Connect with us

RATLAM

दिशा समिति की बैठक में सांसद श्री डामोर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के दिए निर्देश जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफआईआर करवाएं

Published

on

दिशा समिति की बैठक में सांसद श्री डामोर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के दिए निर्देश

जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध एफआईआर करवाएं

रतलाम दिशा समिति की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। विभागीय समीक्षा के दौरान सांसद श्री डामोर द्वारा जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली पर सख्त असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोरविधायक आलोट डा. चिंतामणि मालवीय तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशीविधायक सैलाना श्री कमलेश्वर डोडियारकलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारसीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवजिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केसु निनामाजनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवालपूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेलजनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेलरुक्मणी हाडाश्री कैलाश मुनियासांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरीश्री प्रदीपश्री राजेंद्र पाटीदारश्री गोविंद डामरसुश्री भारती पाटीदारश्री आशीष धाकड,़ श्री समरथ पाटीदारजिला योजना समिति सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सांसद श्री डामोर ने निर्देश दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अपने नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान यह सुनिश्चित करें कि जो लाइन खुदाई की गई है उन्हें समय सीमा में भर जाएउनमें पशु अथवा मनुष्यों के गिरने का खतरा नहीं हो। जनप्रतिनिधि द्वारा शिकायत की गई कि विभाग द्वारा खुदाई पश्चात लाइन भरने का ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभाग अपनी कार्यप्रणाली को सुधार करते हुए जहां भी शिकायत आ रही है वहां जाकर देखेंउसका निराकरण करें। सांसद ने निर्देश दिए कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मौके पर निरीक्षण के पश्चात जनप्रतिनिधि को फोन लगाकर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध मे जानकारी दी जाना चाहिए।

विधायक डा. चिंतामणि मालवीय ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य नहीं करते उनके पेमेंट रोक दिए जाना चाहिए। जन आवश्यकता अनुसार विभाग कार्य करें। विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना क्षेत्र के मकोडिया रुंडी तथा बाजना क्षेत्र के ग्राम छावनी जोड़िया में पेयजल टंकी में पानी नहीं होने की और ध्यान आकर्षित किया। जिले के कई क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा नल जल योजना के तहत पाइप लाइन तथा नल कनेक्शन में समस्या की जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में सांसद श्री डामोर द्वारा विभाग को नामली में प्रधानमंत्री आवास की किस्त नहीं मिलनेसांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी द्वारा ग्राम नांदलेटा में किस्त नहीं मिलने की जानकारी देते हुए चर्चा की गईविभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्राम बांगरोद में मंदिर पर प्रत्येक ग्यारस को लगने वाले मेले के दृष्टिगत सांसद द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विधायक श्री मथुरालाल डामर ने बांगरोद में खाटू श्याम मंदिर पर पार्किंग के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा की और विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पीएम पोषण शक्ति योजना पर भी चर्चा की गई। सांसद आदर्श ग्राम योजना में जनपद सैलाना तथा जनपद जावरा को आवश्यक निर्देश दिए गए। विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय द्वारा शिकायतों फर्जी बिलिंग एवं गबन के मद्दे नजर आलोट क्षेत्र में ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर को हटाने के निर्देश डीपीसी को दिए।

सांसद श्री डामोर द्वारा बाजना के कुंदनपुर तथा रावटी क्षेत्र में छात्रावासों की खराब हालत पर चर्चा करते हुए तत्काल सुधार के निर्देश ट्राइबल विभाग को दिए। विधायक श्री कमलेश्वर ने भी रावटी क्षेत्र में छात्रावास की खराब स्थिति पर जानकारी दी। शिक्षा विभाग की समीक्षा में सांसद श्री डामोर द्वारा इस बात पर नाराजगी व्यक्त की गई कि आईसीटी योजना अंतर्गत स्थापित कंप्यूटर लैब में नियुक्त टीचर बच्चों को ठीक से कंप्यूटर नहीं सीख रहे हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कंप्यूटर लैब की जानकारी सूचीबद्ध करके जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सांसद द्वारा स्मार्ट क्लासेस भी ठीक ढंग से जिले में कहीं भी संचालित नहीं होने की बात कहते हुए शिक्षा विभाग के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित ट्रेड्स पर जानकारी लेते हुए पदों की समुचित पूर्ति के निर्देश विभाग को दिए।

सांसद श्री डामोर द्वारा शिक्षा विभाग को यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी सत्र से जिले के विद्यालयों में योग्य अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए नियोजित ढंग से कार्य किया जाए। पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने सैलाना क्षेत्र में पुराने शासकीय भवनों की खराब हालत की जानकारी दी। विधायक श्री डामोर ने रतलाम ग्रामीण में ग्राम छतरी के स्कूल भवन में क्लास चालू नहीं होने की जानकारी दी। सांसद श्री डामर द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम की समीक्षा करते हुए डीपीसी को निर्देशित किया कि अधिनियम के तहत विभिन्न स्कूलों में प्रवेश कराए गए बच्चों की सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि गरीब बच्चों को कुछ स्कूलों में प्रवेश नहीं मिल पाया है जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जाना है। श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने ग्राम भूतिया में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण चालू नहीं होने की शिकायत कीजिसका की भूमिपूजन किया जा चुका है। कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभान्वित किसानों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए।

विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक श्री मथुरालाल डामरडा. चिंतामणि मालवीयपूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेलविधायक श्री कमलेश्वर डोडियार आदि ने ट्रांसफार्मर की खराबी उनके तत्काल सुधार के संबंध में चर्चा की। जिले में विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मर से ऑयल की चोरी पर भी चर्चा की गई तथा इसे रोकने के लिए ठोस मॉनिटरिंग करने के निर्देश सांसद श्री डामोर द्वारा विभाग को दिए गए। श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने कहा कि विभाग धरातल पर ठीक से कार्य नहीं करता है उनमें सुधार किया जाए। चर्चा के दौरान सांसद श्री डामोर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके पास यदि जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल आते हैं तो सम्मानपूर्वक विस्तृत चर्चा जनप्रतिनिधि की मंशा अनुसार करेंआधी अधूरी बात नहीं करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जावरा में चिकित्सकों की पूर्ति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी डॉक्टर अथवा कर्मचारी अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध सर्विस ब्रेक की कार्रवाई की जाएगी।

विधायक डा. चिंतामणि मालवीय ने आलोट में पोस्टमार्टम के लिए ठीक से स्थान नहीं होने पर चर्चा कीइस पर कलेक्टर ने विभाग को निर्देशित किया कि आवश्यक संरचना का निर्माण किया जाए। सांसद श्री डामोर द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज रतलाम में मरीजों तथा उनके अटेंडर के लिए पब्लिक टॉयलेट की उपलब्धता नहीं होने के कारण परेशानी हो रही हैतत्काल टॉयलेट निर्माण किया जाए। लोक निर्माण विभाग की भी समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक डामोर द्वारा विभिन्न सड़कों पर शोल्डर ठीक से भरा नहीं होने तथा गड्ढे होने की शिकायत ग्रामीणों से प्राप्त होने की बात कही गई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में मत्स्य विभाग को योजनाओं के लाभ वितरण में जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेनेपशु चिकित्सा विभाग को गौशालाओं के निरीक्षण का रोस्टर तैयार करनेएमपीआरडीसी को सड़कों के शोल्डर सुधारने के निर्देश दिए गए अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!