिंह वर्मा ,रविराज सिंह राठौर,मनोज कोठारी,अजय रामावत, जनार्दन शुक्ला ,मनीष त्रिवेदी ,गोपाल सिंह चैहान ,ऋतुराज सिंह राठौर, सुनील चैहान,बनारस सिंह,अनीता जाखड़,लता देवल ,कीर्ति देवल,वर्षा शुक्ला, शकुंतला , आशा परमार, ज्योति बारिया, मधुकांता ,निर्मला , मधुसिंह सहित बडी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भागीदारी की । महाप्रसादी का वितरण किया गया । इसके बाद शारदा म्यूजिक क्लास के महेश शर्मा एवं राजा शर्मा द्वारा संगीतमय मधुर भजनों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया विद्यालय का निरिक्षण , बच्चों से की बातचीत ।

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोरवा में 57 बच्चों को किया साइकिलों का वितरण ।

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – टीम रक्तदूत एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के द्वारा जनजाति गौरव दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 36 यूनिट रक्तदान हुआ ।

झाबुआ8 hours ago

18 नवम्बर को झाबुआ में होगा पेंशनरों का जिलास्तराीय महाकुंभ । सम्मान समारोह का होगा आयोजन ।

झाबुआ9 hours ago

दिव्यांग के निधन पर परिजनों ने एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयास से मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल लौटाई, जरूरतमंद को मिली

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!