Connect with us

झाबुआ

शक्ति का पर्व नवरात्रि रविवार से प्रारंभ होगा ,दक्षिणमुखी कालिका माता का सजेगा दरबार । शक्तिपीठ में प्रतिदिन महाआरती एवं कांकड आरती का होगा आयोजन ।

Published

on

शक्ति का पर्व नवरात्रि रविवार से प्रारंभ होगा ,दक्षिणमुखी कालिका माता का सजेगा दरबार ।
शक्तिपीठ में प्रतिदिन महाआरती एवं कांकड आरती का होगा आयोजन ।

झाबुआ । रविवार 15 अक्टूबर  से शारदीय नवरात्रि पर्व आरंभ हो रहा है। हिंदू परंपरा के अनुसार वर्षा ऋतु के समय चार माह देवता सुषुप्त अवस्था में चले जाते हैं। जिसके कारण  कोई भी मांगलिक कार्य आदि इस समय में नहीं किए जाते हैं। किंतु 9 दिन नवरात्रि के शक्ति की आराधना के माने जाते हैं। जिसमें भक्तगण मां की आराधना करते हैं। इस बारे में मंदिर के सेवादार एवं लम्बे समय से मां कालिका के दरबार में श्रद्धा भक्ति के साथ सेवा करने वाले कोतिलाल नानावटी का कहना है कि दुर्गा सप्तशती के अनुसार कहा जाता है .कि शक्ति बुद्धि धन संपत्ति आदि की धात्री मां नव दुर्गा को माना गया है। शास्त्रों के अनुसार स्वयं ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश ने महिषासुर के आतंक को समाप्त करने के लिए मां आद्यशक्ति का आह्वान किया था, तभी मां दुर्गा ने प्रकट होकर नौ दिनों तक महिषासुर से भीषण युद्ध कर दसवें दिवस उसका वध किया था ।


इस परिप्रेक्ष में नवरात्रि के नौ दिवस शक्ति की आराधना के माने जाते हैं। तथा भक्तों के द्वारा मां का आह्वान किया जाता है । प्रत्येक सनातनी हिंदू परिवारों में मां के इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास तथा आनंद से मनाया जाता है।  देवी भागवत के अनुसार राक्षस राज रावण का वध करने के लिए स्वयं भगवान राम ने नवरात्रि में 9 दिवस तक मां की आराधना की थी.तथा उनके आशीर्वाद से दसवें दिन रावण का वध किया था।  इसी प्रकार से अन्य कई कथाएं पुराणों में वर्णित है।
प्राचीन दक्षिणी महाकाली का माता मंदिर झाबुआ में जन सहयोग से नवरात्रि पर्व पर्व सनातनी परंपरा के अनुसार मनाया जावेगा, जिसमे प्रथम दिवस मां की मिट्टी .प्रतिमा की स्थापना की जाती है । अष्टमी को हवन किया होता है।  9 दिवस तक गरबा रास होता है.तथा दसवें दिन मां की प्रतिमा के विसर्जन के साथ-साथ गरबा एवं ज्वारे का भी विसर्जन किया जाता है.। उपरोक्त समस्त कार्य विधि विधान वेदोक्त मंत्रों के साथ विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में संपन्न किया जाता है । इस अवधि में नगर के सभी भक्तों का अच्छा प्रतिसाद मिलता है। सभी समाज के सभी वर्ग के भक्त अपनी-अपनी मान्यता के अनुसार देवी की आराधना मंदिर जी में आकर करते हैं। मंदिर जी में एक स्थानक की स्थापना की जाती है । जहां तेल और घी की पृथक- पृथक अखंड ज्योति जलाई जाती है.जिन्हें आठ दिनों तक पर्दे में रखा जाता है। तथा नवमी के दिन आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाता है ।
मंदिर समिति के  अध्यक्ष  एडवोकेट राजेन्द्र अग्निहौत्री एवं समिति के पदाधिकारी राधेश्याम परमार ने नगर की धर्मप्राण जनता से आव्हान किया है कि नौ दिनों तक मां कालिका का यह स्थान सर्व मनोरथ को पूरा करने वाला होकर,शक्तिपीठ के रूप में श्रद्धालुओं के लिये तीर्थवत बन जायेगा । मंदिर के जिर्णोद्धार का कार्य जन सहयोग से पवन गति सेे चल रहा है। नौ दिनों तक मां के दरबार में हर सनातनी श्रद्धालु आकर दर्शन एवं महाआरती तथा काकंड आरती का लाभ उठावें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ43 mins ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

झाबुआ3 hours ago

जब हाथ आसमां तक ना पहुंचे ,तो किसी बुजुर्ग के पैर छू लेना ।***** 1 अक्तुबर को वृद्धजन दिवस पर होगा वृद्धजनों का गरीमामय सम्मान । ********वृद्धजन अपने सस्मरणों एवं जीवन के अनुभवों से भी उपस्थितजनों को लाभान्वित करेगें’-नीरजसिंह राठौर ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – यूवाओ के साथ डीएड / बीएड मे एडमिशन के नाम पर हूई धोखाधडी , मामला पहुंचा थाने ।

झाबुआ20 hours ago

पोषण आहार की जानकारी समाज के आखिर तक पहुंचाना जरूरी : – कैबिनेट मंत्री

झाबुआ20 hours ago

झाबुआ – नगर पालिका परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहीम जोरो पर , सीएमओ पाटीदार सहित अमला कर रहा सख्त कार्यवाही ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!