Connect with us

झाबुआ

विधान सभा निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन प्राप्ति की स्थिति

Published

on





झाबुआ 30 अक्टूबर, 2023। भारत निर्वाचन आयोग के विधान सभा निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन प्राप्ति की स्थिति, 193 -झाबुआ में बालु निनामा द्वारा बहुजन समाज पार्टी से, अमरा भाबोर द्वारा निर्दलीय, अमरु मोहनिया द्वारा निर्दलीय, भानुसिंह भूरिया द्वारा भारतीय जनता पार्टी, कमलेश सिंगाड़ द्वारा आम आदमी पार्टी, कुवरसिंह डामोर द्वारा निर्दलीय एवं गब्बरसिंह द्वारा भारतीय आदिवासी पार्टी से नाम निर्देशन जमा किया गया।
194 -थांदला में उदेसिंह मचार द्वारा निर्दलीय, बाबु डामोर द्वारा निर्दलीय, तानसिंह मईडा द्वारा निर्दलीय, तोलसिंह भूरिया द्वारा जनता दल (यू), ओमप्रकाश कटारा द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस, इलियास द्वारा बहुजन समाजपार्टी, वीरसिंह भूरिया द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस एवं मनीष मुनिया द्वारा भारतीय ट्रायबल पार्टी एवं 195- पेटलावद में आम आदमी पार्टी से कोमलसिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से वालसिंह मैडा, भारतीय जनता पार्टी से निर्मला भूरिया, जनता दल (यूनाईटेड) से रामेश्वर सिंगार, निर्दलीय से सतन कटारा, निर्दलीय से बालूसिंह गामड एवं निर्दलीय से प्रेम भूरिया द्वारा नाम निर्देशन जमा किया गया। विधानसभा क्षेत्र 193 – झाबुआ में 6 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किए गए। विधानसभा क्षेत्र 194 – थांदला में 08 अभ्यर्थी के द्वारा जमा किया गया, इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 195- पेटलावद में 07 अभ्यर्थियो के द्वारा जमा किए गए।
इस प्रकार नाम निर्देशन से प्रारंभ से आज अंतिम दिनांक तक विधानसभा क्षेत्र 193 – झाबुआ में कुल 14, विधानसभा क्षेत्र 194 – थांदला में कुल 12 एवं 195- पेटलावद में 16 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किए गए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!