गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड पर
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे
रतलाम 24 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम के नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 8:58 बजे होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि मंत्री श्री काश्यप द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री काश्यप द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत, सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई जाएगी
रतलाम 24 जनवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रात 11ः00 बजे शासकीय कार्यालयों में शपथ ली जाएगी कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में 25 जनवरी को
जिले के 15 बूथ लेवल अधिकारी सम्मानित होंगे
रतलाम 24 जनवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में रतलाम में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह नवीन कलेक्टर सभाकक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित होगा। मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री मनोज कुमार सिंह होंगे, अध्यक्षता कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार करेंगे। इस कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 बूथ लेवल अधिकारी सम्मानित किए जाएंगे।
जिन बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें विधानसभा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत शासकीय विद्यालय भल्याबीड के प्रयोगशाला शिक्षक श्री रामचंद्र चारेल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बंजली के शिक्षक श्री कुलदीपसिंह सोलंकी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय दंतोडिया के सहायक शिक्षक श्री गोपाल शर्मा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हेमा ताहेड, सहायक उप निरीक्षक श्री गोपाल कृष्ण कोटवानी तथा सहायक वर्ग 3 श्री भारत प्रसाद राव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय पड़ाव के शिक्षक श्री अनोखी राठौर, प्राथमिक विद्यालय लुखीपाड़ा के शिक्षक श्री रमेशचंद्र खराड़ी तथा प्राथमिक विद्यालय काचला के शिक्षक श्री प्रभुलाल मुनिया, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पिपलोदा के शिक्षक श्री गणेश मालवीय, जावरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री चौहान, जावरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती यास्मीन तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के अंतर्गत बन्नाखेड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुमित्रा डोडिया, शिक्षा विभाग के श्री घनश्याम चौहान तथा श्री ललित कुमार शर्मा शामिल है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता की विजेता विद्यार्थी होंगी पुरस्कृत
रतलाम 24 जनवरी 2024/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह नवीन कलेक्टर सभाकक्ष रतलाम में प्रातः 11.00 बजे आयोजित होगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को उपरोक्त समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का विषय “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम“ था।
इस अवसर पर जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा उनमें शासकीय कन्या महाविद्यालय की बी.कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री दीपिका कसेरा को प्रथम पुरस्कार, भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा की बी.एससी अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री निकिता परमार को द्वितीय पुरस्कार तथा शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा की बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा सुश्री इशिका अंजना को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
तालाब में डूबने से मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत
रतलाम 24 जनवरी 2024/ रतलाम शहर के अंबिका नगर निवासी जीवनसिंह की तालाब में डूब जाने से हुई मृत्यु के कारण कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर एसडीएम शहर श्री संजीव पांडे द्वारा मृतक की वैध वारिस पत्नी श्रीमती राधा को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। उक्त सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
रतलाम 24 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर रतलाम में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन होगा। स्थानीय कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर शाम 7.00 बजे से आयोजित होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम में भोपाल के श्री योगेश बाथम तथा दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे, धार के श्री कृष्णा मालीवाड़ एवं दल द्वारा भगोरिया लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम द्वारा शासन की योजनाओं कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।