Connect with us

RATLAM

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सनातन सोशल ग्रुप ने रतलाम के प्रमुख चौराहों पर की भव्य रंगारंग आतिशबाजी – कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में राममंदिर से हुआ आतिशबाजी का शुभारंभ – 22 जनवरी को 2 क्विंटल 11 किलो केसरिया पेड़े का होगा प्रसादी वितरण

Published

on

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सनातन सोशल ग्रुप ने रतलाम के प्रमुख चौराहों पर की भव्य रंगारंग आतिशबाजी
– कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में राममंदिर से हुआ आतिशबाजी का शुभारंभ
– 22 जनवरी को 2 क्विंटल 11 किलो केसरिया पेड़े का होगा प्रसादी वितरण


रतलाम। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मभूमि पर 22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व रतलाम में महोत्सव की धूम है। प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार को सनातन सोशल ग्रुप द्वारा सज्जन मिल रोड स्थित राम मंदिर से भव्य आतिशबाजी की शुरुआत की गई। भव्य आतिशबाजी का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री चेतन्य जी कश्यप, आदरणीय श्री महापौर प्रहलाद जी पटेल एवं नगर निगम अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती मनीषा जी शर्मा की उपस्थिति में किया गया।


सनातन सोशल ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा और अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने बताया कि सज्जन मिल रोड स्थित राम मंदिर से आतिशबाजी कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री चेतन्य जी कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है। बड़े-बुजुर्गों के साथ युवाओं में उत्साह और उमंग का वातावरण निर्मित है। यह पल हमारे देश को आज गौरवांवित कर रहा है और सभी के लिए अवस्मरणीय क्षण जीवन पर्यंत रहेगा। भारत आज विश्व का सिरमौर बन चुका है जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है। इसके पश्चात श्री राममंदिर के सामने जमकर आतिशबाजी प्रारंभ हुई। इसके पश्चात सनातन सोशल ग्रुप ने सैलाना बस स्टैंड, शहर सराय, धान मंडी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, माणक चौक, डालूमोदी बाजार, थावरिया बाजार से राजमहल होते हुए श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर पर भव्य आतिशबाजी कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इसी तारत्मय में सनातन सोशल ग्रुप द्वारा 22 जनवरी को एपी ज्वेलर्स (चांदनी चौक) पर दो क्विंटल 11 किलो केसरिया पेडे का प्रसादी वितरण किया जाएगा। आतिशबाजी के दौरान सनातन सोशल ग्रुप के सर्व श्री शैलेन्द्र डागा, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, प्रवीण सोनी, राजेश माहेश्वरी, मोहनलाल मुरलीवाला, कैलाश झालानी, पवन सोमानी, नरेंद्र जोशी, गुल्लू, बद्रीलाल परिहार, रवि जौहरी, बलवंतसिंह भाटी, मयूर पुरोहित, विनोद राठौड़, कृष्ण कुमार सोनी, रामचंद्र डोई, गौरव त्रिपाठी, रमेश पांचाल, जलज सांखला, राजेंद्र चौहान, दिनेश पोरवाल, राजेंद्र राठौड़, सुरेंद्र जोशी मुन्ना, गोपाल परमार, रामबाबू शर्मा, सोनू यादव, सुशील दलाल, प्रहलाद राठौड़, नीलेश सोनी,विशाल जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, पप्पू भंसाली, नरेंद्र बाहेती, रवि पंवार, विशाल अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, महेश त्रिपाठी, महेश व्यास, महेश अग्रवाल, देव शंकर पांडेय, राकेश नागर, नंदकिशोर पंवार, राजेंद्र पाटीदार, सुरेश पापटवाल, सतीश भारतीय, सन्दीप यादव, सुदीप पटेल, मनीष शर्मा, रजनीश गोयल, अशोक यादव, अशोक देवड़ा, गोपाल शर्मा, अनुज शर्मा, जनक नागल, गोविंद सिंह चौहान, अरविंद शर्मा, क्षितिज ठाकुर, राकेश राठौड़, सोनू भटनागर, दिनेश सिंह चौहान, दिनेश गुर्जर, कमल शर्मा, गजराज सिंह यादव, राम मोठीया, झरनेश पांचाल, कमल राजोरिया, सुरेंद्र सिंह जादोन, योगेश सोनी, विजय सोनी, वैभव उपाध्याय, प्रदीप राठी, और हीरा वर्मा जितेंद्र ठन्ना, मुरली धभाई, प्रभु सोलंकी, बंसी हरारिया, राकेश परमार आदि बड़ी संख्या में सनातनी मौजूद थे।

सनातन सोशल ग्रुप रतलाम, मध्यप्रदेश

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर14 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट14 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ15 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ17 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ18 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!