Connect with us

झाबुआ

सामाजिक समरसता का लगा भव्य मेला’ आटा, दाल, चावल, तेल, घी जैसी सामग्री देकर सर्व समाज ने दिया एकजुटता का संदेश’ 16 संस्कारों की प्रदर्शनी लगी’ राम मंदिर एवं राम जी की हुई भव्य महा आरती’ हनुमान जी की कलाओं ने सभी का मनमोहा’ अन्नकूट प्रसादी में लोगों ने थाली कटोरी धोकर दिया संदेश’

Published

on

सामाजिक समरसता का लगा भव्य मेला’
आटा, दाल, चावल, तेल, घी जैसी सामग्री देकर सर्व समाज ने दिया एकजुटता का संदेश’
16 संस्कारों की प्रदर्शनी लगी’
राम मंदिर एवं राम जी की हुई भव्य महा आरती’
हनुमान जी की कलाओं ने सभी का मनमोहा’
अन्नकूट प्रसादी में लोगों ने थाली कटोरी धोकर दिया संदेश’


झाबुुआ । सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया जिसमें सामाजिक समरसता का मेला दिखाई दिया शहर के 120 सामाजिक संगठनों, 55 समाजो,एवं 21 निर्धन बस्तियों के हजारों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण कर एकजुट का परिचय भी दिया इस महोत्सव की खासियत यह रही की पटेलिया समाज की ओर से आटा, माली समाज से दाल, भगत समाज से चावल, कायस्थ समाज से तेल, जैन समाजजन की ओर से नगदी एवं वाल्मीकि समाज की ओर से घी के रूप में खाद्य सामग्री प्रदान की गई जो शहर में सर्व समाज की एकजुटता को प्रदर्शित कर रही थी इसके अलावा ब्राह्मण समाज, नीमा समाज, राजपूत समाज, सेन समाज, रजत समाज,लबाना समाज ,पंचाल समाज द्वारा भी इस आयोजन में मुख्य रूप से सहयोग प्रदान किया गया
धर्म जागरण के लिए लगाई गई 16 संस्कारों की प्रदर्शनी’
दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर गायत्री परिवार एवं केशव इंटरनेशनल स्कूल के विशेष सहयोग से कार्यक्रम स्थल पर हिंदू सनातन के 16 संस्कारों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही इसमें 16 संस्कारों का विशेष उल्लेख करते हुए केशव इंटरनेशनल के बच्चों ने सभी संस्कारों के बारे में शानदार प्रस्तुति पेश की विनोद जायसवाल, एस एस पुरोहित भारती सोनी, ओम शर्मा ,किरण शर्मा एवं केशव इंटरनेशनल के पूरे स्टाफ ने इस प्रदर्शनी को संचालित किया सर्वप्रथम हवन पूजन भी किया गया और कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा श्रीफल फोड़कर इसका विधि विधान से उद्घाटन किया गया


हनुमान जी की कलाकृति रही मनमोहन’
इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल अंबा पैलेस पर इंदौर के कलाकार सुंदरम एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की गई हनुमान जी की कलाकृति एवं वानर सेना का स्वरूप मुख्य आकर्षण का केंद्र सभी के बीच में बन गई थी खासकर बच्चे और महिलाएं इसे देखकर काफी रोमांचित लग रहे थे हनुमान जी बने सुंदरम ने रामधू न पर विशेष डांस प्रस्तुत किया एवं बंदर बने कलाकारों द्वारा लगाई गई उछल कूद सभी को मनमोहित कर रही थी इस प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया


हिंदू सनातन की एकता पर रहा विशेष फोकस’
दीपावली मिलन समारोह के अंतर्गत सामाजिक समरसता एवं अन्नकूट महोत्सव में भाग लेने आए राष्ट्रीय चिंतक एवं वीर रस के विख्यात कवि मुकेश मोलवा ने कहा कि जो लोग सनातन को खत्म करने का सपना देख रहे थे वह अब जुबान भी नहीं खोल पा रहे हैं सनातन का कोई आरंभ नहीं है और कोई भी अंत नहीं है इसलिए सभी को एकजुट होकर हिंदू सनातन धर्म के लिए काम करना चाहिए सामाजिक समरसता का यह आयोजन पूरे देश में क्रांति का सूत्रपात करेगा
इस अवसर पर रोटरी क्लब से जुड़े, राष्ट्रीय चिंतक आशीष टोनी शुक्ला ने कहा कि भारत सदियों से सनातनी देश रहा है और भविष्य में भी रहेगा हम सब मिलकर भारत को सोने की चिड़िया बनाएंगे साथ ही एकजुटता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन पूरे देश में आवश्यक हो गए है हम सब सदियों से एक रहे हैं और सभी बंधनों से मुक्त होकर हम एक रहेंगे पौराणिक कथाओं में कहीं पर भी जाती प्रथाओं का उल्लेख नहीं है और इसी रास्ते पर हमको आगे भी चलना है
शिवगंगा के राजाराम कटारा ने आदिवासी समाज और स्वर्ण समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि गांव में रहने वाला बलिष्ट की भाती वानर व शहर में रहने वाला राम मिलकर यदि चलेंगे तो एक स्वर्णिम इतिहास देश में बना लेंगे सभी को एकजुट होना चाहिए ताकि हमारा धर्म और समाज आगे बढ़ सके, सनातन कथाओं में कहीं पर भी जातियों में हमारे धर्म को विभक्त नहीं किया गया है स्वागत भाषण सामाजिक महासंघ के सचिव उमंग सक्सेना ने देते हुए सामाजिक महासंघ की पूरे वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कमल महाराज ने कहा कि हम सभी एकजुट रहेंगे तो धर्मांतरण जैसी विकृति गांव-गांव में नहीं आ पाएगी और हम विर्दभर्यों से लड़ पाएंगे इसके लिए शहरी समाज का सहयोग चाहिए जो मिलना शुरू हो गया है पद्मश्री रमेश परमार ने इस अवसर पर कहा कि एकजुटता से ही क्रांति आएगी शहर और गांव का समाज यदि मिल जाता है तो हम अपने झाबुआ को देश में अग्रणी बना सकेंगे, रोजगार के लिए लोगों को सरकार के भरोसे ना रहते हुए खुद के बल पर आगे बढ़ना चाहिए


