Connect with us

RATLAM

जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया मुख्य समारोह में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण किया

Published

on

जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया

मुख्य समारोह में प्रदेश के सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण किया

रतलाम 26 जनवरी 2024/ रतलाम जिले में  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी उत्साहउमंगहर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम पोलोग्राउंड पर आयोजित हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के सूक्ष्मलघुमध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेलरतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अशोक पोरवालनिगम श्री राजेंद्र सिंह लुनेराश्री निर्मल कटारियाश्री विप्लव जैनश्री जुबिन जैनकलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारडीआईजी श्री मनोज कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ासीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णवअपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोईएसडीएम श्री संजीव पांडेडिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्माश्रीमती राधा महंतश्री प्रदीप उपाध्यायश्री बजरंग पुरोहितश्री मनोहर पोरवालस्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजननागरिक आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं हर्ष फायर हुआसमृद्धि के प्रतिक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए । कार्यक्रम में पुलिसएस.ए.एफ.होमगार्डआदि बलों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण कियाउनके साथ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार तथा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा भी थे। मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया गया।

इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं संस्कृति पर आधारित आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शासकीय विभागों द्वारा अपनी योजनाओंकार्यक्रमोंउपलब्धियो पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि के हाथों उत्कृष्ट अधिकारीकर्मचारी पुरस्कृत सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर तथा डॉ पूर्णिमा शर्मा ने किया। मुख्य समारोह में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रथम पुरस्कार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलद्वितीय पुरस्कार साइ श्री स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार मॉर्निंग स्टार हाई स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया। शासकीय विभागों की झांकियां में प्रथम पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार जिला शिक्षा केंद्र तथा तृतीय पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को दिया गया।

परेड के लिए प्रथम पुरस्कार सीनियर वर्ग में प्लाटून एक एसएएफ 24 वीं वाहिनी कमांडर श्री सुनील वास्कलेद्वितीय पुरस्कार प्लाटून दो जिला पुरुष बल के कमांडर श्री प्रवीण वास्कले तथा तृतीय पुरस्कार प्लाटून चार जिला होमगार्ड बल की कमांडर श्रीमती ज्योति बघेल को प्रदान किया गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में परेड के लिए प्रथम पुरस्कार शासकीय कलाएं विज्ञान महाविद्यालयएनसीसी सीनियर डिवीजन के प्लाटून कमांडर श्री सार्थक बैरागी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी सीनियर डिवीजन की कमांडर सुश्री यामिनी विकास को तथा तृतीय पुरस्कार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल एनसीसी कमांडर सुश्री वृद्धि शर्मा को प्रदान किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ9 hours ago

रतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामद

झाबुआ10 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रमाण पत्र भेंट किया

झाबुआ10 hours ago

छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित+++++ प्राचार्य को नोटिस, छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा****** जनसुनवाई के दौरान 60 आवेदनो पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

झाबुआ10 hours ago

प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से -प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से –

झाबुआ10 hours ago

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वेतन समस्या को लेकर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!