Connect with us

झाबुआ

मेसर्स श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन को रोड़ मरम्मत कार्य (शासकीय निर्माण कार्य) हेतु पत्थर परिवहन की अनुज्ञा

Published

on





झाबुआ 11 दिसम्बर, 2023। प्रभारी खनिज अधिकारी जिला झाबुआ की सुचना अनुसार 8 लेन रोड निर्माण में कटिंग से निकले खनिज पत्थर (बोल्डर) निर्माण एजेंसी द्वारा तहसील थान्दला के ग्राम खांदन सर्वे नम्बर 186/1, 186/3, 188, ग्राम रूपगढ़ सर्वे नम्बर 123, 125, आमली सर्वे नम्बर 401, 402 एवं ग्राम मियाटी सर्वे नम्बर 166/1, 166/3, 930, 931, 1091/1 के क्षेत्र पर डम्प किए गए हैं। इस क्षेत्र पर लगभग 99,600 घन मीटर पत्थर (बोल्डर) की उपलब्धता हैं। पत्थर की परिवहन अनुज्ञा प्राप्त करने हेतु आवेदक मेसर्स सबरस देवी माईन्स एण्ड मिनरल्स द्वारा 04 अगस्त 2023, आवेदक मेसर्स श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा 21 अगस्त 2023 एवं आवेदक मेसर्स फेंडस इंटरप्राइजेज मेघनगर द्वारा 22 नवम्बर 2023 को आवेदन प्रस्तुत किए गए थे।
यह डम्प 99,600 घन मीटर पत्थर (बोल्डर) में से 30,000 घन मीटर पत्थर मेसर्स श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन को रोड़ मरम्मत कार्य (शासकीय निर्माण कार्य) हेतु आवश्यकता हैं, शेष 69.600 घन मीटर पत्थर की परिवहन अनुज्ञा प्रदान करने अन्य दो प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा। शेष दो आवेदनों के संबंध में किसी आमजन को कोई आपत्ति हो तो सुचना जारी होने की दिनांक से 30 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में कार्यालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं, समयावधि उपरान्त प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। यह सुचना समयावधि के उपरान्त म.प्र. गोण खनिज नियम 1996 के नियम 68(6) के अंतर्गत परिवहन अनुज्ञा नियमानुसार निर्धारित शर्तों के साथ स्वीकृत की जाएगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!