केशव विद्यापीठ में दो दिवसीय आनन्दोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री शशिधर पिल्लई ‘डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेट होमगार्ड’ तथा सुशिल कुमार वाजपेयी राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती, बाॅडीबिल्डींग, पावर लिफ्टिंग, स्ट्रैंथ लिफ्टिंग के खिलाड़ी एवं कोच का स्वागत संस्था के भारत स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल की छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल गर्जना एवं मार्च पास्ट कर किया गया। अतिथियों द्वारा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत शारदा समूह के संचालक श्री अथर्व शर्मा, श्री मयंक रूनवाल, श्रीमती निधिता रूनवाल द्वारा केशव विद्यापीठ का प्रतीक चिन्ह तथा तुलसी का पौधा भेंट कर किया गया। तत्पश्चात् संस्था की छात्राओं द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुती दी गई। आनन्दोत्सव के प्रथम दिवस पर अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर 100 मीटर दौड़ का विसिल बजाकर शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागीयों को उपस्थित अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर पुरष्कृत किया गया।
तत्पश्चात् मेंढक रेस, चेयर रेस, शहीद कबड्डी, लेमन रेस, बोरा रेस, डोज बाॅल, रस्सा खिंच आदि खेलों का आयोजन किया गया। श्री शशीधर पिल्लई ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बच्चों से कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूची रखनी चाहिए। खेल हमारे शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होनें बच्चो को बताया कि हमें केवल खेल को ही अधिक महत्व नहीं देना है खेल के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान देना चाहिए। श्री सुशील वाजपेयी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होनें अपने जीवन वृत्त का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से निकल कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर मेडलिस्ट कुश्ती , वेट लिफ्टिंग, एवं विभिन्न आयरन गेम्स के क्षेत्र में अपने नगर एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि खेलो से जुड़े खेल हमे सब कुछ देता है जिले में अभी आयरन गेम्स में ग्रामीण बच्चे भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा बच्चो को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसलिए आप सभी बच्चे खेलो से जुड़े और अभी से खेलो के क्षेत्र में अपने आप को आगे बढ़ा सकते है। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती वन्दना नायर, अंबिका टवली, मकरंद आचार्य, भारत स्काउट जिला सचिव प्रदीप कुमार पंड्या, सहायक कब मास्टर शुभव राव, बुलबुल फ्लॉक लीडर रितिका सेठिया के साथ समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती शची भार्गव द्वारा किया गया। अंत में आभार सहायक कब मास्टर शुभव राव द्वारा व्यक्त किया गया।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।