Connect with us

झाबुआ

सकल जैन श्री संघ द्वारा केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप का स्वागत कर अभिनंदन पत्र भेट किया

Published

on

झाबुआ – सकल जैन श्री संघ और परिषद परिवार द्वारा केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप का स्वागत कर, अभिनंदन पत्र भेट किया गया । अभिनंदन समारोह शहर के गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर सभा कक्ष में आयोजित हुआ । जिसमें सकल जैन समाज के समस्त पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित थे ।

गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे केबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप शहर के गोडी पार्श्वनाथ मंदिर पर आयोजित अभिनंदन समारोह मे मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम का आयोजन सकल श्री संघ और परिषद परिवार के तत्वावधान में किशनपुरी स्थित श्री गोडी पार्श्वनाथ मंदिर सभा कक्ष में किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में कैबिनेट मंत्री श्री चेतन काश्यप , परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन “नाकोड़ा “, श्वेतांबर मूर्ति पूजक अध्यक्ष मनोहर भंडारी , स्थानक समाज अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल , तेरापंथ समाज अध्यक्ष कैलाश श्रीमाल , दीपक जैन , विप्लव जैन , बबलू सकलेचा , संजय काठी , आदि ने प्रभु आदिनाथ की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात सकल श्री संघ की और से अध्यक्ष मनोहर भंडारी , सचिव अनिल रूनवाल, प्रदीप रूनवाल , कैलाश श्रीमाल और परिषद परिवार की और से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन , सहमंत्री अरविंद लोढ़ा , प्रदीप भंडारी , पूर्वेश कटारिया, प्रवीण रुनवाल आदि ने अतिथियो का पुष्पहार से स्वागत किया । स्वागत भाषण मुकेश जैन और मनोहर भंडारी ने दिया । इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहाँ की मेरा मंत्री बनना केवल मेरा सम्मान नही है अपितु सम्पूर्ण जैन समाज का सम्मान हे । आपने बताया वर्ष 2004 में तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के रतलाम प्रवास के दौरान आशीर्वाद प्राप्त कर, राजनीतिक क्षेत्र में कदम बढाया और तब से ही समाज सेवा में प्रयासरत हूं आपने पुण्य सम्राट पूज्य जयंतसेन सूरिश्वरजी म.सा और आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी को स्मरण किया और कहा की संतो के आशीर्वाद से ही जनसेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत हूँ।आपने उपस्थित श्रीसंघ और परिषद सदस्यों से कहाँ की जीवन में सर्व समाज की जनसेवा के लिये एक प्रकल्प ज़रूर रखें । वही झाबुआ सकल जैन समाज एकत्र होकर एक साथ समाजसेवा के कार्य करता हे अनुमोदन योग्य है ।.इसके पश्चात सकल श्री संघ की और से श्री काश्यप को अभिनंदन पत्र भेट किया गया , जिसका वाचन डा प्रदीप संघवी ने किया । इस अवसर पर श्री काश्यप के अतिरिक्त निर्मल कटारिया ज़िला महामंत्री भाजपा और विप्लव जैन रतलाम ज़िला भाजयूमो अध्यक्ष एव दीपक जैन प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रमोद कोठारी, विस्तारक ,.झाबुआ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मितेश गादीया विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन पूर्व प्राचार्य डा प्रदीप संघवी ने किया । इस अवसर पर सकल श्री संघ के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

रतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामद

झाबुआ6 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रमाण पत्र भेंट किया

झाबुआ6 hours ago

छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित+++++ प्राचार्य को नोटिस, छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा****** जनसुनवाई के दौरान 60 आवेदनो पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

झाबुआ6 hours ago

प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से -प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से –

झाबुआ7 hours ago

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वेतन समस्या को लेकर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!