Connect with us

झाबुआ

काकनवानी पुलिस ने की अवैध शराब जप्त।

Published

on

74 पेटी गोवा शराब जप्त की गई।

थाना प्रभारी तारा मंडलोई एक्शन मुड़ में।

थांदला(वत्सल आचार्य) प्रदेश में विधानसभा के चुनाव का शंखनाद होते ही जिले भर में आचार संहिता के चलते जिला प्रशासन ने अवैध कार्य पर अंकुश लगाने हेतु जिले भर में पुलिस कप्तान द्वारा आदेश जारी कर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया की अवैध शराब का परिवहन होने पर तत्काल कार्यवाही करे। इसी के चलते आज थाना काकनवानी पुलिस द्वारा अवैध शराब को किया जप्त
पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र सिंह राठी के निर्देशन में अवैध शराब की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
आज प्रातः 4:30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तारा मंडलोई के द्वारा टीम गठित कर बताएं स्थान पर मय फोर्स के गुजरात सीमा पर पहुंचे जहा मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को ढेबर रोड गुजरात सीमा के पास घेराबंदी कर सफेद कलर की आर्टिका कार् क्रमांक GJ 06 FC 3118 को पकड़ा जिसमे 74पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 2,96000/. रुपए मय आर्टिका कार कीमत करीब 10 लाख रूपए की विधिवत जप्त की गई आरोपी शाहरुख पिता जफर खान निवासी ग्राम चरेल हाल मुकाम मदरानी एवम रवि पिता रमेश प्रजापति ग्राम मदरानी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 363/2023 धारा 34 (2) ,36, 46 आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इनकी रही विशेष भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक तारा मंडलोई, कार्य उनि शिवकुमार कुशवाह, कार्य प्रधान आरक्षक 255 अरविंद, कार्य प्रधान आरक्षक 44 लोकेन नायक, आर क्रमांक 208 राहुल बर्मन, आर क्रमांक 145 विशाल भाबोर, आर क्रमांक 282 राकेश डामोर, आर क्रमांक 396 छगन।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!