Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के आईने से–‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ नोगांवा कला एवं भारोडा में आयोजित हुई जनपद अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये का प्रकल्प बताया~~विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन~~आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त~~दिशा की बैठक 28 दिसंबर को

Published

on

जन संपर्क के आईने से–

विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ नोगांवा कला एवं भारोडा में आयोजित हुई

जनपद अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये का प्रकल्प बताया

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत रतलाम जिले में  रतलाम ग्रामीण क्रमांक 2 परियोजना  के तहत ग्राम नौगावांकलां एवं भारोडा में प्रचार रथ के माध्यम से जनजागृति एवं  आमजनो को लाभान्वित करने के लिये यात्रा का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष  श्रीमती साधना जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती  प्रेमलता माकल ने विकसित भारत संकल्प योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जनपद अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आवास, खाद्य सुरक्षाउचित पोषणस्वास्थ्य सेवायेंस्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाये प्रदान करने के लिये प्रमुख योजनाओं एवं मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिये सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिये समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हो रहा है जो 26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा।

इस यात्रा का उद्देश्य लोगो को केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना हैतथा उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा एवं दिशा बदली है। जो हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित है वे  आयोजित होने वाले शिविरों में आकर अपना पंजीयन करवाएंयोजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सर्वप्रथम कन्या पूजन के बाद दोनों स्थानों पर कलश यात्रा निकाली गई तथा रथ के माध्यम से विडियों के माध्यम से उपस्थित जनो को प्रधानमंत्री का सन्देश एवं योजना के बारे जानकारी दी गई । इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी के प्रमाणपत्रों का वितरण भी लाभार्थियों को किया गया । तथा स्वास्थ्य एवं उज्जवला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी  गई।

इस अवसर पर श्री बाबुलाल कर्णधारश्री दिनेश धाकड, सरपंच भारोडा श्री लीलाराम चौहानसरपंच श्री जितेंद्र मेलकाउपसरपंच श्री अन्तरसिंहपंच श्री भारतसिंहश्री नन्दकिशोरब्लाक समन्वयक श्री आशीष सोनीपंच श्री देवीलाल धाकडश्री राधेश्याम धाकडश्री मोतीलाल के अलावा सुपवायजर रेखा व्यास एवं विष्णु चौहान, जनक शर्मा, कांता परमार, सहायिका दाखा, टमां कुंवर सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में 17 दिसम्बर से 26 जनवरी तक जिले के सभी विकासखण्डों में प्रतिदिन ग्राम पंचायतो में संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपस्थित कृषकों को तकनिकी सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य योजनांतर्गत मिट्टी के नमूने कैसे लेना तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के क्या-क्या फायदे होते है तथा मिट्टी में कौन-कौन से आवश्यक पौषक तत्व पाये जाते है आदि के बारे में विभाग के मैदानी अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिको द्वारा जानकारी दी जा रही है।

उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि साथ ही नेनो डीएपी एवं नेनो यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। साथ ही कृषकों को संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग केसे करना जिससे हमारी मिट्टी (जमीन) की भौतिक दशा लंबे समय तक उपजाऊ बनी रहे तथा आस-पास का वातावरण प्रदुशित न हो। कृषकों को फसल उत्पादन बढाने हेतु ड्रोन के माध्यम से फसल संरक्षण कम समय में व कम लागत में कैसे कीड़े एवं बीमारियों का बचाव किया जाता है आदि जानकारी ड्रोन के प्रदर्शन के बारे में दी जा रही है। इसके अलावा कृषकों को अच्छी गुणवत्तायुक्त व विषरहीत उपज प्राप्त करने के लिये कृषकों को प्राकृतिक खेती के क्या-क्या फायदे होते हैतकनीकी सत्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत काण्डरवासा में उपस्थित कृषकों को ड्रोन के प्रदर्शन के बारे में बताया गया।

 

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए विभिन्न गतिविधियों के सुचारू रूप् से संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा निम्न अधिकारियों को दायित्वों के निर्वहन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जारी आदेशानुसार सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवजिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा को मेन पावर मैनेजमेंटस्वीप प्लानमतदान दलों के ठहरने की व्यवस्थारैम्प निर्माण एवं ग्रामीणशहरी क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था तथा अवकाश स्वीकृति का दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री राधेश्याम मण्डलोई को ला एंड आर्डरवल्नरेबल मेपिंगसिक्युरिटी प्लानमाडल कोड आफ कंडक्ट का पालनएसएसटीएफएसटीवीएसटीवीवीटीनिर्वाचन संबंधित समस्त कार्यवोटर टर्न आउटमतगणना एवं सारणीकरणएक्सपेनडिचर मानिटरिंग के साथ ही कम्प्युटराईजेशन कार्य सौंपा गया है।

