Connect with us

अलीराजपुर

किसान भाई फसलों में संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करें – डीडीए कृषि श्री एसएस चौहान

Published

on



कृषि विशेषज्ञों ने किसान भाइयों से संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग संबंधित एडवाइजरी जारी की
अलीराजपुर, 24 नवंबर 2023 – उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला अलीराजपुर म.प्र श्री एसएस चौहान ने कृषकों से फसलों में संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग संबंधित एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कृषकों को खेतों में समन्वित उर्वरकों के प्रयोग हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने बताया कि किसान भाई अपनी रबी फसलों की आवश्यकता को देखते हुए समन्वित उर्वरकों का प्रयोग करने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित पोषक तत्व के अनुसार सांकेतिक रूप से उर्वरकों की मात्रा की गणना कर विभिन्न उर्वरकों के रूप में विकल्प तैयार कर संतुलित उर्वरकों का उपयोग अपनी फसलों के उत्पादन के लिये कर सकते है। उन्होंने बताया कि किसान भाई फसलवार उर्वरक मात्रा प्रति हेक्टेयर का उपयोग करें। जारी किये गए मार्गदर्शन के अनुसार गेहूॅ सिंचित में एन.पी.के. 120 किलो 60 किलो 40 (कि.ग्रा./हेक्टे.) अनुपात में जिसमें समूह एक में यूरिया, एसएसपी, एमओपी यूरिया 4 बैग, 30 कि.ग्रा., डीएपी 2 बैग, 30 कि.ग्रा., एमओपी 1 बैग, 17 कि.ग्रा. समूह दो में यूरिया, एसएसपी, एमओपी, यूरिया 5 बैग, 35 कि.ग्रा., एसएसपी 7 बैग,25 कि.ग्रा., एमओपी 1 बैग, 17 कि.ग्रा. समूह तीन में यूरिया12 किलो ग्रा 32 किलो ग्राम16 एमओपी, यूरिया 5 बैग, 16 कि.ग्रा., एनपीके 3 बैग,30 कि.ग्रा., एमओपी 1 बैग, 17 कि.ग्रा. अनुशंसित की है। गेंहू सिंचित में एन.पी.के. (कि.ग्रा./हेक्टे.) 40 किलो 20 किलो 10 अनुपात में समूह एक में यूरिया 1 बैग, 24 कि.ग्रा., डीएपी 43 कि.ग्रा., एमओपी 17 कि.ग्रा., समूह दो में यूरिया 1 बैग, 42 कि.ग्रा., एसएसपी 4 बैग,25 कि.ग्रा., एमओपी 17 कि.ग्रा. समूह तीन में यूरिया 1 बैग, 26 कि.ग्रा., एनपीके 1 बैग,13 कि.ग्रा. निर्धारित है। चना सिंचित में समूह एक में 20 किलो 60 किलो 0 अनुपात में समूह दो में यूरिया 1 बैग, एसएसपी 7 बैग,25 कि.ग्रा. चना अर्ध सिंचित में 20 किलो 40 किलो 20 अनुपात में समूह एक में यूरिया 8 बैग, डीएपी 1 बैग, 37 कि.ग्रा. समूह दो में यूरिया 1 बैग, एसएसपी 5 बैग, सरसों असिंचित 30 किलेा 20 किलो 10 अनुपात में समूह एक में यूरिया 1 बैग, 3 कि.ग्रा., डीएपी 43 कि.ग्रा., एमओपी 17 कि.ग्रा., समूह दो में यूरिया 1 बैग, 20 कि.ग्रा., एसएसपी 4 बैग,25 कि.ग्रा., एमओपी 17 कि.ग्रा. समूह तीन में यूरिया 1 बैग, 27 कि.ग्रा., एनपीके 1 बैग,13 कि.ग्रा. मटर फसल में 20 किलो 40 किलो 20 अनुपात में समूह एक में यूरिया 9 कि.ग्रा., डीएपी 1 बैग 37 कि.ग्रा., एमओपी 33 कि.ग्रा. समूह दो में यूरिया 1 बैग, एसएसपी 5 बैग, एमओपी 33कि.ग्रा. उपयोग करें। डीडीए कृषि श्री चौहान ने जिले के किसान भाईयों को सलाह दी है कि वर्तमान समय में फसलों की आवश्यकतानुसार यूरिया उर्वरक का उपयोग करें। यूरिया का उपयोग मुख्य रूप से छिड़काव के रूप में केवल अनाज वाली फसलों में करें जिससे फसल बढ़वार में मदद हो। बारिक दाने वाले यूरिया उर्वरक के बजाय मोटे दाने वाला नीम कोटेड यूरिया प्रयोग करने से फसलों को ज्यादा फायदा होता है। मोटे दाने वाला यूरिया प्रयोग करने से यह फसल को ज्यादा समय तक उपलब्ध रहता है। यूरिया में पाये जाने वाला तत्व नाइट्रोजन का नुकसान (हवा में मिलने से, पानी के साथ बहने से मिट्टी की निचली परतों में जाने से ) मोटे दाने वाले यूरिया में कम होता है। जिससे बारीक दाने वाले यूरिया कि बजाय मोटे दाने वाले यूरिया का फायदा फसलों को अधिक समय तक मिलता है। कृषक भाई यूरिया खाद की जगह नैनों यूरिया का प्रयोग करें, 2.4 मि.ली. प्रति लीटर पानी के साथ फसल पर दो बार छिड़काव कर सकते है। नैनो यूरिया की लगभग 500 मि.ली. की यूरिया उर्वरक की एक बैग के बराबर पोषक तत्व के मान से लाभ मिलता है। इसका फायदा फसलों को तत्काल मिलता है। चूंकि इसका प्रयोग छिड़काव के रूप में करते है। अत‘ पोषक तत्व का नुकसान नहीं होता है। यूरिया खाद से सस्ता होने से किसान को अधिक लाभ भी होता है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!