Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के 2 थानों का देर रात किया आकस्मिक निरीक्षण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस महानिदेशक महोदय, पुलिस मुख्यालय, भोपाल श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा पुलिस विभाग के मैदानी अधिकारियों जिनमे जोन, रेंज एवं जिले मे तैनात पुलिस महानिरीक्षकों, उप पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को रात्रि 12 बजे से 05 बजे तक थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर, की गई कार्यवाही के संबंध में पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे ।

पुलिस महानिदेशक महोदय, पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री सुधीर सक्सेना के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन मे पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर 2023 की मध्य रात्रि मे जिले के 2 थानें आजादनगर एवं आंबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सर्वप्रथम थाना आजादनगर मे रात्रि 1 बजे पहुंचे, जहां पर रात्रि डयूटी मे उपस्थित अधिकारी मिले, जिनसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा चर्चा कर संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें हवालात, शस्त्रागार एवं रिकार्ड रूम तथा थानें मे पेयजल व स्वच्छता को देखा गया पश्चात रात्रि मे तैनात डयूटी अधिकारी से थानें का रिकार्ड, रो0सा0, डयूटी, एफआईआर, शिकायत इत्यादि अभिलेखों का संधारण देखा गया। पश्चात उपस्थित अधिकारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलेखों का संधारण अदयतन स्थिति मे अपडेट रखनें के निर्देश दिये गये। पश्चात पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना आजादनगर कस्बें मे लगनें वाले रात्रि गश्त पाईण्टों को चेक कर गश्त मे तैनात अधि0/कर्म0 को मुश्तैदी से गश्त करनें के आवश्यक निर्देश दिये गये। आजादनगर थानें के आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रि रोड पेटोलिंग करते हुये रात्रि करीबन 3 बजे थाना आंबुआ पहुंचे, जहां पर भी थानें के हवालात, शस्त्रागार एवं रिकार्ड रूम तथा थानों पर संधारित अभिलेखों का भौतिक सत्यापन कर डयूटी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये पश्चात थाना आंबुआ कस्बें मे लगनें वाले रात्रि गश्त पाईण्टों को चेक कर गश्त मे तैनात अधि0/कर्म0 को मुश्तैदी से गश्त करनें के आवश्यक निर्देश दिये ।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे जिले के 2 थानों का दिनांक 27 दिसम्बर की देर रात्रि मे आकस्मिक निरीक्षण कर थानें एवं गश्त पाईण्ट पर उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0 को आवश्यक निर्देश दिये गये तथा म0प्र0 शासन के द्वारा हाल ही मे दिये गये निर्देशों क्रमश आदतन अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही, जिनमे उनकी जमानत निरस्ती की कार्यवाही के लिये उन्हें सूचीबद्ध करनें, माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी निर्देशानुसार लाउडस्पीकर पर कार्यवाही तथा खुले में बेचने वाले मासांहारी दुकानदारों पर स्थानीय राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे भी अवगत कराया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!