Connect with us

RATLAM

रतलाम स्थापना महोत्सव में 10 फरवरी को कवि सम्मेलन, महाराजा रतनसिंहजी अलंकरण से प्रतिभाएं होंगी सम्मानित धूमधाम से मनेगा रतलाम का स्थापना दिवस, तीन दिवसीय होंगे भव्य आयोजन

Published

on

रतलाम स्थापना महोत्सव में 10 फरवरी को कवि सम्मेलन, महाराजा रतनसिंहजी अलंकरण से प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
धूमधाम से मनेगा रतलाम का स्थापना दिवस, तीन दिवसीय होंगे भव्य आयोजन

रतलाम। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा 14 फरवरी (बसंत पंचमी) को रतलाम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजन किए जाएंगे। इसके अंतगर्त प्रतिभाओं को महाराजा रतनसिंहजी अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा, वहीं मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित दिल्ली के कवि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल होंगे। उक्त भव्य आयोजन 10 फरवरी को चांदनी चौक क्षेत्र में रात 8 बजे प्रारंभ किया जाएगा।
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम वृहद पैमाने पर आयोजित किए जाएंगे। 10 फरवरी की रात आठ बजे चांदनी चौक क्षेत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता महापौर श्री प्रहलाद पटेल करेंगे। विशेष अतिथि बतौर नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय मौजूद रहेंगे। प्रारंभ में रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा प्रतिभाओं को महाराजा रतनसिंहजी अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इन प्रतिभाओं में समाजसेवी मोहन मुरलीवाला, ओमप्रकाश सोनी (पेटलावद वाला), पंकज कटारिया, सलीम आरिफ, हेमंत मूणत, ओमप्रकाश चौरसिया, सत्यनारायण शर्मा (सत्तू पहलवान), विजय मीणा, वर्षा पंवार, सुरेश तंवर और पंकज भाटी शामिल हैं। इसके पश्चात 12 फरवरी की शाम 7 बजे रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्ननेश्वर महादेव मंदिर रत्नेश्वर रोड पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 14 फरवरी को बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस को नगर के गौरव दिवस के रुप में मनाते हुए नगर निगम तिराहे स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की जाएगी और मिठाई का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम नगर निगम व रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। समिति के प्रदीप उपाध्याय, ललीत दख, आदित्य डागा, अनिल कटारिया, विप्लव जैन, राजेंद्र पाटीदार, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील सिलावट, राकेश नाहर, गौरव मूणत, राकेश पिपाड़ा, सौरभ जैन, हितेश शर्मा कामरेड, गोपाल शर्मा, रामचंद्र डोई, श्याम सोनी, मुरलीधर गुर्जर, सुनील माली, ईश्वर रजवाडिय़ा, विक्रम गुर्जर, संतोष पटेल (जोन्टी), महेंद्र मूणत, अभय काबरा आदि ने शहरवासियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में यह रचनाकार होंगे मौजूद
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में वेदवृत वाजपेयी (लखनऊ-उत्तर प्रदेश), लटुरी लट्ठ (टूंडला-उत्तर प्रदेश), अर्जुन अलहड़ (कोटा-राजस्थान), धर्मेंद्र सोलंकी (भोपाल-मध्य प्रदेश), मुकेश मोलवा (इंदौर-मध्य प्रदेश), धमचक मुलथानी (रतलाम-मध्य प्रदेश), मुकेश शाडिल्य (हरदा-मध्य प्रदेश) एवं रजनी अवनी (दिल्ली) मंच से श्रोताओं को गुदगुदाने के साथ वर्तमान सामाजिक और राजनीति परिदृष्श से ओत-प्रोत रचनाएं सुनाएंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

रतलाम में हथियार लेकर घूम रहे तीन युवक गिरफ्तार, मैग्जीन सहित तीन पिस्टल बरामद

झाबुआ2 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने प्रमाण पत्र भेंट किया

झाबुआ2 hours ago

छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित+++++ प्राचार्य को नोटिस, छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा****** जनसुनवाई के दौरान 60 आवेदनो पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

झाबुआ2 hours ago

प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से -प्रशासन के 10 समाचार पीआरओ की कलम से –

झाबुआ2 hours ago

नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा वेतन समस्या को लेकर कलेक्टर एवं प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!