Connect with us

RATLAM

रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में आयोजित किया गया~~ विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 17 दिसंबर को सभी विकासखण्डों में कैंप आयोजित होंगे

Published

on

रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ

जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में आयोजित किया गया

रतलाम /  रतलाम जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित हुआ जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। इस अवसर पर जिले को प्राप्त प्रचार वाहनों को विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया, श्री हेमंत राहोरी, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, निगम आयुक्त श्री एपी सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी, हितग्राही आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में शासन की योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान किया गया लाभ वितरित किए गए।

कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के लाभ अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए उसके अंतर्गत रानू मेहता, पार्वती मेहता, राधेश्याम धामनिया, नाज़नीन तथा माहेनूर को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का लाभ रमेशचंद्र, प्रेमलाल सिलावट, कैलाशीबाई को प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का लाभ विलमबाई को दिया गया। स्वच्छता मित्र सम्मानित किए गए इनमें फूलचंद्र मोहन, सावित्री, श्यामलाल, बंटी जगदीश, राकेश, राजू सम्मिलित है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र योजना में वंदना पांचाल को फूड बास्केट प्रदान की गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी में श्रीमती शारदा परमार सम्मिलित रही।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 17 दिसंबर को सभी विकासखण्डों में कैंप आयोजित होंगे

रतलाम /  विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी तक जिले में कैंप आयोजित किया जाकर हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण प्रचार वेन के माध्यम से किया जाएगा। विकास फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रतिदिन के लिए कैलेंडर तैयार किया गया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। पेंशन योजनाओं के स्टाल लगेंगे, शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आधार कार्ड अपडेशन होंगे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित किए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह अपने स्टॉल लगाएंगे, कृषि विभाग का स्टाल रहेगा अन्य विभागों के भी स्टॉल रहेंगे।

यात्रा के अंतर्गत 17 दिसंबर को सभी विकासखण्डों में कैंप आयोजित होंगे, जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे उनमें रतलाम शहर में दो बत्ती चाट चौपाटी पर सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक तथा बिरियाखेड़ी में संत कंवरराम खेल मैदान के पास दोपहर 3ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक कैंप आयोजित होंगा। इन स्थानों पर भारत सरकार द्वारा भेजी गई विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पंजीकृत किया जाएगा, हितग्राही लाभ वितरित किए जाएंगे।

इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे उनमें विकासखंड आलोट के पीपलखेड़ी, केलुखेड़ा, विकासखंड बाजना के इमलीपाड़ा कला तथा बाजना, विकासखंड जावरा के भीमाखेड़ी तथा जावरा, विकासखंड पिपलोदा के उमेदपुरा तथा आम्बा, विकासखंड रतलाम के नौगांवाकला तथा भारोड़ा, विकासखंड सैलाना के उण्डेर तथा पूनियाखेड़ी सम्मिलित है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!