Connect with us

झाबुआ

सामाजिक समरसता की पहल*  *सर्व समाज के हजारों लोगों का एक जाजम पर होगा एकत्रित करण* *20 नवंबर को होगा भव्य आयोजन*  *प्रभु श्री राम की महा आरती एवम अन्नकूट महाप्रसादी का होगा आयोजन* *16 संस्कारों की लगेगी प्रदर्शनी, तैयारी हुई पूरी*

Published

on

सामाजिक समरसता की पहल* 
*सर्व समाज के हजारों लोगों का एक जाजम पर होगा एकत्रित करण* *20 नवंबर को होगा भव्य आयोजन*
 *प्रभु श्री राम की महा आरती एवम अन्नकूट महाप्रसादी का होगा आयोजन*
*16 संस्कारों की लगेगी प्रदर्शनी, तैयारी हुई पूरी*
 झाबुआ–सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक समरसता एवं अन्नकूट महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है स्थानीय अंबा पैलेस पर 20 नवम्बर को 55 समांजो ,120 सामाजिक संगठनों, एवं 21 निर्धन बस्तियों के लगभग 5000 परिवारों को कार्यक्रम में आने का न्योता भेजा गया है इस आयोजन में 16 संस्कारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं प्रभु श्री राम के भव्य राम मंदिर अयोध्या की महा आरती भी भव्य तरीके से की जाएगी इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकजुटता लाना है एवं सभी जातीया समान है सभी जातियां महान है की कहावत को जमीन पर उतरना है कार्यक्रम में देश-प्रदेश एवं जिले की विशिष्ट हस्तियों के आने की भी संभावना है
*कार्यक्रम एवं भोजन प्रसादी स्थल होगे अलग-अलग* 
सामाजिक महासंघ के डॉ, लोकेश दवे एवं मनोज अरोरा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को दो भागों में बांटा गया है अंबा पैलेस पर संपूर्ण आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी समाज के लोग एकत्रित होंगे एवं कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे वहीं अन्नकूट प्रसादी के लिए पास ही में भागीरथ जी सतोगिया के खेत में व्यवस्था की जा रही है जिसमें बाकायदा भोजन के 8 स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें चार स्थल महिला एवं बच्चों के लिए वही 4 स्टॉल पुरुषों के लिए बनाए जा रहे हैं इसके लिए बाकायदा लोहे के जंगले भी तैयार किया जा रहे हैं जिसके माध्यम से सुव्यवस्थित तरीके से भोजन प्रसादी का वितरण हो सकेगा
*तिलक लगाकर होगा प्रवेश* 
सामाजिक समरसता एवं अन्नकूट महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे सर्व समाज के लोगों को तिलक लगाना अनिवार्य किया गया है समिति के आशीष चतुर्वेदी एवं राजेश शाह ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले हर व्यक्ति, माता बहनों को तिलक एवं टिकी लगाना अनिवार्य रहेगा इसके लिए बाकायदा हाउसिंग बोर्ड महिला मंडल की टीम एवं अनेक युवतियों की टीम आगंतुकों को तिलक लगाकर उनका अभिवादन करेगी एवं कार्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगी
*2 मंच एवं 5000 लगाई जाएगी कुर्सियां* 
सामाजिक महासंघ के अजय सिंह पवार एवं जयंत बैरागी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल अंबा पैलेस पर 2 मंच बनाए गए हैं एक मंच अतिथियों के लिए बनाया जा रहा है जिसमें अतिथियों के अलावा प्रभु श्री राम जी एवं अयोध्या के राम मंदिर का कट आउट लगाया जाएगा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान भगवा ध्वजों के माध्यम से उसे पूरी तरह धर्ममय बनाने का प्रयास किया गया है दूसरा मंच कार्यक्रम संचालन का रहेगा जिसमें दो संचालक कार्यक्रम का संपूर्ण प्रबंधन करेंगे इस दौरान सर्व समाज के लोगों के बैठने के लिए 5000 कुर्सीया लगाई जा रही है इसके लिए जिले के टेंट व्यवसाईयों से कुर्सियां मंगवाई गई है बच्चे ,बड़े, महिलाएं एवम वृद्ध जन सभी को इस बार कुर्सी पर बिठाया जाएगा
*आमंत्रण पत्र वितरण का कार्य हुआ संपन्न* 
