झाबुआ 14 दिसम्बर, 2023। संभागायुक्त इंदौर श्री मालसिंह द्वारा संभाग के सभी जिलो के साथ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बताया गया कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चिकत करने के लिए संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों से आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना, सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं को पहुचाना बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्व्कर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामित्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिसलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा। संभागायुक्त द्वारा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स से वन टू वन चर्चा की गई । सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए की कार्यक्रम स्थल पर योजनाओं से संबंधित विभागों के एक्सपर्ट व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि योजनाओं को आम जन तक पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।