Connect with us

झाबुआ

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने वर्चुअली रुप से जुड़कर आईईसी वेन को हरी झंडी दिखाई

Published

on





झाबुआ 16 दिसम्बर, 2023। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर को किया गया। जिला स्तर पर यात्रा से संबंधित कार्यक्रम आजीविका भवन में आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से जुड़े एवं हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
जिले में यात्रा के लिए प्राप्त आईईसी वेन को सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्रा हेतु रवाना किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा मोटे अनाज की प्रदर्शनी एवं खेती में कीटनाशक छिड़काव हेतु उपयोगी ड्रोन का अवलोकन सांसद, विधायक एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया गया साथ ही विकसित भारत के संदर्भ में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।
जिले के 6 ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु 5 आईईसी वेन( इनफॉर्मेशन, एजुकेशन, कम्युनिकेशन) प्राप्त हुई है जो जिले के प्रत्येक ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायतों को कवर करेगी। प्रत्येक ब्लॉक हेतु यात्रा के नोडल अधिकारी संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक पंचायत हेतु यात्रा प्रभारी, सहायक यात्रा प्रभारी तथा प्रति दिवस हेतु विकासखंड स्तरीय प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
       मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने के कारण यात्रा का आरंभ आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात किया गया है। मध्य प्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान, छत्तीसगढ़ , मिजोरम, तेलंगाना, एवं मिजोरम में भी यात्रा की शुरुवात की गई है।
  विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए संकल्प यात्रा निकाली जाएगी।
                   विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों से आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना, सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं को पहुचाना बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं।
                 विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा  ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्व्कर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामित्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिसलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
                 शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वि‍त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!