Connect with us

RATLAM

रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने समयावधि पत्रों की बैठक में की समीक्षा~~सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट रतलाम में 20 दिसंबर को~~प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत @2047 – वॉयस ऑफ यूथ कार्यक्रम का वर्च्यूली किया शुभारम्भ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए विषेशज्ञों ने विकसित भारत के स्वरूप पर किया चिंतन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में हुआ आयोजन

Published

on

रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी

सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने समयावधि पत्रों की बैठक में की समीक्षा

रतलाम 11 दिसम्बर 2023रतलाम जिले में भी आगामी 14 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी की जा रही है। सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव द्वारा यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गई। आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत वार कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में सीईओ श्री वैष्णव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत चार प्रकार की समितियां गठित की जा रही हैं। कैंप आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक कैंप पर अधिकारीकर्मचारी तैनात रहेंगे। भारत सरकार की योजनाओं का सघन प्रचार प्रसार होगा। इसके लिए जिले में प्रचार प्रसार वेन भी आ गई हैं। पंचायत वार आयोजित होने वाले कैंप में स्वास्थ्य मेले भी आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवासएनआरएलएमआयुष्मान भारतउज्ज्वला योजनाविश्वकर्मा योजनाअमृत योजनाडिजिटल भुगतानखेलो इंडियावंदे भारत ट्रेन इत्यादि योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा। इसके लिए पोर्टल भी बनाया गया है जिसकी लॉगिन आईडी अधिकारियों को मिलेगी।

बैठक में सीईओ श्री वैष्णव द्वारा आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली कमिश्नर वीसी के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही रोड सेफ्टी कमेटी की पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन से भी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा भी की गई। खासतौर पर 300 दिवस तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जनसुनवाई में लंबित आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा की गई।

मंगलवार 12 दिसंबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी। जहां आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा।

सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट रतलाम में 20 दिसंबर को

रतलाम 11 दिसम्बर 2023/सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा कंपनी के हंसलपुर प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट आगामी 20 दिसंबर को रतलाम में आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैलाना रोड पर आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंपस में विभिन्न आईटीआई ट्रेड्स के केवल पुरुष आवेदकों के लिए लगभग 500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी.अहिरवार ने बताया कि आवेदक की योग्यता 40 प्रतिशत के साथ कक्षा दसवीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु 18 से 24 वर्ष तक होयोग्यता में फीटरडीजल मैकेनिकमोटर मैकेनिकटर्नरमशीनीस्टवेल्डरइलेक्ट्रीशियनटूल एंड डाई मेकरप्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटरसीईओ ऑटोमोबाइलट्रैक्टर मैकेनिकपेंटर जनरलऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में आईटीआई उत्तीर्ण की हो। सैलरी 21 हजार 500 रूपए प्रतिमाह रहेगी।

कैंपस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक  https://forms.gle/LLiMg1uATCd1Kc246 पर समस्त आवेदक पंजीयन कर सकते हैं 20 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर कैंपस में भाग ले सकते हैं। अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर प्रात 1000 बजे उपस्थित होवे। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। आने-जाने के लिए कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत @2047 – वॉयस ऑफ यूथ कार्यक्रम का वर्च्यूली किया शुभारम्भ

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए

विषेशज्ञों ने विकसित भारत के स्वरूप पर किया चिंतन

कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में हुआ आयोजन

रतलाम 11 दिसम्बर 2023/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत @ 2047 – वॉयस ऑफ यूथ कार्यक्रम का वर्च्यूली शुभारम्भ किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल आज कुशाभाऊ ठाकरे इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संयोजन नीति आयोग द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत @ 2047 के संकल्प और विजन को लेकर युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए यही समयसही समय है। हर व्यक्ति और संस्थान जो भी कार्य करता हैवह राष्ट्र के कार्य हैं। इस भाव-भावना के साथ करें। उन्होंने कहा कि इंडिया आई से शुरू होता है। आई का मतलब मैंअर्थात भारत को विकसित बनाने के लिए मैं क्या कर सकता हूँ। इस भाव के साथ कार्य करना होगा कि राष्ट्र के लिए कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करें। प्रधानमंत्री ने सभी शैक्षणिक संस्थानोंशिक्षाविदोंविद्यार्थियों और देश के प्रत्येक नागरिक से आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने और स्वयं के उदाहरण से रोलमॉडल बनकर समाज को प्रेरित करने का अनुरोध किया।

