Connect with us

झाबुआ

ग्राम पंचायतो में चुनाव हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

Published

on





झाबुआ 11 दिसम्बर, 2023। मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम, 1993 की धारा-42, सहपठित मध्यप्रदेश निर्वाचन नियम, 1995 के 20 तथा 21 (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र तथा आदेश के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतो में चुनाव हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पदाभिहित किए गए।
ग्राम पंचायत करडावद बडी के सरपंच एवं वार्ड क्र.6 आमलीफालिया, वार्ड क्र.14 करडावद बडी, वार्ड क्र.4 सेमलिया बड़ा एवं वार्ड क्र.7 काकरादरा खुर्द के पंच के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसीलदार तहसील झाबुआ में लिए जाएगे जिसके रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार झाबुआ श्री संजय कुमार गर्ग (मो.न.9993425654) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार झाबुआ श्री वरुण उपाध्याय (मो.न.9755530527) रहेंगे।
ग्राम पंचायत कलदेला के सरपंच एवं वार्ड क्र.17 बालवासा, वार्ड क्र.7 भेरुगढ़ एवं वार्ड क्र.1 नवापाड़ा कस्बा के पंच के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसीलदार तहसील थांदला में लिए जाएगे जिसके रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थांदला श्री अनिल कुमार बघेल (मो.न.9753698123) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार थांदला श्री पलकेश परमार (मो.न.898950388) रहेंगे।
वार्ड क्र.7 कालीदेवी, वार्ड क्र.12 बल्लोला एवं वार्ड क्र.2 पिथनपुर के पंच के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसीलदार तहसील रामा में लिए जाएगे जिसके रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार रामा श्री ठेबडा विस्के (मो.न.9425968102) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार रामा श्री नमिता राठौर (मो.न.9977128555) रहेंगे।
जनपद पंचायत रानापुर वार्ड क्र.4 ( सम्मिलित ग्राम पंचायत 1. भांडाखेड़ा, 2. मांडली एवं 3. गलती) के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसीलदार तहसील राणापुर में लिए जाएगे जिसके रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार राणापुर श्री सुखदेव डावर (मो.न.9329304353) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार राणापुर श्री मो. अयाज खान (मो.न.9827459111) रहेंगे।
वार्ड क्र.3 आमलियामाल एवं वार्ड क्र.10 तलई के पंच के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसीलदार तहसील मेघनगर में लिए जाएगे जिसके रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार मेघनगर श्री विजेंद्र कटारे ( मो.न. 9669968666) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार मेघनगर श्रीमती मृदुला सचवानी (मो.न. 9425927399) रहेंगे।
वार्ड क्र.16 सारंगी के पंच के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसीलदार तहसील पेटलावद में लिए जाएगे जिसके रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार पेटलावद श्री हुकुमसिंह निगवाल (मो.न. 9753376892) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार पेटलावद श्री बालकिशोर सालवी (मो.न.9329302091) रहेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!