Connect with us

झाबुआ

*पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत जयंत सेन सुरीस्वरजी का,88 वा जन्मोत्सव उत्साह से मनाया*

Published

on

*पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत जयंत सेन सुरीस्वरजी का,88 वा जन्मोत्सव उत्साह से मनाया*
झाबुआ – स्थानीय श्री ऋषभदेव बावनजिनालय स्थित श्री राजेंद्रसूरी पोषदशाला में राष्ट्रसंत श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा का ८८ वा जन्मोत्सव उनकी प्रतिमा के समक्ष ८८ दीप प्रज्ज्वलित कर और उनकी वासाक्षेप से गुरुपद पूजन ,व माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ उक्त जानकारी देते हुए जैन श्री संघ के प्रवक्ता पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया की।
 गुणानुवाद सभा का भी आयोजन हुआ जिसमे अनेक वक्ताओं ने गुरुदेव श्री मद् विजय जयंत सेन सुरीस्वरजी महाराज साहेब के उपकारो का स्मरण किया । सभा दो घंटे चली । आज सुबह सर्वप्रथम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिनालय में भक्ताम्बर पाठ ,गुरूगुण एकिसा का पाठ हुआ । प्रभावना डा संतोष प्रधान परिवार ने वितरित की । इसके पश्चात तरुण परिषद परिवार ने राष्ट्रसंत पूज्य जयंतसेन सूरीश्वरजी का विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक किया  इसमें तरुण परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी मीत वरमेचा,विवेक वागरेचा का विशेष सहयोग रहा॥ इसके पश्चात गुणानुवाद सभा प्रारंभ हुई । प्रारंभ में लाभार्थी श्रीमती लीलाबाई भंडारी परिवार ने गुरुदेव प्रतिमा के समक्ष ८८ दीप प्रज्वलित किए और गुरुपद पूजन एव माल्यार्पण मनोहर छाजेड परिवार ने किया । आरती लाभार्थी देवेंद्र निखिल सेठिया परिवार ने की ।गुणानुवाद सभा को श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी , यशवंत भंडारी , राष्ट्रीय परिषद उपाध्यक्ष मुकेश जैन नाकोंडा , परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद भण्डारी, परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र नाहर,सुश्रावक संजय मेहता , धर्मचन्द्र मेहता ,अशोक कटारिया , मनोहर छाजेड , प्रदीप भंडारी , देवेंद्र सेठिया , महिला परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष   किरण भंडारी , परिषद की राष्ट्रीय परामर्शदाता आशा कटारिया , व किरण मेहता,सरोज सेठीया ,महिला परिषद अध्यक्ष ज्योति लोढ़ा , परिषद वरिष्ठ अरविंद लोढ़ा , हंसा कोठारी , हर्ष लोढ़ा , लवेश वागरेचा , स्पर्श रुनवाल , श्रीमती मांगुबेन सकलेचा ,  , ओ एल जैन , निखिल सेठीया , देवेन्द्र कुमार नाहर , पूर्वा कोठारी , बहू परिषद की टीना नाहर , गीतिका श्रीमाल रचना गोखरूआदि ने गुरुदेव पूज्य जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के द्वारा जिनशासन के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा की ॥ कई सदस्यों ने स्तवन , गीत के माध्यम से उनके गुणों का बखान किया । महिला परिषद और ज्योति मुकेश लोढ़ा ने इस अवसर पर पुण्यसम्राट की अष्टप्रकारी पूजन हेतु चाँदी की झंडिया भेट की ।सभा में मुमुक्षु बहन पूजा बाफ़ना बाजना का बहुमान श्री संघ , परिषद परिवार , आदि विभिन्न संस्थाओ ने किया । संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन डा प्रदीप संघवी एव आभार  संदीप सकलेचा ने किया ।अंत में लाभार्थी परिवारों की और से स्वधर्मिवात्सल्य आयोजित किया गया ॥दोपहर में मुकेश अरविंद लोढ़ा परिवार की और से अष्टप्रकारी पूजन , प्रमोद अंजू भंडारी की और से महिला मंडल निराश्रित बाल आश्रम पर बच्चों को भोजन कराया गया और तरुण परिषद की और से सत्गुरु गोशाला में गायों को आहार कराया गया और महिला परिषद ने ज़रूरतमंद को वस्त्र ,गर्म कपड़े,स्वेटर, फल, मिठाई बिस्किट,वितरण किए रात्रि में गुरुदेव के जाप, आरती की गई ।प्रभावना राकेश राजेंद्र मेहता परिवार ने वितरित की शाम की महाआरती का लाभ श्री पंकज कुमार जी अनोखीलाल जी कोठारी पारा वाले ने लिया साथ उपधान  तप की तपस्वी श्रीमती श्रुति संदीप सकलेचा का बहुमान परिषद परिवार ने कीया॥

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!