Connect with us

झाबुआ

झकनावदा नगर हुआ निर्मलामय..*

*कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार झकनावदा पहुंची सुश्री भूरिया*

*जगह-जगह किया गया कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत*

*भुवाजी तुम राज करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से गुंजायमान हुआ नगर*

Published

on

*
*झकनावदा (राजेश काॅसवा):-* पेटलावद विधानसभा में विधायक के रूप में सुश्री निर्मला भूरिया के विजय के बाद अब उन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्वास जताते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में चुना। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सुश्री निर्मला भूरिया पहली बार झकनावदा पहुंची।
*स्थानीय बस स्टैंड से लगाकर कई अन्य स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत*
सुश्री निर्मला भूरिया प्रथम बार कैबिनेट मंत्री बनाये जाने के बाद झकनावदा पहुंची जहां राजगढ़ पेटलावद मार्ग स्थित शनि मंदिर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाकों के साथ एकजुट होकर सुश्री भूरिया का स्वागत किया। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा के निज निवास,संजय कुमार,श्रैणिक कुमार जसकरण जी कोठारी के निज निवास,ग्राम पंचायत झकनावदा, पी एम श्री स्कूल,आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था,कन्या शाला स्कूल एवं स्थानीय बस स्टैंड आदि स्थानों पर कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया को गुलदस्ता एवं पुष्पमालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
*जुलूस हुआ सभा में तब्दील*
स्थानीय बस स्टैंड झकनावदा पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रैणिक कुमार कोठारी ने समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को झकनावदा क्षेत्र की मांगों को लेकर ज्ञापन का वाचन कर सुश्री निर्मला भूरिया जी को दिया गया।सुश्री निर्मला भूरिया का सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,श्रेणिक कोठारी, जितेंद्र राठौड़,पारस जैन, शैतानमल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवकुंवर (दुर्गा)बेन पडियार,फकीरचंद माली, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्रसिंह सेमलिया,पेटलावद विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी, मांगीलाल पडियार,नगर परिषद पेटलावद के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पालरेचा,जयंतीलाल कोटडिया,गौरव अग्रवाल,नारायण राठौड़ (ड्राइवर),राजेंद्र मिस्त्री,संजय कोठारी,समाजसेवी मनोहरसिंह राठौर सेमलिया,ओमप्रकाश माली,शांतिलाल राठौड़,कमल कालिया, शांतिलाल काॅसवा सहित क्षेत्रीय भेरूपाडा सरपंच वरदीचंद वसुनिया,धोलीखाली सरपंच धुलिया निनामा, झकनावदा सरपंच रामी बाई मेड़ा एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य,सरपंच एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा*
आप सभी के आशीर्वाद से मैं पेटलावद विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बनी। व आप सभी के आशीर्वाद से मुझे एक और बड़ी जिम्मेदारी केन्द्र व प्रदेश के नेतृत्व करने वालो के आशीर्वाद से मुझे कैबिनेट मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इस क्षेत्र के लिए मेरे स्वर्गीय पिताजी दिलीपसिंह जी भूरिया ने भी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है व मैं भी आप सभी को आश्वस्त करती हूं। कि मैं भी अपनी पेटलावद विधानसभा सहित हमारी डबल इंजन की सरकार की योजना धरातल पर पहुंचा कर एक-एक व्यक्ति को उसका लाभ दिलवाऊंगी। इसके साथी कहा कि झाबुआ जिले की हृदय स्थली श्रृंगेश्वर महादेव धाम को भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पूरा प्रयास करूंगी। इसके साथ ही झकनावदा नगर में कार्यकर्ताओं ने सुश्री निर्मला भूरिया के समर्थन में भुवा जी तुम राज करो हम तुम्हारे साथ है के नारे भी लगाए।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया,रायपुरिया मण्डल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया,रचित गादीयां,निलेश मीणा,मुलचन्द निनामा सहित पेटलावद विधानसभा के बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सुश्री भूरिया के गाड़ी के पीछे लंबी गाड़ियों की कतार देखने को मिली। पुलिस चौकी प्रभारी झकनावदा विनोद सोलंकी ने अपने पूरे दलबल व स्टाफ के साथ तारखेड़ी से लगाकर कुम्भाखेडी,टोडी,सेमलिया व झकनावदा नगर तक कैबिनेट मंत्री जी के काफिले की व्यवस्था बहुत खूब संभाली एवं झकनावदा नगर में भी यातायात व्यवस्था भी व्यवस्थित रही। संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ ने किया।आभार प्रदीप कुमार पालरेचा ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!