Connect with us

झाबुआ

संकल्प बल दृढ़ व मजबूत हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है :-साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी

Published

on

झाबुआ – तेरापंथ धर्म संघ के एकादशमधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा -4 के अल्प प्रवास के बाद , विहार के पूर्व मंगल भावना कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय तेरापंथ सभा भवन पर किया गया । साथ ही मर्यादा महोत्सव पर कार्यक्रम प्रस्तुति को लेकर , शिशु संस्कार बोध परीक्षा में सहभागिता को लेकर ज्ञानशाला के बच्चों को भी उपहार भेंट किए गए ।

कार्यक्रम गुरुवार रात्रि 9:00 बजे लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन पर साध्वी श्री उर्मिलाकुमारीजी, साध्वी श्री मृदुलयशाजी, साध्वी श्री त्रतुयशाजी , साध्वी श्री ज्ञानयशाजी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम बालिका ऐंजल का गादीया द्वारा गीत..ज्ञान की ज्योति जगाना ….जल्दी आना…… के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी । पश्चात तेरापंथ महीना मंडल की सदस्यो द्वारा नंद भाभी के रिश्तों को लेकर आपसी प्रेम व स्नेह के साथ-साथ , एक दूसरे. के प्रति समर्पण भाव को लेकर नाट्य प्रस्तुति दी गई । बालक दिव्यांश गादीया , दिव्य कोठारी द्वारा मुक्तक के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की । तत्पश्चात धर्म संघ के वरिष्ठ सुश्रावक ताराचंद गादीया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज धर्म सिर्फ धर्म स्थान तक ही सीमित रह गया है । व्यक्ति और समाज को इसे अपने जीवन में और आचरण में लाने का प्रयास करना चाहिए तथा भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का प्रयास करना चाहिए । महिला मंडल अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने भी शब्दों के माध्यम से साध्वी श्री के प्रवास के गुणगान किए । उपासक पंकज कोठारी व विशाल कोठारी ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किए । साध्वी श्री उर्मिलाकुमारी जी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा …… अभ्र्यथना जिस दिन विदा होते हैं उस दिन ही होता है । जिस दिन उनका आगमन होता है तब पता नहीं होता है । लेकिन जब जाते हैं तब उनके सद्गुण और आचरण का पता चलता है । एक व्यक्ति सभा में उपस्थित हुआ, जो सूट बूट पहनकर आया था । उसे उपस्थित सभा ने अभिवादन किया । वहीं जब दूसरा व्यक्ति साधारण कपड़ों में आया, तो सभा ने उसका स्वागत नहीं किया और कुछ नहीं कहा । जब पहला व्यक्ति सभा समाप्ति के पश्चात जाने लगा तो सभा ने कुछ भी नहीं किया । वहीं जब साधारण व्यक्ति जाने लगा तो पूरी सभा खड़ी होकर उसको पहुंचाने के लिए सम्मान मे खड़ी हो गई थी । कहां गया है कि जिसका मूल्यांकन करना है तो सभा को देखकर जान सकते हैं कि वह क्यों आए । सभा में उपस्थित जनता को यह समझ में नहीं आया कि पहले व्यक्ति के सभा में आने पर स्वागत किया गया और जाने पर कुछ भी नहीं । वही दूसरे व्यक्ति के आने पर स्वागत नहीं किया गया । लेकिन उनके जाने पर सभा खड़ी हो गई । कहने का तात्पर्य है कि पहले व्यक्ति का स्वागत किया गया.. कपड़ों का । जबकि साधारण व्यक्ति जब जा रहा था तो उसका स्वागत किया गया उसके सद्गुणों और आचरण का । वास्तव में आते वक्त औपचारिकता होती है लेकिन जाते वक्त मंगल भावना होती है । साध्वी श्री ने यह भी बताया कि ऐसा संकल्प करो जिस संकल्प को कोई हिला ना सके । यदि इस दुनिया में सबसे बड़ा क्या है किसी ने कहा लोहा, तो किसी ने कहा चट्टान बड़ी है चट्टान को ही लोहे का शस्त्र तोड़ सकता है । वही लोहे को भी आग पिघला देती है । आंख को पानी बुझ सकती है । इस तरह अंत में आया की सबसे बड़ा ताकतवर संकल्प का बल होता है । जब संकल्प का बल मजबूत होता है तो उसे ना तो हवा उड़ा सकती है ना आग पिघला सकती है और नहीं पानी बुझा सकती है । इसलिए संकल्प का बल मजबूत रखें । मजबूत संकल्प बल से हर काम संभव हो सकता है । संकल्प बल अगर कमजोर होता है तो छोटी-छोटी समस्याएं बड़ी बन जाती है । संकल्प बल मजबूत हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है । साध्वी मृदूलयशा जी ने भी धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा बहन बेटियां घर पर आती है तो उन्हें खाली हाथ नहीं भेजा जाता । कुछ ना कुछ उपहार जरूर दिया जाता है । वही हम भी आपके झाबुआ प्रवास पर आए हैं तो भेंट स्वरूप आप हमें एकासन, उपवास, आयंबिल आदि तप उपहार स्वरूप भेंट करें ।

ज्ञानशाला के बच्चों ने गीतीका की प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम में ज्ञानशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रस्तुत की । तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने भी गीतिका प्रस्तुत की । कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष कैलाश श्रीमाल, पीयूष गादीया , आशीष श्रीमाल, शर्मिला कोठारी आदि अनेक समाज जनों ने अपने विचार व्यक्त किए । अंत में तेरापंथ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका दीपा गादीया, हंसा गादीया , रानी कोठारी द्वारा मर्यादा महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजन व शिशु संस्कार बोध परीक्षा में सहभागिता को लेकर ज्ञानशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार भेंट किए । कार्यक्रम का सफल संचालन युवक परिषद सचिव वैभव कोठारी ने किया व आभार तेरापंथ सभा सचिव दीपक चौधरी ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM1 hour ago

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किए रथ  **** भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग**** सेक्टर संयोजक एवं बडावदा मंडल प्रभारी की नियुक्ति

RATLAM1 hour ago

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अरुण यादव कल जिले के दौरे पर ।

झाबुआ5 hours ago

बंदर के काटने की घटनाओ से आम जन भयभीत.                            नगर परिषद व वन विभाग एकशन मोड मे.                                

झाबुआ7 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!