Connect with us

झाबुआ

पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा कोतवाली ,राणापुर, काली देवी थाने का औचक निरीक्षण किया गया।

Published

on

पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन श्री राकेश कुमार गुप्ता ,पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण रेंज श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशानुसार दिनांक 27- 28 दिसंबर की रात्रि में झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा कोतवाली ,राणापुर, काली देवी थाने का औचक निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम लाल कुर्वे द्वारा मेघनगर, थांदला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता की शिकायतों,सूचनाओं एवं रिपोर्ट पर सुलभ उपलब्ध होते हुए कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि गश्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रात्रि में दुर्घटना, चोरी , नकबजनी संभावित क्षेत्र में सतत भ्रमण कर गश्त करने के निर्देश दिए गए। वायरलेस सेट के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश मैदान में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी तक पहुंचाने एवं क्षेत्र में सतत रूप से गश्त करने के संबंध में मॉनिटरिंग करने संबंधी निर्देश थाना में हाजिर रात्रि मैं उपस्थित अधिकारी को दिए गए। बंदी ग्रह, सीसीटीएनएस , महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया। रात्रि के समय कर्मचारियों अधिकारियों को मौसम के अनुकूल कपड़े पहनने एवं टॉर्च , हथियार साथ में रखते हुए सजगता के साथ गश्त करने संबंधी निर्देश दिए गए। गस्त के दौरान निगरानी बदमाश गुंडे संदिग्ध लोगों को चेक करने के संबंध में भी हिदायत दी गई। डायल 100 वाहन को भी रात्रि के समय में आवश्यकता अनुसार सूचना आने पर तत्काल निर्देशित करें एवं हमेशा सक्रिय स्थिति में तैयार रखें। किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जाए जिससे क्षेत्र पर प्रभावी असर पड़े और पीड़ित की तत्काल सहायता की जा सके। रात्रि में अधिकारी कर्मचारी कर्तव्य परउपस्थित मिले एवं क्षेत्र में गस्त करते हुए अधिकारी कर्मचारी अपने प्वाइंटों पर मिले। मोबाइल पार्टी गश्त करते हुए मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को और प्रभावी गश्त करने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन दिया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!