Connect with us

झाबुआ

प्रेक्षकों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

Published

on




झाबुआ 15 नवम्बर, 2023। विधानसभा निर्वाचन- 2023 अंतर्गत कलेक्टर सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण विधानसभा झाबुआ लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार कर एवं सामान्य प्रेक्षक विधानसभा थांदला एवं पेटलावद श्री मुनीष कुमार शर्मा एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रदाय किया गया
मास्टर ट्रेनर श्री हरीश कुंडल ने सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए उन्हें मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की बेहतर जानकारी होना आवश्यक है
मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों को बताया गया कि मतदान दिवस के दिन मॉकपोल की सूचना रिटर्निग अधिकारी को समय से प्रदाय करे साथ ही दिन भर में मतदान केंद्रों का तीन बार भ्रमण करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त हर 2 घंटे में दी जाने वाली जानकारी एवं अन्य प्रगति रिपोर्ट को समझ ले एवं कम्युनिकेशन टीम के माध्यम से प्रदाय करे। मतदान पश्चात सामग्री जमा की जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर श्री तिवारी ने ईवीएम मशीन में आने वाली एरर एवं उनके समाधान कैसे किया जाना है की जानकारी दी गई
प्रेक्षकगणों द्वारा उपस्थित समस्त सेक्टर ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि सेक्टर अधिकारी मतदान दल एवं रिटर्निग अधिकारी के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी होता है अतः आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, आप सभी निष्पक्ष होकर कार्य करे तथा अपने सेक्टर के मतदान दलों से मतदान दिवस के एक दिन पूर्व समन्वय कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं साथ ही उन्हें ईवीएम संचालन संबंधित दिशा निर्देशों से अवगत करवाएं।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी पूरी मतदान प्रक्रिया का अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को सही ढंग से मार्गदर्शन प्रदान कर सकें। इसके अलावा मतदान दल एवं सेक्टर अधिकारी मतदान दिवस के पूर्व की रात्रि को अपने सेक्टर के अधीन मतदान केन्द्रों पर रहे तथा मतदान दिवस के पूर्व अपने अधीन सेक्टर के मतदान केंद्रों का भ्रमण अवश्य करे मतदान दिवस पर मॉकपोल के दौरान की जाने वाली सभी आवश्यक कार्यवाहियां समय पर पूरी की जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में सारी जानकारियां प्रविष्ट हों। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। जिससे चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से भी सतत संपर्क में रहें।उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना किसी तनाव के सहज होकर कार्य करें, किसी भी तरह के मार्गदर्शन के लिए जिला प्रशासन सदैव उपलब्ध रहेगा।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. रविंद्र सिंह, श्री हरीश कुंडल, श्री तिवारी, एवं श्री अजय कुशवाह तथा जिले की तीनों विधानसभा के समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

हब के सप्ताह 14 अन्तर्गत् ’’स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम’’ को राज्य स्तर से मिली सराहना****आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

झाबुआ3 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

झाबुआ3 hours ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ6 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!