सामाजिक महासंघ के नवीन पाठक एवं हेमेंद्र पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर 5000 आमंत्रण पत्र छपवाए गए थे जिनका वितरण का कार्य लगभग समाप्त हो गया है सर्व समाज के 5000 परिवारों में यह आमंत्रण पत्र बांट दिए गए हैं लगभग 54 टीमों के माध्यम से इस कार्य को संपादित किया गया है  झाबुआ शहर एवं आसपास के ग्रामीण जनों को इस कार्यक्रम में आने का न्योता आमंत्रण पत्र के माध्यम से दिया गया है
*जिले एवं बाहर की विशिष्ट हस्तियों रहेगी मौजूद* 
सामाजिक महासंघ के मधुसूदन शर्मा एवं सुनील चौहान ने बताया कि इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए जिले एवं बाहर की कई विशेष हस्तियां शामिल होने के लिए झाबुआ आ रही है जिसमें वीर रस के ख्याति प्राप्त कवि एवं चिंतक मुकेश मोलवा झाबुआ आ रहे हैं वह यूपीएससी मध्य प्रदेश इंदौर में वाग्देवी संस्थान के प्रमुख भी हैं बताया जाता है की मध्य प्रदेश में यह एकमात्र संस्था है जो विद्यार्थीयो को यूपीएससी का अध्ययन कराती है दूसरे विशिष्ट अतिथि आशीष शुक्ला उर्फ टोनी का झाबुआ आगमन होगा वह राष्ट्रीय विचारक है और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हैं वह अनेक इंस्टीट्यूट में वक्ता के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते आ रहे है पद्मश्री महेश शर्मा ,पद्मश्री रमेश परमार ,शांति परमार के अलावा सांसद ,विधायक राजनीतिक प्रतिनिधि के साथ-साथ,झाबुआ जिले के आदिवासी संत समाज, भगत समाज,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही झाबुआ शहर के सभी समाज ,संगठन एवं निर्धन बस्तियों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता करेंगे
*कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 13 समितियां का हुआ गठन*
सामाजिक महासंघ महिला इकाई की अध्यक्ष शीतल जादौन एवं कुंता सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए लगभग 13 समितियां का गठन किया गया है जिसमें भोजन व्यवस्था समिति में प्रभु लाल व्यास ,अंकुश काठी, गोपाल सोनी एवं हनीशाह को शामिल किया गया है
जल व्यवस्था समिति में नाना राठौड़ ,सुधीर रूनवाल पी,डी रायपुरिया एवं नाथूलाल पाटीदार को प्रमुख बनाया गया है टेंट लाइट व्यवस्था समिति में अजय सिंह पवार, अब्दुल रहीम, कार्तिक नीमा, मंच व्यवस्था समिति में अशोक शर्मा, अजय रामावत ,हरीश लाला शाह आम्रपाली, हार्दिक अरोड़ा स्वागत व्यवस्था समिति में डॉक्टर के, के त्रिवेदी, पूर्व प्राचार्य एम,एस फुलपगारे, डॉक्टर संतोष प्रधान, गणेश उपाध्याय,निमंत्रण पत्र वितरण समिति में हिमांशु त्रिवेदी जयंत बैरागी एवं समस्त समाज के पदाधिकारी को शामिल किया गया है पार्किंग व्यवस्था का कार्य यातायात विभाग एवं यातायात मित्र संभालेंगे भोजन वितरण व्यवस्था समिति में इस बार मातृशक्ति का समावेश किया गया है संकट मोचन हनुमान टेकरी सेवा समिति महिला मंडल, पतंजलि योग समिति महिला मंडल, गायत्री परिवार बसंत कॉलोनी एवं अमरनाथ सेवा समिति की महिला मंडल इसमें अपनी प्रमुख भूमिका निभायेगी, बैठक व्यवस्था समिति द्विजेंद्र व्यास के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम इस कार्य को संपादित करेगी प्रचार प्रसार व्यवस्था का कार्य दौलत गोलानी ,घनश्याम भाटी, भैरू सिंह चौहान एवं बहादुर भाटी संभाल रहे हैं आवास व्यवस्था समिति मुकेश बैरागी, नाथूलाल पाटीदार, मधुसूदन शर्मा ,कोमल सिंह कुशवाह, प्रदर्शनी संचालन समिति विनोद जायसवाल भारती सोनी, ओम शर्मा,किरण शर्मा देख रहे हैं और प्रबंधन व्यवस्था समिति का दायित्व नीरज सिंह राठौर ,उमंग सक्सेना, मुकेश बैरागी,मनोज सोनी एवं प्रदीप सोनी को सोपा गया है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!