Connect with us

झाबुआ

सामाजिक समरसता से ही बनेगा भारत महान:- राजाराम कटारा

Published

on

झाबुआ– सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में सोमवार को पैलेस गार्डन पर सर्व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जिले में अधिक से अधिक मतदान बढ़ाने एवं दीपावली मिलन समारोह के आयोजन को कैसे नया आयाम दिया जाए , विषय पर चर्चा की गई । साथ ही अनेक बिंदुओं पर सहमति भी व्यक्ति की गई । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगंगा के राजाराम कटारा ने कहा कि सामाजिक समरसता से ही हमारा देश भारत महान बन पाएगा उन्होंने कहा कि सभी जातियां समान है ,सभी जातियां महान है ,हम सबको मिलकर चलना होगा सामाजिक महासंघ ने सभी समाजो को मिलाने का जो बीड़ा उठाया है वह झाबुआ जिले की सद्भावना क्रांति में मिल का साबित होगा ।

स्वागत भाषण देते हुए सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लगभग 120 सामाजिक संगठन ,55 समाज एवं 21 निर्धन बस्तियां के परिवारों के अलावा आसपास के ग्रामीण जनों को आमंत्रित कर सामाजिक समरसता की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है साथ ही सभी वर्गो का समावेश उसमें सुनिश्चित किया जाएगा जिससे सामाजिक समरसता की बात को बल मिलेगा और राष्ट्र में एक समरसता का बड़ा संदेश भी पहुंच पाएगा । सामाजिक महासंघ के महासचिव उमंग सक्सेना ने सामाजिक महासंघ द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों का पूरा ब्यौरा सदन में रखते हुए कहा कि सामाजिक महासंघ स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, धर्म जागरण एवं खेल के क्षेत्र में बड़े-बड़े कार्य कर रहा है । पद्मश्री रमेश परमार ने कहा कि विघटन कारी ताकतों से हमें हमेशा सावधान रहना है जैन श्वेतांबर श्री संघ के अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने कहा की पुरानी परंपराओं को फिर से जीवित करने की आवश्यकता है डॉक्टर के,के त्रिवेदी ने सामाजिक स्तर पर प्रयास करके मतदान को बढ़ाने की बात बैठक के दौरान कही

अधिक से अधिक मतदान एवं दीपावली मिलन समारोह पर हुआ मंथन

बैठक में अनेक समांजो, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे सभी ने बैठक में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं दीपावली मिलन समारोह में नए स्तर पर क्या किया जा सकता है विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया नवीन पाठक, विनोद कुमार चौहान, रविंद्र सिसोदिया ,रूप सिंह खपेड,नलिनी बैरागी, सुभाष दुबे, कुंता सोनी ,हरीश लालशाह आम्रपाली, लता देवल, भारती सोनी, अनिल कोठारी, ज्योति राका ,गुप्ता मैडम, मनोहर सिंह राठौर,प्रकाश जैन, अथर्व शर्मा ,घनश्याम बैरागी, मयंक शर्मा, प्रदीप जैन, अशोक शर्मा, आदि लोगों ने अपने सुझावों से बैठक को संबोधित किया

दो विशिष्ट हस्तियों का किया सम्मान

समग्र ग्राम विकास, जल संग्रहण, पर्यावरण एवं संस्कृति के क्षेत्र में लगातार अनेक वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं शिवगंगा के राजाराम कटारा का सम्मान सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा साल ओढ़कर पुष्प हार एवम श्रीफल भेंटकर किया गया साथ ही अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर एवं इस कार्यक्रम में भोजन के लाभार्थी समाजसेवी अशोक शर्मा का स्वागत भी पुष्प हार साल श्रीफल के माध्यम से किया गया दोनों ही विभूतियां अपने-अपने क्षेत्र में झाबुआ जिले को अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है

सामाजिक समरसता की नई मिसाल पेश कर गया मंच

सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा अतिथियों के लिए जो मंच बनाया गया था वह सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश करता नजर आ रहा था इसमें विभिन्न समाजों के पदाधिकारी जिसमें राजाराम कटारा आदिवासी समाज, रूप सिंह खपेड़ पटेलिया समाज, पद्मश्री रमेश परमार संत रविदास समाज, जगदीश प्रजापत प्रजापत समाज, रामचंद्र राठौर मेवाड़ा तेली समाज, मनोहर भंडारी जैन श्वेतांबर श्री संघ, लाल सिंह चौहान चारण समाज, गोलू घाटोलिया घतुलिया समाज, अरविंद दातला लबाना समाज, एजन लाल भानपुरिया कलाल समाज ,राजेंद्र टेलर दर्जी समाज, सुभाष गिदवानी सिंधी समाज, अरुण भावसार भावसार समाज, मनोहर सिंह राठौड़ राजपूत समाज ,हितेश डामोर अयोध्या बस्ती, जितेंद्र बसेर वाल्मीकि समाज, अथर्व शर्मा, अशोक शर्मा ब्राह्मण समाज, घनश्याम बैरागी बैरागी समाज, नाथूलाल पाटीदार पाटीदार समाज, बंटी बृजवासी गवली समाज ,कमल डामोर संत समाज एवं हरीश लालशाह आम्रपाली नीमा समाज के रूप में उपस्थित थे यह मंच सामाजिक समरसता की अद्भुत विशाल झाबुआ में पेश करके चला गया यह संपूर्ण आयोजन शहर में कोतवाल का विषय भी बन गया है ।

यह रहे उपस्थित

सामाजिक महासंघ द्वारा आयोजित बैठक में शहर के लगभग 120 सामाजिक संगठन, 55 समाज एवं 21 गरीब बस्तियों के प्रतिनिधि शामिल थे उसमें बिट्टू सिंगार, जितेंद्र पटेल ,कमलेश पटेल, पी डी रायपुरिया, जोगा भगत, नितेश डामोर, एम एस फूल पगारो ,अनिल डामोर, टोनी मलिया, पंकज मोगरा ,अमित जैन, संतोष प्रधान, रतन सिंह राठौड़, रविराज सिंह राठौड़,दिलीप कुशवाह, अभिजीत सिंह बेस, राम प्रसाद वर्मा, प्रवीण सोनी, अरुण अरोरा, हार्दिक अरोड़ा ,सुशील शर्मा, नम्रता मिश्रा, पुष्पा संघवी, दीपक टेलर ,प्रफुल्ल शर्मा, किरण शाह ,प्रिया त्रिवेदी, चेतना चौहान ,ओम श्री सिंगर, अनीता जाखड़, किरण माहेश्वरी, रेखा महेश्वरी, संगीता शाह, कल्पना सकलेचा, नलिनी बैरागी ,मीना टेलर सहित आसपास के ग्रामीण कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित है ।

ली अधिक से अधिक मतदान की शपथ

जिला प्रशासन की ओर से सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान ज्ञानेंद्र ओझा ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर झाबुआ के सर्व समाज को समाज को प्रशासन एवं शासन द्वारा बनाई गई मतदान की अपील करते हुए उनसे अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की शपथ भी दिलवाई गई साथ ही सभी ने यह संकल्प भी लिया कि वह अपने परिवार ,मित्रों एवं आसपास के लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए अपने-अपने स्तर पर जागरूक करके जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे
अंत में केशव इंटरनेशनल स्कूल के संचालक एवं समाजसेवी ओम शर्मा द्वारा राष्ट्रगीत जन गण मन प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन शरत शास्त्री एवं आभार जयंत बैरागी ने व्यक्त किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!