Connect with us

झाबुआ

मानव जीवन अत्यंत दुर्लभ , इसे सदगुणों और सद्कार्य से सजाएँ

Published

on

मानव जीवन अत्यंत दुर्लभ , इसे सदगुणों और सद्कार्य से सजाएँ

झाबुआ —- स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में   भुवनभानु सूरीश्वरजी समुदाय के विशिष्ट प्रवचनकार पूज्य आचार्य श्री कुलबोधिसूरिश्वरजी मसा आदि ठाना -१० श्रमण-श्रमणी भगवंत का आगमन महावीर बाग से आज २८ /२/२४ बुधवार को आगमन हुआ । महावीरबाग पर झाबुआ श्री संघ के पदाधिकारीयो सहित समाजजनों ने आगवानी की । श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रभु दर्शन और गुरु दर्शन किए । इसके पश्चात पोषध हाल में पूज्य आचार्यश्री के प्रवचन हुए ।प्रवचन के पूर्व श्री रमेश छाजेड ने सामूहिक गुरुवंदना करवाई । श्रीसंघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर पूज्य आचार्यश्री ने प्रवचन प्रारंभ करते हुए कहाँ की यह मानव जीवन अत्यंत ही दुर्लभ हे और जो दुर्लभ वस्तु हे उसका सही उपयोग होना आवश्यक हे अतः इस दुर्लभ मानव जीवन को सदगुणों और सदकार्यों से सजाना चाहिए । आपने कहाँ की यह मानव गति ही एक उपजाऊ भूमि के समान मानी जाती है जहाँ से रत्नत्रयी की प्राप्ति हो सकती हे जबकि अन्य सभी गति जिसमे देव गति , तिर्यांच गति ,नर्क गति बंजर भूमि के समान हे जहाँ कुछ भी डालने से कुछ भी हाथ नहीं आने वाला हे । पूज्य आचार्यश्री ने मानव जीवन में “क्रोध “रूपी दुर्गुण को युद्ध के मेदान की “रणभूमि “से तुलना करते हुए कहाँ की क्रोध पर मानव को विजय पाने का प्रयास करना चाहिए ।आपने आगे कहाँ की आजकल मानव दोहरा जीवन जीवन जी रहा हे ,दिखने का जीवन अलग और अंदर का जीवन अलग जैसे “रंगभूमि “का पात्र जब अभिनय स्टेज पर करता हे तो अलग स्वरूप होता हे और वास्तविक जीवन में स्वरूप अलग ।मानव को इस दोहरे जीवन को समाप्त करना चाहिए ।आपने कहाँ की मानव जीवन करुणा से भरा होना चाहिए न की “मरू भूमि “के समान कठोर ।आपने कहाँ की मानव जीवन तीन पृष्ठों में समाहित हे ।प्रथम पृष्ठ जन्म का ,और अंतिम पृष्ठ मृत्यु का जिसे ईश्वर ने लिखा हे । बीच का पृष्ठ हमारे लिए रखा है जिसे हमे सद्गुणों और सदकार्य से सजाना हे । सुश्रावक संजय मेहता ने पूज्य आचार्यश्री से झाबुआ में और कुछ दिवस स्थिरता रखने का आग्रह किया । संचालन यशवंत भंडारी ने और आभार जयेश संघवी ने माना । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे । पूज्य आचार्यश्री अपने मुनि मण्डल के साथ मोहनखेड़ा तीर्थ हेतु विहार किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!