Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने जोबट मे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सेना पटेल , सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत सहित गणमान्यजन उपस्थित हुए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने जिले के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जोबट जनपद के ग्राम सेमलाया में 60 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। जनपद उदयगढ के ग्राम कालूवाट में 55.52 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब, ग्राम सुखा आम्बा में 44.81 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब का, जनपद चन्द्रषेखर आजाद नगर के ग्राम छोटा भावटा में 66.72 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब का एवं दोपहर 3.30 बजे ग्राम रोलीगांव में 55.52 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन से आमजन को लाभ मिल रहा है। जिले में विकास तेजी से हो रहा है। गरीब को पक्की छत की सौगात मिल रही है। गांव गांव सडकें और सिंचाई के साधन निर्मित हो रहे है। माता बहनों को उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभ से धुएं से राहत मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने शेष पात्रता धारियों से आवेदन का आह्वान किया। उन्होंने कहा जिले में सिंचाई का रकबा बडा है। उन्होने कहा जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि तथा जल संरचनाओं के विकास हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने आमजन से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना पटेल ने संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री विषाल रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल संरचनाओं के विकास से सिंचाई के रकबे में बढ़ोतरी हो रही है। क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से क्षेत्र के विकास हेतु तत्पर होकर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी ने भूमिपूजन होने वाले कार्यों की जानकारी और इससे होने वाले लाभ के संबंध में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, बडी संख्या में ग्रामीणजन, सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ55 mins ago

भारत के तीन नए कानून के लिए अधिवक्ताओं की कार्यशाला सम्पन्न

आगर मालवा2 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं एसपी विनोद कुमार सिंह ने अपना वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील की ।

झाबुआ3 hours ago

झाबुआ – सांसद गुमान सिंह डामोर एवं उनकी पत्नी सूरज डामोर ने किया मतदान ।

RATLAM15 hours ago

रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल, केरी पना इत्यादि की व्यवस्था अधिकारियों तथा संस्थाओं की पहलमतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

RATLAM16 hours ago

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे****लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे****प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान****आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!