Connect with us

RATLAM

जन संपर्क के आईने से ~~ जनसुनवाई में आए 53 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए~~जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसम्बर को~~आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा जब्त~~

Published

on

जन संपर्क के आईने से

जनसुनवाई में आए 53 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए

रतलाम 19 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 53 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोईसीइओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने भी जनसुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान हरिजन कालोनी इंदौर निवासी रेनू डुमाने ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया द्वारा वर्ष 2015 में अपने चाचा शंकरलाल निवासी काटजूनगर से एलआईसी करवाई थी परन्तु चाचा की मृत्यु के उपरांत प्रार्थिया अपनी एलआईसी की पालिसी तुडवाना चाहती है किन्तु पालिसी में प्रार्थिया का घर का नाम रानी लिख दिए जाने से पालिसी टुटने में परेशानी आ रही है तथा एल.आईसी. कम्पनी पालिसी की राशि नहीं दे पा रही है। पालिसी की राशि दिलवाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है।

अर्जुन नगर निवासी आरिफ अहमद ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी आटो चालक है किन्तु आटो रिक्शा खराब होने के कारण प्रार्थी अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा है। आटो मरम्मत हेतु 20 हजार रुपए का खर्च आना है। अतः शासन की किसी भी योजना के माध्यम से प्रार्थी को उक्त राशि की मदद की जाए ताकि प्रार्थी अपना आटो ठीक करवाकर परिवार का भरण पोषण कर सके। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है। बादल पंड्या ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिया कि मेडिकल कालेज को ब्लड कम्पोनेंट एसडीपी मशीनउपकरण और लायसेंस पूर्व में प्राप्त हो चुके हैं परन्तु इन मशीनों का संचालन नहीं किए जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं और उन्हें किलोमीटर दूर जाना पडता है। मेडिकल कालेज में जल्द ही ब्लड बैंक चालू किया जाए जिससे मरीजों को होने वाली परेशानी दूर हो सके। आवेदन निराकरण के लिए डीन मेडिकल कालेज को प्रेषित किया गया है।

विकासखण्ड रावटी के ग्राम घुघरु निवासी भीलजी भाभर ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा एक प्लाट का सौदा लाख 90 हजार रुपए में एक प्लाट का सौदा माया पति राकेश से किया था परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी राकेश द्वारा उक्त प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवाई जा रही है तथा रजिस्ट्री करवाने के लिए आनाकानी की जा रही है। कृपया रजिस्ट्री करवाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम सैलाना को भेजा गया है।

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसम्बर को

रतलाम 19 दिसम्बर 2023/ जिला प्रशासन एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसम्बर को शासकीय आईटीआई पर रखा गया है जिसमें 10 से 15 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जावेगी।

रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटरसेल्स एग्जीक्यूटिवसेल्स रिप्रेजेंटेटिवप्राचार्यव्याख्यातानर्सिंग व्याख्याताकम्प्युटर आपरेटरसेल्स मैनट्रेनीहेल्परएजेंटलेबरसिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा सुपरवाईजरडेवलपमेंट मैनेजरटेलीकॉलरमैकेनिक आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन भर्तीयों में शैक्षणिक योग्यता कक्षा से स्नातकोत्तरपीएचडीएवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में ग्रो फास्ट आर्गेनिक भोपालएस.आई.एस. सिक्योरिटी नीमचनवभारत फर्टिलाइजर्स इंदौरमाही ग्रुप आफ एज्युकेशन बांसवाडास्काई इंटरप्राइजेस इंदौरएम.बी.आई. लाईफ इन्श्योरेंसजी.आर. इंडस्ट्रीजटाईगर सिक्योरिटीअंज इंजीनियरिंगश्रीराम स्वीच गेयरपार्थ मोटर्सभारती एक्साभारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम आदि हैं।

इच्छुक आवेदक 22 दिसम्बर को प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर अपने फोटोशैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्ररोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।

आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा जब्त

रतलाम 19 दिसम्बर 2023/ आबकारी विभाग द्वारा  18 दिसम्बर  को क्षेत्रगस्त के दौरान ग्राम – धामनोद मे  राजेश पिता दशरथ के आधिपत्य से 10 लीटर  हाथ भट्टी मदिरा, चंदू पिता दौलत से 27 पाव प्लैन,  रजवाड़ी ढाबा से  बंटी पिता बसंती से 0 1 बोतल प्लैन देसी मदिरा व मां काली ढाबा  पर विजय पिता होकम से 02 बोतल प्लेन मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) अ के अन्तर्गत  02 प्रकरण  व 36 (a) के 02 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक  पुष्पराज सिंह वृत रतलाम परगना द्वारा कुल 04, प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।  जप्त मदिरा  की अनुमानित कीमत 4285 रुपये है। उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक  भावना खोड़ेजवान बद्री लालचेतराम का सराहनीय योगदान रहा।

सेक्टर आफिसर्स नियुक्त, प्रशिक्षण 28 दिसम्बर को

रतलाम 19 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापनमतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धतामतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग की स्थितिवल्नरेबल मेपिंग तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान कार्य हेतु जिले के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 24 रतलाम (अजजा) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम शहर, 221 सैलाना (अजजा)लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 मंदसौर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222 जावरा तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 22 उज्जैन (अजा) के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 223 आलोट (अजा) के मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों के लिए सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स को वल्नेरेबल मेपिंग तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान से संबंधित प्रशिक्षण 28 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्राम कलालिया पहुंचा

रतलाम 19 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जावरा विकासखंड के ग्राम कलालिया में मंगलवार दोपहर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित यात्रा का रथ ग्राम कलालिया पहुंचा। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एंव सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। यात्रा के संबंध मे प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भूलाल चन्द्रवंशीजिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल गुर्जरश्री हेमराज हाडाश्री हरिओम शाहश्री प्रदीप चौधरीश्री मुकेश बग्गड एंव जनपद पंचायत जावरा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्रसिंह सोलकी मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया ।

विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत रीछाचांदा की सरपंच पूनीबाई रमेशचन्द मकवानाउपसरपंच श्री विष्णु कीर एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत जावरा के बी.पी.ओ. श्री नागेंद्र दीक्षित द्वारा किया गया। आभार श्रीमती पूजा शर्मा सचिव ग्राम पंचायत कलालिया द्वारा व्यक्त किया गया।

रिछाचांदा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा केम्प

ग्राम पंचायत रिछाचान्दा में भी मंगलवार को प्रातः यात्रा का रथ पहुंचा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एस. नलवाया द्वारा स्वागत भाषण में यात्रा के संबंध मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री हेमराज हाडाश्री हरिओम शाहसांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरीश्री मुकेश बग्गड एंव जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्रसिंह सोलकी मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

अतिथियों का ग्राम पंचायत रीछाचांदा के सरपंच श्री श्यामलाल भाटीउपसरपंच श्री नारायणसिंह सोलकी एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा शॉल श्रीफल से स्वागत एंव सम्मान किया गया। संचालन जनपद पंचायत जावरा के बी.पी.ओ. श्री नागेंद्र दीक्षित द्वारा किया गया। आभार श्री दिलीप जोशी सचिव ग्राम पंचायत रीछाचॉन्दा द्वारा व्यक्त किया गया।

20 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कैम्प

20 दिसम्बर को विकासखण्ड के आलोट के ग्राम हिम्मतखेडीसेमलियाबाजना विकासखण्ड के ग्राम संगेसराझरनिया उकालाजावरा विकासखण्ड के ग्राम ढोढरपरवलियापिपलौदा विकासखण्ड के ग्राम हथनारा तथा नान्दलेटारतलाम विकासखण्ड के ग्राम रघुनाथगढबरबोदना तथा सैलाना विकासखण्ड के ग्राम कुण्डागराड एवं रतलाम शहर के शहीद चौक शहर सराय तथा नूरी मांगलिक भवन के बाहर गांधीनगर में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

 

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!