भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का स्वागत
– वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 40 एवं 42 में सघन जनसंपर्क
– पूर्व गृह मंत्री श्री कोठारी ने परिवार के साथ किया स्वागत
रतलाम, । भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क शनिवार को संत रविदास चौक से आरंभ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। जनसंपर्क करते हुए डालू मोदी बाजार पैलेस रोड पर श्री काश्यप, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पहुंचे। श्री कोठारी ने सपरिवार श्री काश्यप का आत्मीय स्वागत किया।
श्री काश्यप बाद में भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर सहित पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत-अभिनंदन किया। जनसंपर्क शहर के जिस मार्ग से गुजरा वहां गली-मोहल्ले में क्षेत्र के रहवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इसमें बच्चे से लेकर बुर्जुग हर कोई शामिल रहा।
श्री काश्यप के जनसंपर्क के दौरान बैंड वाले ने अपना यंत्र बजाकर स्वागत करता नजर आया तो किसी ने कमल का फूल देकर 56 हजार पार की जीत का संकल्प जताया। जनसंपर्क शनिवार को सुबह वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 40 एवं 42 में किया गया। इसकी शुरुआत संत रविदास चौक से हुई। यहां से हरमाला रोड, मेहताजी का वास, थावरिया बाजार से टंकी चौराहा, गायत्री मेडिकल, नागर वास, दौलतगंज से डालूमोदी बाजार होकर पैलेस रोड होकर पैलेस गेट पर समापन हुआ।
यह रहे उपस्थित
जनसंपर्क के दौरान विधानसभा प्रभारी मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद आयुषी सांकला, उमा डोई, हितेश कामरेड, धर्मेंद्र व्यास, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, नेहा मेहर, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, विनोद यादव, महामंत्री हेमंत राहोरी, पीरूलाल सोवणचा, गजेंद्र पड़ियार, रामचंद्र डोई, आयुष पड़ियार, अशोक जैन लाला, गोपाल शर्मा, विजय कसेरा, रवि सोनी, धर्मेंद्र अग्रवाल, नितेश तलेरा, विनोद राठौड़, आशीष पंडित, राजेश रांका, स्नेहिल उपाध्याय, राजेश माहेश्वरी, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, रणजीत टांक, शक्ति सिंह, सपना त्रिपाठी, देवश्री पुरोहित, बलराम भट्ट, परमानंद योगी, योगेश पापटवाल, धर्मेंद्र रांका, शबाना खान, धीरज कुंवर, सोनू यादव, विजय कसेरा, विवेक शर्मा, सोनू चौहान, श्रीकांत डोसी, आकाश खड़के, आशीष डांगी, दिनेश जैन, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडल, मोर्चा के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।
रविवार को इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क 29 अक्टूबर, रविवार को सुबह 10.30 बजे वार्ड क्रमांक 9, 10, 12 में होगा। इसकी शुरुआत धीरज प्रजापत के घर कस्तूरबा नगर तिराहा से होगी। यहां से कस्तूरबा नगर मेन रोड से टेलिफोन नगर होते हुए सुन्दर वन से नीलम पटेल के घर के सामने होते हुए महाँकाल मंदिर से मुरलीधर चाँदनीवाला के घर के सामने से कर्मचारी कॉलोनी से मुखर्जी नगर पानी की टंकी होते हुए मुखर्जी नगर मल्टी पर समापन।
शाम को जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 में होगा। इसकी शुरूआत नूरी गेस्ट हाऊस से होगी। यहां से जगदीश श्रीवास्तव के घर के सामने से सांई मंदिर का चक्कर लगाते हुए, हर्षित ठाकुर के घर से राजेश दुग्गल से देवरा देवनारायण नगर कॉम्प्लेक्स, ताज मोहम्मद एडव्होकेट के घर के सामने से विनोबा नगर पानी की टंकी, ओल्ड ग्लोबस कॉलोनी, से गणेश नगर होते हुए इन्द्रलोक नगर मेन रोड गोकुल डेयरी से प्रियेश छाजेड़ की दुकान से होते हुए श्क्ति सिंह के घर के सामने से होते हुए सूर्यमुखी हनुमान मंदिर पर समापन।