Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – एमएसपी की मांग को लेकर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन सरकार को दी चेतावनी , कहा – किसानों के समर्थन में सड़को पर उतरेंगे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को सिनेमा चौराहे स्थित कांग्रेस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसानों की समस्याओं एवं उनके समर्थन में यह धरना-प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे , सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की धरना-प्रदर्शन में केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की किसान एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुवे जोबट विधायक श्रीमती पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में दलित, आदिवासी, किसान वर्ग महिला वर्ग, युवा वर्ग सहित आमजनता परेशान है । उन्होंने कहा की प्रदेश में एमएसपी के लिए कानून गारटी तथा किसानों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू और किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को तत्काल मुआवजा दिया जाए । पूर्व विधायक पटेल ने कहा की झूठ-फरेब का सहारा लेकर बनी प्रदेश की भाजपा सरकार से प्रदेश की आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। भाजपा ने चुनाव मे लाडली बहनों को प्रतिमाह 3000 रूपये महीने देने का वादा किया था, मगर अभी तक सरकार ने बहनो को तीन हजार रूपये नहीं किए है। देश-प्रदेश का किसान आज विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है, सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानो के लिए सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी ।

अलीराजपुर को उड़ता पंजाब नहीं बनने देंगे धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता महेश पटेल ने जिला प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुवे कहा कि अलीराजपुर जिले में अवैध कारोबार, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। जिले में अवैध रूप से जुआ-सट्टा, चरस-गांजा, सफ़ेद पावडर ओर शराब का कारोबार तेज़ी से फैल रहा है, युवा वर्ग इसकी लत मे पड़ गए है ओर अपनी जाने गवा रहे है, जिला प्रशासन को युवा वर्ग की कोई चिंता नहीं है, उनका क्या है आज है कल नहीं रहेंगे, लेकिन हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे । अवैध कारोबार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी महिम चलाकर आंदोलन करेगी और अलीराजपुर को उड़ता पंजाब नहीं बनने देंगी , साथ ही युवा पीढ़ी का भविष्य इस तरह से बर्बाद नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा की जिले में जितने भी अवैध रूप से कारोबार हो रहे हैं उसमें राजनीतिक संरक्षण होकर पुलिस की आपसी मिलीभगत है । श्री पटेल ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों पर तंज कसते हुवे कहा की उनको अवैध कारोबार की परिभाषा ही पता नहीं है । इस मंच के माध्यम से मे प्रशासन को यह कहना चाहता हुँ कि वह जिले के सार्वजनिक चौराहो और प्रमुख मार्गों पर जुआ-सट्टा, चरस-गांजा ओर शराब का लाइसेंस देकर खुलेआम बिक्री करवाए, जिससे वह वैध हो जाए । एसपी साहब को पुलिस विभाग मे पिछले कई वर्षों से अंगद कई तरह जमे कर्मचारियों को तत्काल तबादला किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा की आगामी दिनों मे प्रदेश के मुख्यमंत्री का जिले मे आगमन के दौरान इस मामले को लेकर मय सबूतो के साथ अवगत कराया जाएंगा ।ये रहे मौजूदइस अवसर पर जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, सरदार अजनार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कमलेश पचाया,हरदास भाई, कैलाश चौहान, सुरेश सारडा, सानी मकरानी, तरुण मंडलोई, अंगरसिंह चौहान, राजेंद्र टवली, लईक भाई, नरु भाई, बाथू भाई, समरथमल राठौड़, शाबीर बाबा, नानजी भाई, सोनू वर्मा, ईरफ़ान मंसूरी, मुकेश अखाड़ीया सहित बड़ी संख्या मे पंच-सरपंच एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
RATLAM15 hours ago

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किए रथ  **** भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से की नेता प्रतिपक्ष के विरूद्ध कडी कार्यवाही की मांग**** सेक्टर संयोजक एवं बडावदा मंडल प्रभारी की नियुक्ति

RATLAM15 hours ago

प्रेक्षकगणों ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया**आयोग को प्रतिदिन दी जाने वाली रिपोर्ट में ढिलाई नहीं बरती जाए प्रेक्षकगणों द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बैठकें ली गई**माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ**प्रेक्षकों ने सिविजिल तथा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया***आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त***जिला जिला चिकित्सालय रतलाम में आगजनी से बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल***

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अरुण यादव कल जिले के दौरे पर ।

झाबुआ19 hours ago

बंदर के काटने की घटनाओ से आम जन भयभीत.                            नगर परिषद व वन विभाग एकशन मोड मे.                                

झाबुआ21 hours ago

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के कक्षा आठवीं और कक्षा पांचवी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में किया शानदार प्रदर्शन

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!