प्राचार्य शा. कला एवं विज्ञान श्री वाय.के. मिश्रा ट्रेनिंग मैनेजमेंटडिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लानश्रीमती प्रीति डेहरिया एक्सपेंडिचर मानिटरिंगकार्यपालन यंत्री लोनिवि श्री अनुरागसिंह ईवीएम. व्ही.व्ही.पेट मैनेजमेंटस्ट्रांग रुमबेरिकेटिंगफर्नीचर व्यवस्थाजिला पेंशन अधिकारी श्री एम.एल. लखनवी मतदानमतगणनाजोनल आदि मानदेयजिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य बैलेट पेपरपोस्टल बैलेटडमी बैलेटईटीबीपीएस मुद्रणईवीएम स्ट्रांग रुम व्यवस्थामतपत्र संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व निर्वहन करेंगे।

सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव प्रेक्षकों से संबंधित कार्यशराब बिक्री पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहीसहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह मटेरियल मैनेजमेंटडिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत तथा महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रविन्द्र मिश्रा कम्युनिकेशन प्लानजिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान कम्प्युटराइजेशनसाइबर सिक्युरिटीआईटीईएमएस पोर्टलमतदानमतगणना कार्मिकों तथा ईवीएएम संबंधी रेण्डमाइजेशनअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री दीपक मांझी ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंटमोबाइल बेस्ट जीपीएस ट्रेकिंग के कार्यसीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक को शिकायतों का निराकरणउपखण्ड स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर टीप के साथ प्रतिवेदन प्रेषित करनाशिकायत नस्तियों का प्रचालनवोटर हेल्प लाईनएनजीरएसपीजीआर कार्य सौंपे गए हैं।

जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार तथा परियोजना अधिकारी श्री सुजीत मालवीय को ईटीबीपीएसडाक मतपत्रसर्विस वोटरमैनेजर ई-गर्वनेंस श्री नरेन्द्रसिंह सोलंकी को युआरएल.साफ्टवेयर मैनेजमेंटसीसीटीवीवेबकास्टिंगसंचार व्यवस्थासहायक परियोजना अधिकारी श्री सोहनसिंह ठाकुर जिला स्तरीय काल सेन्टर (कंट्रोल रुम)जिला पंजीयक श्री मो. युसूफ प्रवेश पत्रपहचान पत्र व्यवस्थाउपायुक्त सहकारिता श्री सुनील सिंह वीडियोग्राफी मैनेजमेंटअधीक्षक भू अभिलेख श्री एस.सी. वर्मा विद्युत वर्मामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अनिल चंदेलकर चिकित्सा व्यवस्थाजिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले पेट्रोलडीजल एवं भोजन व्यवस्थाकार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां. श्री गोविन्द भूरिया पेयजलसफाईप्रकाश व्यवस्थासंभागीय उपायुक्त सुश्री अलका डामोर मानक दर सूची तथा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रचार प्रसार हेतु जुलूससभावाहनमाइक आदि की अनुमतिनिर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के दायित्व निर्वहन करेंगे।

 

जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसम्बर से

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  जिला प्रशासन रतलाम एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेलों एवं विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन आगामी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें 10 से 15 निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी।

रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटरसेल्स एग्जीक्यूटिवसेल्स रिप्रेजेंटेटिवसेल्समैनट्रेनीहेल्परएजेंटलेबरसिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा सुपरवाईजरडेवलपमेंट मैनेजरटेलीकॉलरमैकेनिक आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन भर्तीयों में शैक्षणिक योग्यता कक्षा से स्नातक एवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है।

 रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसंबर को जावरा में प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक जनपद पंचायत परिसर जावरा में, 22 को रतलाम के शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में, 23 को पिपलोदा जनपद पंचायत में, 26 को सैलाना जनपद पंचायत परिसर में, 27 को आलोट जनपद पंचायत परिसर में तथा 28 दिसम्बर को बाजना जनपद पंचायत परिसर में आयोजन होगा।

 इच्छुक आवेदक उपरोक्तानुसार दिनांकसमय एवं स्थानों पर अपने फोटोशैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्ररोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

 

दिशा की बैठक 28 दिसंबर को

रतलाम 18 दिसम्बर 2023/  दिशा समिति की बैठक सांसद श्री गुमान सिंह डामोर की अध्यक्षता में आगामी 28 दिसंबर को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

 

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!