Connect with us

RATLAM

निर्मला दीदी की बच्चों के नाम पाती – निर्भिक एवं तनाव रहित होकर परीक्षा देवे-सफलता निश्चित प्राप्त होगी – निर्मला भूरिया ।

Published

on

निर्मला दीदी की बच्चों के नाम पाती –
निर्भिक एवं तनाव रहित होकर परीक्षा देवे-सफलता निश्चित प्राप्त होगी – निर्मला भूरिया ।

झाबुआ/रतलाम। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी द्वारा 29 जनवरी को देशभर के छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करके उन्हे परीक्षा में तनाव नही लेने परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा की थी । उसी से प्रभावित होकर मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने भी प्रदेश भर के बच्चोें को पत्र लिख कर कहा है कि आगामी 5 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा परीक्षा प्रारंभ होने वाली है,उसके लिये उन्होने छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए लिखा है परीक्षा है तो निश्चित तौर पर थेडा डर हर किसी के मन में रहता है, बस हमें इस डर पर ही काबु पाना है । आपको किसी से नही बल्कि अपने आप से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिये । मेरा बच्चों से यही कहना है कि जीवन में हर मोड पर दबाव आता रहता है, लेकिन ये हम पर निर्भर करता है कि हम उस दबाव से किस तरह निपटते हैै।
उन्होने पत्र मे लिखा है कि अनेक बार ऐसा भी हो जाता है कि हमारी उम्मीदों के अनुरूप हमे परिणाम नही मिलते ,लेकिन उसका यह मतलब नही है कि हम हार मान ले । यदि परीक्षा में किसी कारण से असफल हुए तो भी चिंताकरने की जरूरत नही है । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव  जी की सरकार में ’’रुक जाना नही योजना’’ लागू है जिसमें यदि कोई छात्र फेल भी हो गया तो उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका भी मिलेगा ।
सुश्री भूरिया ने आगे लिखा कि आप सब जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्रभाई मोदी जी को आपकी कितनी चिंता है । अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्होने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिये आपसे संवाद किया था । तब उन्होनेे बताया था कि किस तरह हम परीक्षा के तनाव से बच सकते है । मै हमारे प्रधानमंत्रीजी की केवल एक बात को दोहराती हूं- परीक्षा हाॅल में हमेशा समय के पूर्व पहूंचें ,गहरी सांस लीजिये इससे जब आपके हाथ में पेपर आयेगा तो आपको तनाव महसूस नही होगा। हमेशा क्वेश्चन पेपर को पढ लीजिये और उन्हे हल करने का समय तय कर लीजिये । जब आपको टाईम मेनेजमेंट आ जायेगा तो परीक्षा परिणाम पर भी इसका असर दिखेगा ।
सुश्री भूरिया ने पत्र मे लिखा है कि मेरा माता पिता से भी यही कहना है कि वे अपनी उम्मीदों का बोझ बच्चों पर न लादे । हर बच्चा अपने आप में विशेष होता है और उनकी क्षमताएं अलग अलग। इसलिये  उनसे परीक्षा के दौरान सकारात्मक संवाद कर प्रोत्साहित करें । उन्हे बतायें कि उनकी आपके जीवन में क्या अहमीयत है । यदि ऐसा किया तो बच्चे पूरी तरह से तनाव मुक्त  होकर परीक्षा देगें और परिणाम भी बेहतर आएगा।
मंत्रीजी ने आगे लिखा है कि प्यारे बच्चों, स्वामी विवेकानंदजी ने भी कहा था कि ’’एक समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भुल जाओं।’’ तो ये समय केवल परीक्षा की तैयारी कार है और इसमें पूरी तरह डूब जाओ ,बाकी सब नकारात्मक वातों को छोड दे । स्वयं समर्थवान बनिये ? तभी सफलता निश्चित है। उन्होने सभी बच्चों को अन्त में पुनः एक बार शुभकामनायें देते हुए निश्ति होकर परीक्षा देने का आग्रह किया है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर14 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट14 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ16 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ18 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ18 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!