Connect with us

झाबुआ

माहीवृहद परियोजना से सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी उपलब्ध

Published

on





झाबुआ 23 नवम्बर, 2023। माही मुख्य बांध से इस वर्ष 22670 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बांध की कुल जल संग्रहण क्षमता 199.07 मि.घ.मी. है, जिसमें कुल उपयोगी जल क्षमता 135.60 मि.घ.मी. पानी सिंचाई एवं पेयजल हेतु उपलब्ध रहेगा।
जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग क्रमांक- 1. झाबुआ श्री विपिन पाटीदार द्वारा माही मुख्य बांध की बांयी तट नहर एवं माही शाखा नहर से सिंचाई हेतु निर्धारित चक्र अनुसार सिंचाई हेतु नहरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है एवं इस दौरान नहरों का सतत् निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग की जा रही है।
माही मुख्य बाध की दांयी तट नहर से 11 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रथम पानी (15 दिवस) मठमठ वितरिका, मठमठ उपवितरिका एवं नवापाडा उपवितरिका एवं देहण्डी वितरिका से ग्राम मठमठ, गुणावद, घुघरी, गंगाखेड़ी, नवापाड़ा, देहण्डी, करवड़, सारंगी, गोदड़िया एवं करणगढ़ में सिंचाई हेतु जल प्रदाय किया जाएगा। इसके उपरांत द्वितीय पानी 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर (12 दिवस) तृतीय पानी 04 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 (12 दिवस) तक प्रदान किया जाएगा।
पत्थरपाड़ा वितरिका एवं देहण्डी वितरिका से ग्राम करवड़, रामगढ़, गोदडिया, करणगढ, पत्थरपाड़ा एवं सारंगी में सिंचाई हेतु प्रथम पानी 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक (15 दिवस), द्वितीय पानी 23 दिसम्बर से 03 जनवरी 2024 (12 दिवस) तृतीय पानी 16 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 ( 12 दिवस) प्रदान किया जाएगा।
टेल वितरिका से ग्राम बोडायता, बरवेट, बाछीखेड़ा एवं करडावद में 11 नवम्बर से 25 नवम्बर 2023 (15 दिवस) तक द्वितीय पानी 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर (12 दिवस) तक एवं तृतीय पानी 04 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 (12 दिवस) तक प्रदाय किया जाएगा।
माही शाखा नहर माइनर नंबर-1 से 7 से ग्राम जामली, बावडी, रायपुरिया रूपगढ़, झोसर, कोदली में 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर (15 दिवस) जल प्रदाय माइनर नंबर-1 से एवं माइनर नंबर 2,3,4 से 7 दिवस प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पानी 23 दिसम्बर से 03 जनवरी 2024 तक ( 12 दिवस) एवं माइनर नंबर 2,3,4 से 6 दिवस तक एवं तृतीय पानी 16 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 (12 दिवस) तक माइनर नंबर-1 से एवं माइनर 2,3,4 से 6 दिवस तक जल प्रदान किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ9 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ9 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ9 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर11 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ13 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!