Connect with us

RATLAM

भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर मतदान जागरूकता रेली का आयोजन किया गया

Published

on

भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर मतदान जागरूकता रेली का आयोजन किया गया

भारत स्काउट एवं गाइड का 74 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर केशव विद्यापिठ के शिवाजी  ‘‘पैक’’ एवं रानी दुर्गावती ‘‘दल’’ व विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ मनया गया। उक्त अवसर पर कब, बुलबुल व छात्र-छात्राओं ने रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व दिपावली मिल समारोह हुआ जिसमें कब, बुलबुल तथा छात्र-छात्राओं ने फुल झड़ीयाँ, चकरी, एवं फटाके चला कर आनद लिया।

दुसरे दिवस कब, बुलबुल व छात्र-छात्राओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधान सभा निर्वाचन के महा उत्सव के लिए झाबुआ के राजवाड़ा चौक से आजाद चौक होते हुए नगर के विभिन्न वार्ड से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं से निम्न निनाद (नारे) जैसे – सारे काम छोड़ दो – सब से पहले वोट दो,  हम अपना कर्तव्य निभाएं – वोट डालने अवश्य जाएं आदि नारे लगाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का आव्हान किया गया। जागरूकता रैली का समापन वार्ड क्रमांक 17 में किया गया।

उक्त अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी शर्मा, भारतीय स्त्री शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा, संस्था प्रधान श्रीमती वन्दना नायर, विद्यालय परिवार के शिक्षक/शिक्षिका नरेन्द्रसिंह पंवार, भरत कपिस, राजा बसोड़, प्रिती तिवारी, सुनिता तनपुरे, संजना मावी आदि का मतदान जागरूकता रैली में सराहनीय सहयोग रहा। जागरूकता रैली में कब मास्टर श्री प्रदीप कुमार पंड्îा सहायक कब मास्टर शुभम राव, फ्लाक लिडर रितिका सेठिया द्वारा सफल संचालन किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!