भगवान श्री राम एवं अयोध्या मंदिर की महाआरती का हुआ भव्य आयोजन
कार्यक्रम के दौरान भगवान प्रभु श्री राम एवं अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का पोस्टर बनाकर सर्व समाज की ओर से भव्य महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाजों के लोगों ने हजारों की संख्या में हिस्सा लेकर प्रभु श्री राम की आरती को किया लगभग 200 आरती की थाली गायत्री परिवार द्वारा तैयार की गई थी महिलाएं पुरुष और बच्चों ने मिलकर इस आरती का लाभ लिया साथ ही प्रभु श्री राम जय ,भारत माता की जय ,वंदे मातरम और धर्म भूमि झाबुआ की जय जैसे नारों से पूरा वातावरण धर्म में हो गया था इस अवसर पर गायत्री परिवार झाबुआ द्वारा विशेष द्विप यज्ञ भी किया गया जो मंच के पास काफी शोभायमान लग रहा था घनश्याम बैरागी नलिनी बैरागी के अलावा सभी गायत्री परिवार के सदस्यों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया
अन्नकूट महोत्सव में लोगों ने थाली कटोरी साफ कर दिया एक अद्भुत संदेश’
सामाजिक समरसता एवं अनुकूल महोत्सव में भाग लेने के लिए झाबुआ शहर एवं आसपास के ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर भोजन प्रसादी ग्रहण की इस भोजन प्रसादी कार्यक्रम की विशेषता यह रही की सभी लोगों ने प्रसादी ग्रहण करने के बाद थाली एवं कटोरी स्वयं धोकर रखते हुए एक मिसाल कायम की है कि सभी ने देश भर में चलवीर गुरुद्वारा की परंपराओं को निभाया हैं साथ ही भंडारा प्रसादी के लिए बनाए गए आठ स्टॉल महिला एवं पुरुष के लिए वितरण का प्रमुख केंद्र थे इसमें झाबुआ शहर की हनुमान टेकरी सेवा समिति ,पतंजलि योग समिति, अमरनाथ सेवा समिति, गायत्री परिवार, सामाजिक महासंघ महिला इकाई एवं उपस्थित युवाओं ने महाप्रसादी वितरण का भार अपने ऊपर लेते हुए हजारों लोगों को भंडारा प्रसादी का लाभ दिलवाया
यह रहे मुख्य रूप से कार्यक्रम शामिल’
इस आयोजन में मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, महा मंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त लोकेश मिश्रा,भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिगार, पार्षद कविता हेमेंद्र राठौर ,पार्षद घनश्याम भाटी ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौर, आशीष भूरिया, समाजसेवी ओम शर्मा ,किरण शर्मा, डॉक्टर के के त्रिवेदी, यशवंत भंडारी, रूप सिंह खपेड पत्रकार संदीप राज रतन ,पत्रकार सलीम शेख,सहित सर्व समाज के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिया
आदिवासी लोकगीत एवं भजन से धर्म में हुआ माहौल’
कार्यक्रम की शुरुआत में लगभग रात्रि 6.30 बजे आदिवासी भगत समाज कार्यक्रम स्थल अंबा पैलेस आना शुरू हो गए थे, कोकावत,सेमलिया, डूंगरा लालू ,नवागांव ,बड़कुआ एवं झाबुआ शहर के अन्य आसपास के गांव की भगत समाज यहां पहुंचकर भजन एवं लोकगीत को शुरू कर दिया था जिससे पूरा माहौल धर्म में हो गया था आदिवासी शैली में लोगों को मधुर संगीत के माध्यम से स्वर लहरियों ने बेहतरी प्रस्तुति पेश की,भजन लगभग आधा घंटा तक चलते रहे कार्यक्रम का संचालन सकल व्यापारी संघ के सचिव हिमांशु त्रिवेदी एवं सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर द्वारा किया गया अंत में आभार प्रदर्शन सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी द्वारा व्यक्त किया गया
इनका रहा महत्वपूर्ण सहयोग’
अन्नकूट महोत्सव में झाबुआ शहर के सभी सामाजिक संगठनों एवं समजो का महत्वपूर्ण सहयोग तन मन धन से सामाजिक महासंघ को मिला है इसमें डॉक्टर लोकेश दवे ,राजू पाटीदार , एम एस फुलपगारे ,हरीश लालशाह आम्रपाली ,मनोज कटकानी, अजय रामावत, अशोक शर्मा, अजय शर्मा, पंकज मोगरा, कार्तिक नीमां ,प्रताप सिंह सिक्का, नवीन पाठक, जयंत बैरागी, उल्लास जैन, चेतना चैहान ,शीतल जादौन, कुंता सोनी, कमलेश पटेल ,सुनील चैहान, हार्दिक अरोड़ा, बहादुर भाटी, अजय सिंह पवार, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, रेहान शेख, चंचला सोनी, प्रमोद भंडारी, गोपाल सोनी, हनी शाह,अंकुश काठी,शुभम राठौड़,भावेश सोनी, बंटू भदोरिया, पीयूष पवार, चेतन व्यास, योगेश सोनी, मनोज बबल सुशीला भट्ट सहित बड़ी संख्या में आमजन का सहयोग प्राप्त हुआ है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!