Connect with us

झाबुआ

गीता जयंती पर गीता ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में प्रतिभागीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
8 स्थानों पर पर प्रतियोगिता संम्पन्न, सभी विजेताओं को किया पुरुस्कृत

Published

on




झाबुआ गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा झाबुआ द्वारा गीताज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में नगर के धर्म प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कुल 8स्थानों पर प्रतियोगिता संम्पन्न हुई उक्त जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी निलेश चन्द्रवंशी ने बताया कि
सर्व प्रथम दोपहर 3बजे रोटरी सदन में प्रतियोगिता में प्रश्नमंच का शुभारम्भ स्वामी श्री रामानुज के मुख्य अतिथि में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, मुख्य वक्ता डॉ. के के त्रिवेदी थे अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक यशवंत भंडारी ने की प्रश्न मंच के लिए 8समूह बनाये गये जिसमे वंदना व्यास, राधेश्याम परमार प्रथम, शांतिलाल चौहान का ग्रुप द्वितीय तथा पंडित कैलाश त्रिपाठी के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम का संचालन प्रकाश त्रिवेदी एवं श्री मती प्रिया सरोलकर ने किया


द्वितीय प्रश्नमंच का कार्यक्रम शारदा विद्या मंदिर में श्रीमतीकंचन चौहान प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रदीप पंडिया के मुख्य आतिथ्य सम्पन्न हुआ जिसमे जिनिता बिलवाल प्रथम एवं सर्वज्ञ मौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र व्यास ने किया,तृतीय आयोजन न्यू प्लास कान्वेंट में हुआ, कार्यक्रम में प.गणेश प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संचालन डॉ संतोष प्रधान ने किया, प्रतियोगिता में विजेता को अतिथियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, चौथा आयोजन गायत्री मंदिर बसंत कॉलोनी में पालक श्रीमती भारती सोनी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुआ संचालन विशेष अतिथि श्रीमती आशा त्रिवेदी ने किया, प्रतियोगिता में रेखा पंडिया शालिनी सोनी प्रियंका सोनी को प्रथम, सुनीता आचार्य, सपना सक्सेना द्वितीय रही पाँचवा प्रश्न मंच गोकुल धाम कॉलोनी में हुआ मुख्य अतिथि कीर्ति भावसार थे प्रभारी अक्षत भावसार थे संचालन अंबरीश भावसार ने किया, प्रतियोगिता में श्रीमती
उमा भावसार का ग्रूप प्रथम, प्रकाश डामोर का ग्रूप तथा बालकृष्ण भावसार का ग्रूपद्वितीय रहा तृतीय रहा श्री मती सुभद्रा भावसार का ग्रूप साथ ही शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज एवं शारदा विद्या मंदिर गोपाल कॉलोनी में लिखित प्रश्न मंच की परीक्षा हुई जिसमें कसक बामनिया व लक्षिता पँवार प्रथम तथा श्याम परमार शीतल मोरी, एवं गौरी सोनी द्वितीय रहे,
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये सफल आयोजन के लिए केंद्र के प्रभारी निलेश चन्द्रवंशी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!