स्थानीय कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिवउच्च शिक्षा श्री के. सी. गुप्ताराज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजाविभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों के संचालकसंकाय सदस्य और विद्यार्थी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम से प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने वर्च्यूली सहभागिता की।

शुभारम्भ कार्यक्रम उपरांत स्थानीय कार्यक्रम में इनोवेशनसाइंस एंड टेक्नोलॉजीथ्राइविंग एंड सस्टेनेबल इकोनॉमी और युवाओं की उपयोगिता – विकसित भारत @ 2047 विषयों पर छात्रों की सहभागिता के साथ विशेषज्ञों के पेनल डिस्कशंस आयोजित हुए।

प्रथम सत्र में इनोवेशनसाइंस एंड टेक्नोलॉजी के पेनल डिस्कशन में सुनील कुमारप्रोफ़ेसर अजय सिंहप्रोफ़ेसर जी. दीक्षितवर्द्धमान सोनी एवं प्राची अग्रवाल ने चर्चा के दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी को विकास की शक्ति और युवाओं के नेतृत्व को उसका आधार बताया है। उन्होंने पाठ्यक्रमों में व्यवहारिक विषयों को सम्मिलित करनेतकनीकी संस्थाओं के विद्याथियों के कार्य अनुभव के लिए उद्योगों को वर्कशॉप के रूप में जोड़नेउद्योगों की आवश्यकताओं और समस्याओं के समाधान का मंच शैक्षणिक संस्थाओं में उपलब्ध कराने के सुझाव दिए। चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के द्वारा चिकित्सा सेवाएं रोगी तक पहुँचाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। आधुनिक विज्ञान में शोध अनुसंधान के साथ भारतीय ज्ञान परंपराओं को सम्मिलित करने पर बल दिया है।

द्वितीय सत्र में थ्राइविंग एंड सस्टेनेबल इकोनॉमी विषय के पेनल डिस्कशन में अमरजीत खालसाअनिरुद्ध चौहानपुलकित शर्माप्रदीप करमवेलकर ने चर्चा के दौरान अधोसंरचना विकास की दिशारेलवे की कार्य क्षमताओं में वृद्धिमैन्यूफ़ैक्चरिंग इंडस्ट्री में प्रौद्योगिकी के लगातार बदलावएडिटिव मैन्यूफ़ैक्चरिंगलॉजिस्टिक्स और इन्फ़्रास्ट्रक्चर की अहमियत और उद्योग आधारित कौशल विकास के प्रयासों को गतिमान करने पर बल दिया। कहा गया कि असली विकास सतत विकास है। वर्तमान काल स्वरोजगार और उद्यमों के लिए स्वर्णकाल है। एक अच्छे आईडिये के लिए पूंजी की कमी नहीं है।

तृतीय सत्र में युवाओं की उपयोगिता – विकसित भारत @ 2047 विषय के पेनल डिस्कशन में आशुतोष सिंहसिद्धार्थ अग्रवालवीरेंद्र व्यास ने चर्चा में युवाओं में कर्तव्यबोधअपनी ज्ञान परंपरा और धरोहर पर गर्व के भाव होने की आवश्यकता बताईविकसित भारत केवल संपन्नता नहीं अपितु उन्नत मस्तिष्कों और सकारात्मकता के लिये भी जाना चाहियेविकास जनोन्मुखी और जनआधारित होना चाहिये। देश का सच्चा विकास सामुदायिक सहभागिता में ही है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!