झाबुआ – 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के हर गांव में मेरा गांव मेरी अयोध्या मानकर , पूरे गांव को केसरिया झंडों से सजाया गया है साथ ही साथ लाइटिंग भी की गई है शहर में भी झंडे, लाईटिंग के अलावा जगह-जगह रंगोली भी बनाई गई है रात्रि में आमजनों ने घरों के बाहर दीपक भी लगाए हैं पूरा यह उत्सव मानो दीवाली की तरह मनाया गया है शहर में भी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ऐतिहासिक चल समारोह निकाला गया ,जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ ,.राम मंदिर पर समाप्त हुआ । जहां महारती के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया ।
सुबह करीब 6:00 शहर के विभिन्न वार्डों में प्रभु श्री राम के जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई । सुबह करीब 9.30 शहर के हिंदू समाज के भक्त , शहर के नेहरू मार्ग स्थित राम मंदिर पर एकत्रित हुए । राम मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ । जहां सबसे प्रथम दौर में युवा वर्ग हाथों में केसरिया झंडा लिए हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे । पश्चात पुरुष वर्ग ढोल ढमाको के साथ गाना…. भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा ……की धुन पर नाचते गाते हुए निकले ।. इसके पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चे भी हाथों में केसरिया ध्वज को लहराते हुए चल समारोह में नाचते हुए निकले ।
इसके पश्चात महिलाएं भी हाथों में केसरिया झंडा लिए हुए ….जय श्री राम …जय श्री राम ….के जयकारों के साथ इस चल समारोह का हिस्सा बनी । उसके पश्चात महिलाओं का समूह सिर पर कलश लिए हुए चल रही था । कई महिला वर्ग के माथे पर भी चंदन से श्री राम लिखा हुआ था । कई महिलाओं ने सिर पर साफा भी बांधे हुआ था । पश्चात आदिवासी नृत्य दल अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ गानों पर नाचते गाते हुए चल समारोह में आकर्षण का केंद्र बने । पश्चात एक वाहन पर हनुमान जी रूप धारण किए हुए.भक्त, वाहन चारों ओर से फूलों से सजा हुआ था । पश्चात रथ मे राम, सीता और लक्ष्मण का रुप धारण किए हुए भक्त , चल समारोह में निकले ।
इस चल समारोह में विशेष रूप से झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया , पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ,भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, पद्मश्री महेश शर्मा ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, राम सेवा समिति के फाउंडर मेंबर ताराचंद गादीया,जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द यादव , अजय पोरवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगर , प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम संयोजक आशीष चतुर्वेदी ,ओम भदोरिया , समाजसेवी चुन्नू शर्मा ,वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोड़ा , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,उपाध्यक्ष मितेश गादीया, मंत्री राज थापा , कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश प्रकाश रांका, नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखन सोलंकी , वार्ड पार्षद विजय चौहान , पंडित महेंद्र सिंह तिवारी , नाना.राठौर , पर्वत मकवाना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय काठी , सचिव हिमांशु त्रिवेदी, समाजसेवी नीरज राठौर , विनोद मेडा ,डा वैभव सुराणा, डा लोकेश दवे, संस्कार भारती प्रवीण सोनी , युवा तरूणाई मनीष व्होरा , पत्रकार राधेश्याम पटेल सहित शहर के समस्त हिंदू समाज के बुद्धिजीवी व गणमान्य नागरिक भी इस चल समारोह में शामिल थे । यह चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा हुआ निकला , जहां विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने फूलों से चल समारोह का स्वागत किया और अंत में यह चल समारोह राजवाड़ा राम मंदिर पर पहुंचा । जहां लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभु श्री राम के मंदिर में महाआरती का लाभ लिया । आरती पश्चात सभी राम भक्तों ने महाप्रसाद जी का लाभ भी लिया ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।