Connect with us

झाबुआ

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ में

Published

on

दिनांक 28 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से विभिन्न प्रकार के दिव्यांग जनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में पूरे उत्साह जोश से सहभागिता की कार्यक्रम में सहभागिता की इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौड़ उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण पंकज सांवले एवं जिले के दिव्यांग स्वीप आईकॉन व आजाद विकलांग सहायता समिति मेघनगर के अध्यक्ष कमलेश राठौर सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके उपरांत उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री पंकज सांवले ने दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए सक्षम अप के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि सक्षम अप दिव्यांग जनों को किस तरह से सुलभ मतदान करने हेतु सहयोगी हो सकता है दिव्यांग स्वीप आइकॉन कमलेश राठौर ने स्थानीय भाषा में दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि दिनांक 17 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होने वाले मतदान में हमारे जिले के सभी दिव्यांग मतदाता भाई एवं बहन साथ ही अन्य समस्त मतदाता भाई एवं बहन मतदान अवश्य करें मतदान हमारा मूलभूत अधिकार है वह मतदान करने से हम अपने गांव अपने शहर अपने जिले अपने राज्य वअपने देश के विकास में सहयोगी बन सकते हैं आजाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर के मनोज वसुनिया ने स्थानीय भाषा में दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए समझाया कि यदि कोई दिव्यांगजन मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक नहीं जा सकता है तो ऐसे दिव्यांगजनों के लिए निर्वाचन आयोग ने फार्म 12 दी की व्यवस्था की है जिसके तहत वह फॉर्म 12 दी को भरकर जमा कर मतदान की व्यवस्था डाक मत पत्र के द्वारा घर से ही कर सकता है उसके उपरांत दृष्टि बाधित दिव्यांग जोग सिंह मावी ने उपस्थित दिव्यांग जनों को उद्बोधित करते हुए कहा कि मैं मैं एक दृष्टि बाधित शासकीय कर्मचारी हूं जो की हर बार मतदान करता ही हूं मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है जो बहुत आवश्यक है मैं आप सभी दिव्यांग जनों से विनती करता हूं कि आप सभी 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने जाएं साथ ही अपने गांव अपने फली में उपस्थित अन्य दिव्यांग मतदाताओं और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें इस अवसर पर कला पाठक दल की कुसुम भूरिया ने मतदान जागरूकता के लिए उनके द्वारा रचित स्थानीय भाषा में एक गीत गाकर सभी को मनोरंजन के साथ मतदान हेतु प्रेरित किया उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्रीमती रेखा राठौड़ ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में दिव्यांग साथियों को इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार प्रदर्शन करते हुए तो सभी से निवेदन किया कि आप सभी दिव्यांग साथी अपने अन्य दिव्यांग साथियों एवं सामान्य साथियों से दिनांक 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु निवेदन करें उसके उपरांत नगर पालिका झाबुआ की निधि ठाकुर एवं कला पाठक दल की कुसुम भूरिया ने सभी उपस्थित दिव्यांग जनों दिव्यांग केंद्र के कर्मचारी एवं अन्य साथियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने किया इस अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक ने समस्त उपस्थित दिव्यांग जनों अधिकारी कर्मचारियों का आभार माना

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!