राष्ट्रीय स्तर पर झाबुआ की चमक काफी गहरी है सेवानिवृत्ति कमिश्नर श्री सक्सेना
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर 85 लोगों का हुआ सम्मान
अनेक वर्षों बाद दोस्त एक दूसरे से मिले
सम्मान पाकर ग्रामीण महिलाएं हुई खुश
झाबुआ~~ अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर सेवा निवृत कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने कहा भारत देश में झाबुआ की चमक काफी गहरी है, झाबुआ जिले को राष्ट्र में अनुपम सेवाओं के कारण जाना जाता है जिले को अधिक मतदान करने, वृद्ध जन लोगों की सेवा करने, दहेज दापा जैसी अनेक विषय वस्तुओं पर राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के लिए पहचाना जाता है जिले के लोगों में वह ताकत है जिससे सभी समस्याओं को सुगमता के साथ हल किया जा सकता है सक्सेना ने कहा कि जिले में अपार संभावनाएं हैं और यहां के वृद्ध जन आंतरिक रूप से काफी मजबूत है और नई क्रांति के लिए काम कर सकते हैं 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला प्रशासन, जिला पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के सहयोग से धूमधाम के साथ मनाया गया जिले के लगभग 85 वृद्ध जनों का सम्मान मोमेंटो साल एवं गमछा ओढ़कर किया गया सम्मान पाने वालों में झाबुआ से सटे बाड़ कुआं गांव की महिलाएं काफी खुश नजर आ रही थी वह इस आयोजन में आकर काफी प्रसन्न हुई इस आयोजन की एक खासियत यह भी रही की कई वृद्ध जन दोस्त जो बरसों बाद एक दूसरे से मिले वह अपनी पुरानी यादों को ताजा करने से नही चुके सबसे बड़ी आयु की वृद्ध जन श्रीमती सोनटके 94 वर्ष को भी सम्मानित किया गया वह व्हीलचेयर पर चलकर सम्मान लेने कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची इस अवसर पर झाबुआ ए,डी,एम एस एस मुजाल्दे , मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाबीर खान,सोनिया सक्सेना, जिला परियोजना समिति स्वीप प्लान ज्ञानेंद्र ओझा, इतिहासकार डॉक्टर के के त्रिवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश सक्सेना, सेवानिवृत्ति सहायक संचालक सुभाष त्रिवेदी, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज साल्वे, दधीचि देहदान समिति इंदौर के नंदकिशोर जी व्यास, मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष दयाराम मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे
सुबह 9:30 बजे से जिले के वृद्ध जनों का आना कार्यक्रम स्थल पर शुरू हो गया था इस दौरान जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा एवं सेमियुल डामोर द्वारा वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्वागत भाषण सामाजिक महासंघ के सचिव उमंग सक्सेना ने दिया अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि सामाजिक संस्था पर जिले में काम हो रहा है सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने सामाजिक महासंघ की पूरी कार्य योजना पर सदन के समक्ष विस्तार प्रकाश डाला एवं आगामी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला इस दौरान जिले से उपस्थित 85 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया जिसमें काली देवी से दो, पीटोल से 12, मेघनगर पांच, पेटलावद 15, रानापुर पांच, थांदला 5, खवासा पांच, झाबुआ 30, रंभा पुर दो, पीपल खुटा एक ,नगर पालिका द्वारा प्रस्तुत 8 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया
कुल 85 वृद्ध जनों का सम्मान अंतरराष्ट्रीय वृद्धि जन दिवस के अवसर पर मोमेंटो गमछा एवं शाल उड़ाकर किया गया इस अवसर पर दिनेश सक्सेना ने वरिष्ठ जनों को कानूनी जानकारी से अवगत कराया सुभाष त्रिवेदी ने वर्ष जनों को एकाग्र होने की सलाह दी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग श्री पंकज साल्वे में वृद्ध जनों का घर में भगवान की तरह देखरेख करने का आव्हान आमजन से किया कार्यक्रम को दयाराम मिश्रा, नंदकिशोर जी व्यास, के के त्रिवेदी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर जिला स्वीप प्लान के संबंध में ज्ञानेंद्र जी ओझा ने सभी वृद्धि को मतदाता जागरूकता की अपील करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई साथ ही स्वच्छता के लिए भी आगे आने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन शरत शास्त्री एवं जयंत बैरागी ने किया इस अवसर पर जिले के पेंशनर एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक परिषद एवं सामाजिक महासंघ के लगभग 350 प्रतिनिधि उपस्थित थे
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम के दौरान इसे सफल बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई थी जिसे विनोद जायसवाल, कमलेश पटेल, अशोक शर्मा ,कुलदीप सिंह पवार, भैरू सिंह सोलंकी ,भैरू सिंह चौहान ,एमएल फुलपगार, प्रदीप जैन ,सुनील चौहान, प्रकाश त्रिवेदी ,रुक्मणी वर्मा, कोमल सिंह कुशवाहा, बापू सिंह, कुमारी ईशा शर्मा ,नवीन पाठक ,जयवीर सिंह ,लोकेंद्र सिंह राठौड़ ,हरीश लाल शाह आम्रपाली, राजेश शाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी नगर पालिका के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे…