Connect with us

indore

कमिश्नर कार्यालय के इतिहास में पहली बार आमेलन समिति के द्वारा ST के पद को UR में कन्वर्ट कर दिया गया है।

Published

on

डेंटल कालेज इंदौर में आदिवासी हक छीनने की कोशिश
डेंटल कालेज इंदौर में पहली बार आदिवासी आरक्षित प्रोफेसर का पद आया था आदिवासी चिकित्सक का पद का हक धोखे से खत्म किया जा रहा है, रोस्टर में अनियमितता बरती जा रही है।


रोस्टर के अनुसार पुनः डेंटल चिकित्सक का पद आदिवासी को दिया जाए!
कल इस सम्बन्ध में अजाक्स द्वारा कमिश्नर कार्यालय इंदौर में दोपहर 3 बजे ज्ञापन दिया जाएगा!
मांग पूरी न होने पर अजाक्स आंदोलन करेगा!
सभी साथीयों से अनुरोध है की हमारे साथी Dr सुभाष सोनकेशरिया जी का पद छीनने की कोशिश की जा रही है
अतः कल दोपहर 3 बजे dr साब के समर्थन में ज्ञापन देने कमिश्नर कार्यलय पहुंचने का कष्ट करेंगें।
करण भगत
जिलाध्यक्ष अजाक्स
जिला इंदौर

प्रति,

श्रीमान् संभागायुक्त महोदय,

इंदौर संभाग, इंदौर

विषय- शा. स्व० दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग के आरक्षण रोस्टर में अनियमितता के संबंध में।

संदर्भ- म. प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग क. एफ 3-18/2001/3/एक भोपाल दिनांक 04.03.2003

महोदय,

शा० स्व० दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग के आरक्षण रोस्टर के संबंध में लेख है कि प्रोस्थेडेटिक्स विभाग में प्रोफेसर के 02 पद स्वीकृत है, तथा सामान्य प्रशासन विभाग क. एफ 3-18/2001/3/एक भोपाल दिनांक 04.03.2003 के तहत पदोन्नती हेतु 2 से 5 पदों के लिए चक्रानुकम में आरक्षण रोस्टर तैयार करने के निर्देश है। जिसके तहत निम्न प्रकार से रोस्टर होना चाहिए-

पदोन्नति प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग का माडल आरक्षण रोस्टर

1. डॉ. देशराज जैन

अनारक्षित

2. डॉ. अलका गुप्ता

अनारक्षित

3.

अनुसूचित जनजाति (प्रथम प्रतिस्थापन)

4.

अनारक्षित (द्वितीय प्रतिस्थापन)

5.

अनारक्षित (तृतीय प्रतिस्थापन)

6.

अनुसूचित जाति (चतुर्थ प्रतिस्थापन)

उक्त रोस्टर में डॉ० देशराज जैन के दिनांक 30 अगस्त 2023 में सेवानिवृत्त होने पर चकानुकम से अगला पद रोस्टर बिन्दु क्र० 3 अनुसूचित जनजाति में जाएगा मिलेगा।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि शा० स्व० दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर प्रोस्थेडेंटिक्स विभाग के आरक्षण रोस्टर को नियमानुसार जारी करवाने का संघ आपसे निवेदन करता है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!